गया। नवादा की सड़कों पर नाचती है मौत के कई कारण है। इसके पीछे यातायात नियमों की अनदेखी व पालन नहीं होना सबसे बड़ी वजह है। साथ ही नाबालिग चालक की वजह से भी दुर्घटना होती है। राष्ट्रीय राजमार्ग समेत अन्य मार्गों पर वाहन चलाने वालों चालकों में अपने गंतव्य तक पहुंचने की जल्दबाजी होती है। वाहन चालक जल्दबाजी के चक्कर में नियमों की अनदेखी कर गलत तरीके से चलाते हैं। अपनी सही दिशा को छोड़कर गलत दिशा में वाहन को चलाते हैं। वहीं शहर से लेकर गांव तक की सड़कों पर नाबालिग चालक सुबह से देर शाम तक वाहनों को दौड़ाते फिरते हैं। जिसे यातायात नियमों की कोई जानकारी नहीं है। ऐसे वाहन चालकों की कभी जांच नहीं की जाती है। परिवहन विभाग व पुलिस पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई नहीं होने से सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। साथ ही प्रत्येक वर्ष सैंकड़ों लोगों की असमय मौत हो रही है।
--------------------------
नाबालिग चालकों के हाथों में वाहन
- राष्ट्रीय राजमार्ग-31 से लेकर विभिन्न सड़कों पर नाबालिग चालक के हाथों में वाहन की कमान है। नगर समेत अन्य सड़कों पर चल रहे ई-रिक्शा, टेम्पो व जुगाड़ वाहन की कमान नाबालिग के हाथों में है। कई चार पहिया वाहनों के संचालक भी कम मजदूरी की लोभ में नाबालिग के हाथों में वाहन को सौंप रखा है। ऐसे में रफ्तार पर ब्रेक नहीं रहने से हमेशा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इन चालकों के पास वाहन चलाने की लाइसेंस तक नहीं है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि ऐसे नाबालिग चालक पुलिस पदाधिकारी के सामने से वाहन लेकर गुजरते हैं। बावजूद इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
---------------------------
ओवरलोडेड वाहनों से बढ़ रही दुर्घटनाएं
- राष्ट्रीय राजमार्ग समेत अन्य सड़कों पर प्रतिदिन हजारों यात्री व मालवाहक वाहनों का परिचालन होता है। अधिक कमाई के लोभ में चालक यात्रियों को बस व अन्य वाहन की छत पर यात्रियों को बैठा लेते हैं। वहीं मालवाहक वाहन के चालक क्षमता से अधिक समान लोड कर लेते हैं। ओवरलोडिग के कारण हमेशा वाहन दुर्घटनाग्रस्त होता रहता है। ऐसे वाहनों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। आए दिन ओवरलोडिग वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
----------------------------
हेलमेट व सीट बेल्ट की अनदेखी
- खासकर दो पहिया वाहन चालक के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य है। साथ ही चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर चलाने का नियम है। राष्ट्रीय राजमार्ग समेत अन्य मार्गों पर अधिकांश दो पहिया चालक बिना हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक बिना सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाते हैं। सड़क दुर्घटना में ज्यादातर चालकों की ही मौत हो रही है। साथ ही कई लोग घायल होकर विकलांगता के शिकार हो रहे हैं। लेकिन परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन की ओर से इन चालकों पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे