Move to Jagran APP

गरीबों के लिए रोटी की लड़ाई में जगदेव प्रसाद ने दी थी शहादत, गया में बिहार लेनीन को दी गई श्रद्धांजलि

जदयू (Janta Dal United) अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक शनिवार को गांधी मंड़प में जिलाध्यक्ष बबन चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई। शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस पर समारोह आयोजित किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

By Prashant KumarEdited By: Published: Sat, 11 Sep 2021 05:10 PM (IST)Updated: Sat, 11 Sep 2021 05:10 PM (IST)
गरीबों के लिए रोटी की लड़ाई में जगदेव प्रसाद ने दी थी शहादत, गया में बिहार लेनीन को दी गई श्रद्धांजलि
जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्‍ठ की बैठक में शामिल नेता। जागरण।

जागरण संवाददाता, गया। जदयू (Janta Dal United) अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक शनिवार को गांधी मंड़प में जिलाध्यक्ष बबन चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई। शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस पर समारोह आयोजित किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि जगदेव बाबू ने गरीब गुरबों की इज्जत और रोटी की लड़ाई में अपनी शहादत दी। उनके शहादत को सलाम और उनके कुर्बानी को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (Central Steel Minister RCP Singh) के संपर्क एवं आभार यात्रा में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के साथियों ने भीषण गर्मी में एकजुटता का संदेश दिया। इसके लिए उन्हें अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया।

loksabha election banner

अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में पंचायत स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कल्याणकारी योजनाएं की जानकारी दी जाएगी। पंचायत चुनाव सम्पन्न होने पर सांगठनिक विस्तार के लिए बैठक की जाएगी। बैठक में शामिल होने वाले में विष्णु देव प्रजापति, भरत चंद्रवंशी, शशि प्रभा, राजेश रजक, योगेन्द्र सिंह कुशवाहा, शंभू शर्मा, राजीव केवट, इंद्र ठाकुर, रामानंद शर्मा, राजकुमार अकेला, दिनेश ठाकुर, रणविजय ठाकुर, कैलाश चंद्रवंशी, श्रवण केवट, मनोज कुमार, हरि साव, बिरजू चंद्रवंशी, प्रेम चंद्रवंशी व अन्य उपस्थित थे।

अभय कुशवाहा बने आरसीपी सिंह के अपर निजी सचिव

जदयू के प्रदेश महासचिव सह टिकारी के पूर्व विधायक अभय कुशवाहा केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह के अपर निजी सचिव (एडिशनल पर्सनल सेक्रेट्री) बनाए गए हैं। इस खबर से जदयू नेताओं में खुशी है। जदयू संगठन से जुड़े तमाम नेताओं ने अभय कुशवाहा को बधाई दी है। केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के प्रति आभार जताया है। गया में जदयू नेता अमित दांगी ने कहा कि अभय कुशवाहा शुरूआत से ही संगठन को मजबूत बनाने में लगे रहे हैं। आरसीपी सिंह के साथ मिलकर जदयू की मजबूती के लिए आगे बढ़कर काम किया है। इनकी नेतृत्व क्षमता बहुत ही बेहतर है। जिले को इस्पात मंत्रालय से विकास की नई योजनाएं मिल सकेंगी। इधर, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष पूनम कुशवाहा ने बधाई देते हुए कहा कि अब अभय कुशवाहा बिहार और खासकर गया के हित में और विकास का काम कर सकेंगे। ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह उर्फ विक्की ने बधाई दी है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.