Move to Jagran APP

Indian Railway News: सासाराम के डेहरी रेलवे स्टेशन के विकास कार्य पर खर्च होंगे आठ करोड़, इन 36 ट्रेनों का हो रहा ठहराव

Indian Railway News डीडीयू-गया रेलखंड पर स्थित डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सफर सुगम व सुविधाजनक बनाने को रेलवे ने आठ करोड रुपए की लागत से विकास कार्य शुरू कर दी है। राजस्‍व के मामले में डेहरी पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल का मुख्‍य स्‍टेशन है।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Tue, 06 Jul 2021 07:46 AM (IST)Updated: Tue, 06 Jul 2021 07:49 AM (IST)
Indian Railway News: सासाराम के डेहरी रेलवे स्टेशन के विकास कार्य पर खर्च होंगे आठ करोड़, इन 36 ट्रेनों का हो रहा ठहराव
डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन की तस्‍वीर।

डेहरी ऑन सोन ( रोहतास), संवाद सहयाेगी। कोरोना संक्रमण की गति धीमी पड़ते ही रेलवे ने संरचनात्मक  विकास की गति को  तेज कर दिया है। डीडीयू-गया रेलखंड पर स्थित डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सफर  सुगम व सुविधा जनक बनाने के लिए रेलवे ने तकरीबन आठ करोड रुपए यहां विकास कार्य पर खर्च करने की योजना शुरू कर दी है। विभिन्न विकास योजनाओं का कार्य  तेज कर दिया गया है।

loksabha election banner

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के गया जंक्शन और डीडीयू जंक्शन के बाद सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला डेहरी ऑन सोन स्टेशन से वर्ष 2019-20 में दो करोड 50 लाख 76 हजार 982 यात्रियों ने सफर किया,। लेकिन तब सुविधाओं का अभाव था। अब रेलवे ने डेहरी स्टेशन पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, डिजिटल घड़ी, डिजिटल एनाउंसमेंट, मेन डिसप्ले बोर्ड, कोच एट ए ग्लांस, प्लेटफार्म संख्या दो और तीन की सतहो की ऊंचाई बढाने, रेलकर्मियों के लिए स्पेशल साइकिल स्टैंड, रेल आवासों का जीर्णोद्धार तथा पुराने फुटओवर ब्रिज की जगह नए एफओबी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।

हो रहे ये काम

फ़ेम इंडस्ट्रीज लिमिटेड सोनीपथ हरियाणा की कंपनी ने तकरीबन एक करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से प्लेटफार्म संख्या 1,2,3,4 और 5 पर कोच इंडिकेशन बोर्ड लगाने की कवायद शुरू कर दी है। पांच करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुराने फूटओवर ब्रिज की जगह नए एफओबी का निर्माण कार्य भी एमएस नरेंद्र कुमार नामक प्रा लिमिटेड कंपनी ने चालू कर दिया है। वहीं 40 लाख रुपए खर्च कर रेल आवासों का जीर्णोद्धार एवं ईसीआरकेयू की पहल पर बनने वाले रेलकर्मियों के स्पेशल साइकिल स्टैंड का कार्य भी  शुरू हो चुका है। वहीं प्लेटफार्म संख्या दो और तीन की सतह की ऊचाई बढाने के लिए रेलवे एक करोड़ 53 लाख चार हजार 834 रुपये खर्च करेगी। अब रेल यात्रा लगभग सामान्य हो गया है।

स्टेशन पर इन दिनों 36 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव प्रारंभ:

राजधानी एक्सप्रेस(रांची),पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ,महाबोधि एक्सप्रेस ,पूर्वा एक्सप्रेस,पलामू एक्सप्रेस , शिप्रा एक्सप्रेस , चंबल एक्सप्रेस, ग्वालियर एक्सप्रेस, जोधपुर एक्सप्रेस ( हावड़ा जोधपुर ) , जोधपुर एक्सप्रेस ( हावड़ा बीकानेर), हावड़ा मुंबई मेल,पलामू एक्सप्रेस (ङ्क्षसगरौली),गरीबरथ एक्सप्रेस ,राची लोकमान्यतिलक एक्सप्रेस,पारसनाथ एक्सप्रेस ,हावड़ा ऋषिकेश एक्सप्रेस, गया चेन्नई एक्सप्रेस,निलांचल एक्सप्रेस ,नंदनकानन एक्सप्रेस, नेताजी एक्सप्रेस, गंगासतलज एक्सप्रेस, सम्बलपुर एक्सप्रेस, पटना भभूआ इंटरसिटी एक्सप्रेस , कोल्हापुर धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस,स्वर्ण  जयंती एक्सप्रेस, लालकूआ एक्सप्रेस,कोलकता आगरा एक्सप्रेस, जालियांवाला बाग एक्सप्रेस, रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस, कोलकता जम्मुतवी एक्सप्रेस, सियालदह अजमेर एक्सप्रेस ,गरीबनवाज एक्सप्रेस,गया-डेहरी पैसेंजर, डेहरी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय पैसेंजर ,डेहरी-बडकाखाना पैसेंजर, धनबाद डेहरी पैसेंजर

कहते है अधिकारी:

डीडीयू रेल मंडल के रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि रेलवे का मुख्य उद्देश्य यात्रियों की संरक्षा,सुखद यात्रा एवं उच्च स्तरीय यात्री सुविधा प्रदान करना है। इसके मद्देनजर विभिन्न विकास योजनाओं का काम चल रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.