Move to Jagran APP

सांप काटने पर समय से इलाज नहीं होने पर से रोहतास में महज 15 दिनों में छह की गई जान

जिले में सर्प दंश की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले पंद्रह दिनों में अबतक छह लोगों की मौत सांप काटने से हुई है। अधिकांश लोग सांप काटने के बाद तुरंत अस्पताल जाने के बजाय झाड़ -फूंक के चक्कर में पड़ अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Wed, 06 Oct 2021 05:27 PM (IST)Updated: Wed, 06 Oct 2021 05:27 PM (IST)
सांप काटने पर समय से इलाज नहीं होने पर से रोहतास में महज 15 दिनों में छह की गई जान
झाडफ़ूंक में विलंब बन रहा बड़ा कारण

सासाराम : रोहतास, जागरण संवाददाता। जिले में सर्प दंश की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले पंद्रह दिनों में अबतक छह लोगों की मौत सांप काटने से हुई है। अधिकांश लोग सांप काटने के बाद तुरंत अस्पताल जाने के बजाय झाड़ -फूंक के चक्कर में पड़ अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों की मौत भी इलाज में विलंब के कारण हुई है। चिकित्सक सांप काटने पर शीघ्र अस्पताल पहुंचकर उपचार कराने की बात बता रहे हैं, जिससे लोगों की जान बच सके।

loksabha election banner

सिविल सर्जन डा सुधीर कुमार ने बताया कि सर्पदंश से अधिकांश लोगों की मौत का कारण समय से इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंचना है। पहले लोग झाडफ़ूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं। मरणासन्न व कई बार मौत होने के बाद परिजन अस्पताल लाते हैं। सर्पदंश के बाद का एक घंटा मरीज के लिए काफी अहम होता है। इस अंतराल में पीडि़त व्यक्ति को एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन लग जाने से जान बच सकती है । समय पर उपचार मिलने से सांप का जहर बेअसर हो जाता है। बताया कि जिले में लगभग 350 की संख्या में एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन उपलब्ध है। इंजेक्शन की उपलब्धता पीएचसी और सीएचसी में भी पर्याप्त मात्रा में है। उन्होंने इसके लिए आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से गांवों तक लोगों को जागरूक करने पर बल दिया।

कुछ  घटनाएं :

19 सितंबर 2021:  तिलौथू थाना क्षेत्र के तुतला भवानी धाम परिसर में पिकनिक मनाने आए अमझोर थाना के अमरा गांव निवासी 55 वर्षीय सुरेंद्र शर्मा की सांप काटने से मौत ।

22 सितंबर 2021 : राजपुर के ढोढनडीह गांव निवासी नीतीश चंद्रवंशी के 12 वर्षीय इकलौते पुत्र की  सर्पदंश से मौत।

27 सितंबर 2021 :  चेनारी थाना क्षेत्र के पीठियांव गांव निवासी नागा शर्मा की जहरीले सर्प के काटने से मौत।

03 अक्टूबर 2021 : नोखा के धर्मपुरा में चंदेश्वर पासवान की पत्नी और पुत्री की जहरीले सांप के काटने से मौत।

05 अक्टूबर 2021:  अकोढ़ीगोला के बांक निवासी 55 वर्षीय अरुण चंद्रवंशी की  सांप काटने से मौत।

सर्पदंश से इस प्रकार करें बचाव :

-  बरसात के मौसम में घर से बाहर जाते समय बूट तथा घर में भी हमेशा चप्पल का प्रयोग करें।

- घर के आसपास में कहीं भी अगर सांप दिखाई दे तो उसे मारने का प्रयास नहीं करें , उसे बचकर जाने दें।

- सांप के काट लेने पर कभी भी घबराएं नहीं, आराम से लेट जाएं तथा पहने हुए सभी आभूषण निकाल कर रख दें।

- बरसात के दिनों के अलावा अन्य दिनों में भी रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।  

- घबराहट में इधर उधर ना भागें इससे जहर तेजी से शरीर में फैलता है।

- कभी भी सांप के काटने के बाद झांड़-फूंक न करा जल्द अस्पताल ले जाएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.