अवैध बालू निकासी में एक करोड़ से अधिक का जुर्माना, दो माह में अवैध पत्थर-गिट्टी लदे दो सौ वाहन जब्त
पुलिस एक अवैध घाट का रास्ता काटती है तो अवैध खनन तस्कर दूसरे नए घाट से निकासी शुरू कर देते है। पुलिस और खनन विभाग ने अभियान चलाकर दो सौ वाहनों से एक करोड़ 29 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है।

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। सोन नदी से अवैध बालू खनन तथा बालू ढुलाई का खेल भी बड़े पैमाने पर शुरू हो गया है। सरकारी स्तर पर अभी तक 10 बालू घाटों की नीलामी हुई है। दनवार, कैथी, मंगरांव, महादेवा, अमियावर, परुहार, डालमियानगर, शंकरपुर तथा चकनवां बालू घाट शामिल हैं। इसके अलावा दो दर्जन से अधिक अवैध बालू घाट संचालित हो रहे हैं। पुलिस एक अवैध घाट का रास्ता काटती है तो अवैध खनन तस्कर दूसरे नए घाट से निकासी शुरू कर देते है। पुलिस और खनन विभाग ने अभियान चलाकर दो सौ वाहनों से एक करोड़ 29 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है।
गरज रही बंदूकें
बालू घाटों पर अवैध निकासी के साथ -साथ वर्चस्व को लेकर बंदूकें गरजना शुरू हो गई हैं। ओवरलोडिंग व अवैध खनन के इस कार्य में संलिप्त तस्करों तक पुलिस के हाथ उनके गिरेबान तक नहीं पहुंच पाते हैं। खनन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार अवैध खनन मामले में दिसंबर माह में 18 प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके अलावे अवैध खनन व ओवर लोडिंग में लगे 64 वाहनों को जब्त कर 56 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।
इस दौरान 17775 सीएफटी बालू जब्त किया गया। जनवरी माह में अबतक खनन विभाग ने 135 गाड़ियां व 42 हजार सीएफटी बालू जब्त करते हुए 73 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है। डीएम के आदेश पर टोल प्लाजा पर निगरानी के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके बाद भी बालू तस्कर अवैध खनन कर चुनौती दे रहे हैं।
Edited By Prashant Kumar Pandey