Move to Jagran APP

Cyclone Yaas ALERT in Bihar! इंद्रपुरी बराज और दुर्गावती जलाशय पर इंजीनियरों की टीम तैनात

Cyclone Yaas ALERT in Bihar! यास चक्रवात के रौद्र रूप से निपटने के लिए जल संसाधन विभाग ने लगभग तमाम तैयारियां पूरी कर ली है। इंद्रपुरी बराज दुर्गावती जलाशय व कैमूर जिले के कोहीरा जलाशय पर 24 घंटे इंजीनियरों की टीम तैनात की गई है।

By Prashant KumarEdited By: Published: Wed, 26 May 2021 02:35 PM (IST)Updated: Wed, 26 May 2021 02:35 PM (IST)
Cyclone Yaas ALERT in Bihar! इंद्रपुरी बराज और दुर्गावती जलाशय पर इंजीनियरों की टीम तैनात
इंद्रपुरी बराज में तैनात की गई इंजीनियरों की टीम। जागरण आर्काइव।

संवाद सहयोगी, डेहरी ऑनसोन (सासाराम)। यास चक्रवात के रौद्र रूप से निपटने के लिए जल संसाधन विभाग ने लगभग तमाम तैयारियां पूरी कर ली है। इंद्रपुरी बराज, दुर्गावती जलाशय व कैमूर जिले के कोहीरा जलाशय पर 24 घंटे इंजीनियरों की टीम तैनात की गई है।

prime article banner

जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ओम प्रकाश सिंह के अनुसार, विभाग ने बंगाल की खाड़ी में उठने वाले चक्रवाती तूफान यास के कारण बिहार राज्य के जिलो में इसका असर पड़ने की आशंका व्यक्त की गई है। खासकर राज्य के दक्षिणी व मध्य भाग में आज बुधवार से 30 मई तक इसका व्यापक असर होने की संभावना के साथ सामान्य से अधिक वर्षापात होने का भी पूर्वानुमान है।

उन्होंने बताया कि  मुख्यालय के  निर्देशानुसार जिले के इंद्रपुरी बराज, दुर्गावती जलाशय व कैमूर जिले के कोहीरा जलाशय पर 24 घंटे पालीवार अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त अभियंताओं को जलाशयों का वर्तमान जलस्तर, जलाशय के निम्न प्रवाह में नदी के जलस्तर का विवरण का अनुश्रवण करते हुए प्रत्येक तीन घंटे पर मुख्‍यालय को रिपोर्ट भेजनी होगी।

उन्होंने बताया कि  तैनात अभियंता बराज व जलाशय के संरचनाओं के समीप नदी के जलस्तर व खतरे के जलस्तर से प्रत्येक तीन घंटे पर मुख्यालय को अवगत कराएंगे। स्पिल ओवर की स्थिति में संबंधित डीएम को अविलंब अलर्ट मैसेज भेजेंगे व विभाग को भी अवगत कराएंगे।

उन्होंने कहा कि अभियंताओं को सूक्ष्मअनुश्रवण व सूचनाओं को ससमय मुख्य अभियंता नियंत्रण कक्ष व मुख्यालय को भेजने को कहा गया है। चक्रवाती तूफान से होने वाले अत्यधिक वर्षापात के फलस्वरूप जलश्राव में वृद्धि के कारण सरंचनाओं के सुरक्षार्थ यदि किसी स्थल पर आवश्यक हो तो आपात स्थिति में अविलंब बाढ़ संघर्षनात्मक कार्य करा कर पूर्णतः सुरक्षित रखा जाए।

गौरतलब है कि यास तूफान को लेकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने भी हाईलेवल मीटिंग की थी। इसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए थे। इसके बाद राज्‍य में येलो अलर्ट जारी किया गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.