Move to Jagran APP

रोहतास के डीएम ने कहा- होम आइसोलेशन में रहनेवाले कोरोना संक्रमितों की नियमित होगी जांच

रोहतास के डीएम ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों की नियमित रूप से जांच की जाएगी। डीएम ने कहा कि इसके लिए डेडिकेटेड मेडिकल टीम बनाई जा रही है। उन्‍होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया है।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Sun, 09 May 2021 06:37 PM (IST)Updated: Sun, 09 May 2021 06:37 PM (IST)
रोहतास के डीएम ने कहा- होम आइसोलेशन में रहनेवाले कोरोना संक्रमितों की नियमित होगी जांच
अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग करते डीएम अभिषेक कुमार। जागरण

सासाराम (रोहतास), जागरण संवाददाता। अब होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों (Covid Patients in Home Isolation) की भी नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच होगी। इसके लिए डीएम धर्मेंद्र कुमार ने नगर निकायों के सभी कार्यपालक पदाधिकारियों, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियाें तथा चिकित्सा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है। इन मरीजों की जांच कर नियमित रिपोर्ट भी उन्हें सौंपने का निर्देश दिया है ताकि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की सही तरीके से जांंच हो सके। 

prime article banner

थर्मामीटर और पल्‍स ऑक्‍सीमीटर से लैस टीम पहुंचेगी घर 

डीएम ने कहा कि कोरोना पीड़ित मरीजों की जांच के लिए प्रत्येक शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए थर्मामीटर (Infrared Thermometer) तथा पल्स ऑक्सीमीटर से लैस चिकित्साकर्मियों का डेडिकेटेड टीम बनाई जा रही है। ये टीम शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों का नियमित रूप से शरीर का तापमान तथा आक्सीजन लेवल जांच कर रिकार्ड मेंटेन करेगी। जिन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल 94 से कम होगा, तत्काल इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को देनी होगी।

ऑक्‍सीजन लेवल 94 से कम होने पर कराया जाएगा भर्ती

उसके बाद नियंत्रण कक्ष अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में बेड की उपलब्धता सुनिश्चित कर मरीज के लिए एम्बुलेंस भेज डीसीएचसी में भर्ती कराया जाएगा। बता दें की जिले में कुल सक्रिय 1841 मरीजों में से 168 को इलाज के लिए सदर अस्पताल व एनएमसीएच जमुहार के अलावा अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज तथा पटना में भर्ती कराया गया है। जबकि 1673 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। डीएम ने कहा कि जांच दल प्रतिदिन होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का दैनिक प्रतिवेदन सुबह 11 बजे तक जिला मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित करेंगे। ताकि इसे जिला स्तर से सरकार को भेजा जा सके।

सामुदायिक किचेन से घर तक पहुंचेगा खाना 

कोरोना महमारी व लॉकडाउन में कोई भूखा न रहे इसे देखते हुए खाने को ले दर-दर भटकना न पड़े, इसे देखते हुए जिले के नगर निकाय क्षेत्रों में संचालित सामुदायिक किचेन को और अधिक सुव्यवस्थित किया जा रहा है। सामुदायिक रसोई में जाने में असमर्थ लोगों को अब उनके घर तक खाना पहुंचाया जाएगा। इसे ले किचेन संचालकों का मोबाइल नंबर जारी किया गया है जिस पर संपर्क कर लोग अपने घर पर खाना मंगवा सकते हैं।

इन नंबरों पर जरूरतमंद घर पर भी मंगवा सकते हैं खाना

सासाराम नगर परिषद क्षेत्र 7979779517 व 7004328980डेहरी-डालमियानगर नप 9572935251बिक्रमगंज नगर परिषद 7542091820नपं के उर्दू मध्य विद्यालय कोआथ 8651704117 नपं नोखा काली मंदिर सामुदायिक भवन 9162210241नपं नासरीगंज विवाह भवन 7992332903नपं कोचस के मध्य विद्यालय कोचस 9110193948 व 8271222622


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK