Move to Jagran APP

शिक्षा से महिलाओं में आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता तथा आत्मसम्मान की भावना होगी जागृत

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की सहयोगी संस्था ओजस्विनी द्वारा रविवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस तथा अन्तरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस के सुअवसर पर शिक्षित बेटियां सुरक्षित भारत विषय पर ऑनलाइन परिचर्चा आयोजित की गई जिसका शुभारंभ मोनिका मेहता द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना शारदे मां श्वेत वसना वंदना स्वीकार कर से हुआ।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 04:19 PM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 04:19 PM (IST)
'शिक्षित बेटियां, सुरक्षित भारत' विषय पर ऑनलाइन परिचर्चा में भाग लेते छात्र व शिक्षक।

जागरण संवाददाता, गया: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की सहयोगी संस्था 'ओजस्विनी' द्वारा रविवार को 'राष्ट्रीय बालिका दिवस' तथा 'अन्तरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस' के सुअवसर पर 'शिक्षित बेटियां, सुरक्षित भारत' विषय पर ऑनलाइन परिचर्चा आयोजित की गई, जिसका शुभारंभ मोनिका मेहता द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना 'शारदे मां श्वेत वसना, वंदना स्वीकार कर' से हुआ। संगठन की जिलाध्यक्ष डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने सभी प्रतिभागियों को अवसर की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जहां राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज में बेटे-बेटियों के मध्य किए जा रहे भेदभाव को रोककर लिंगानुपात में सुधार लाना है, वहीं 'अन्तरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस' का उद्देश्य बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए समावेशी और समान गुणवत्ता वाले शैक्षिक अवसरों को उपलब्ध करवाना है। बेटियां बेटों से किसी भी दृष्टि से कम नहीं हैं, अतः उनके साथ बरते जाने वाली असमानता तथा क्रूरता पूर्णतया निराधार तथा असंगत है। यह समाज की प्रगति को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है।

loksabha election banner

शिक्षा बनाएगी गरिमामय पहचान

डॉ. प्रियदर्शनी ने कहा कि 24 जनवरी 1966 को ही इंदिरा गांधी जी ने भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। अतः यह दिवस भारत की बेटियों को इस गौरवमय सत्य का बोध कराता है कि यदि बेटियां शिक्षित हों, तो वे हर क्षेत्र में अपनी गरिमामय पहचान बना सकती हैं। शिक्षा से महिलाओं में आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता तथा आत्मसम्मान की भावनाएं विकसित होती हैं, जिनसे व्यक्ति, घर, परिवार तथा पूरे समाज को दूरगामी लाभ होते हैं। बेटियाँ शिक्षित होंगी, तभी हमारा भारत देश सशक्त और सुरक्षित हो सकेगा। 

महिलाओं से ही बेहतर होगा समाज

आदर्श मध्य विद्यालय, चिरैली की विज्ञान शिक्षिका डॉ. ज्योति प्रिया ने कहा कि महिलाएं और बालिकाएं शिक्षित होंगी, तभी वे अपनी तथा घर-परिवार और समाज की स्वच्छता, स्वास्थ्य तथा पोषण के प्रति जागरूक रह सकेंगी। उन्होंने लड़कियों को साइबर अपराधियों से भी सावधान रहने की हिदायत दी। अमीषा भारती ने कहा कि शिक्षा से आर्थिक स्वावलंबन विकसित होता है, अतः परिवार के हर सदस्य का यह कर्तव्य होना चाहिए कि वह लड़कियों की शिक्षा को सुनिश्चित करे। मोनिका मेहता ने कहा कि यदि हमारे माता-पिता हमें शिक्षा पाने और करियर बनाने हेतु हर अवसर दे रहे हैं, तो हमें भी उनके विश्वास को टूटने नहीं देना चाहिए। शिल्पा साहनी के मतानुसार महिलाओं को महिलाओं की सफलता से जलना नहीं चाहिए, अपितु आगे बढ़ने में परस्पर सहयोग करना चाहिए। वही ज्योति कुमारी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि उनकी माँ को एक शिक्षिका के रूप में कार्य करने के लिए परिवार तथा गाँव वालों की अनेक टीका-टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था, किंतु उन्होंने इन सब बातों का अपने ऊपर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ने दिया और आज वह हर किसी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। अश्विनी कुमार ने कहा कि माता-पिता द्वारा बेटे-बेटियों के बीच भेदभाव नहीं करना चाहिए, दोनों को आगे बढ़ने हेतु समान सहयोग तथा अवसर देना चाहिए। इस वेबिनार में शामिल काजल, ममता,  प्रियंका आदि अन्य सदस्यों ने इस सत्य से सहमति जताई कि यदि एक बेटी शिक्षित होती है तो पूरा परिवार और समाज शिक्षित तथा सुरक्षित होता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.