Move to Jagran APP

सासाराम में पुनरीक्षण के बाद भी मतदाता सूची में दर्ज हैं 62 हजार मृतकों के नाम, वर्षों पूर्व मृत हुए लोग अब भी बने हुए हैं वोटर

तीन दिवसीय सर्वे के दौरान मतदाता सूची के माध्यम से कर्मियों ने ग्रामीण इलाके के 3278 वार्ड का डोर टू डोर पहचान कार्य चलाया। कोरोना टीका लेने से वंचित रहने वालों की पहचान की गई। जिसमें कर्मियों ने पाया कि 61940 मृत व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज है

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Published: Thu, 28 Oct 2021 04:14 PM (IST)Updated: Thu, 28 Oct 2021 04:14 PM (IST)
सासाराम में पुनरीक्षण के बाद भी मतदाता सूची में दर्ज हैं 62 हजार मृतकों के नाम, वर्षों पूर्व मृत हुए लोग अब भी बने हुए हैं वोटर
मतदाता सूची में दर्ज हैं 62 हजार मृतकों के नाम

 जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। संशोधन कार्य चलने के बाद भी मतदाता सूची में एक- दो नहीं बल्कि हजारों मृतकों का नाम अब भी दर्ज हैं। मरने के वर्षों बाद भी वे मतदाता सूची में बने हुए हैं। निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मी व अधिकारी मतदाता सूची से उनके नाम पूरी तरह विलोपित नहीं कर पाए हैं। इसका खुलासा कोरोना टीकाकरण को ले जिले में चले सर्वे से हुआ है। सर्वे कर्मियों ने सिर्फ ग्रामीण इलाके में 62 हजार वैसे लोगों को चिह्नित किया है, जिनकी मृत्यु एक-दो माह पूर्व नहीं, बल्कि वर्षों पहले हो गई हैं। ऐसे में प्रत्येक वर्ष निर्वाचन आयोग के निर्देश पर होने वाले मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पर सवाल उठने लगा है। बीएलओ की गलती या फिर तकनीकी त्रुटि से एक ही परिवार के कई सदस्यों को दूसरे वार्ड का वोटर बना दिया गया है। 

loksabha election banner

61,940 मृत व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज

सर्वे के दौरान बीएलओ को भी निर्देश दिया गया था कि वे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य से संबंधित आवश्यक प्रक्रिया को पूरा करेंगे। तीन दिवसीय सर्वे के दौरान मतदाता सूची के माध्यम से कर्मियों ने ग्रामीण इलाके के 3,278 वार्ड का डोर टू डोर पहचान कार्य चलाया। 18 वर्ष से ऊपर के 20,14,648 लोगों का नाम मतदाता सूची से मिलान कर उसमें से कोरोना टीका लेने से वंचित रहने वालों की पहचान की गई। जिसमें कर्मियों ने पाया कि 2,47,833 ऐसे लोग हैं जो दूसरे जगह शिफ्ट कर गए हैं। वहीं 61,940 मृत व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज है।

प्रखंडवार सर्वे रिपोर्ट 

प्रखंड  कुल वोटर  दूसरे जगह शिफ्ट  मृत

अकोढ़ीगोला 86385   12693   2747

बिक्रमगंज 84092 11918 2450

चेनारी 90117 7771 3113

दावथ 72018 14351 2284

डेहरी 102027 6219 3624

दिनारा 176722 33877 7226

काराकाट 163260 25464 6060

करगहर 162111 32364 4700

कोचस 106503 14986 3233

नासरीगंज 105143 9969 2898

नौहट्टा 68846 4241 2444

नोखा 128564 14654 4737

राजपुर 62490 7557 1920

रोहतास 63517 7422 2801

संझौली 45458 10470 1182

सासाराम 177206 9261 3892

शिवसागर 200467 8867 2678

सूर्यपुरा 44183 10265 1814

तिलौथू 71466 5329 2137


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.