Move to Jagran APP

रोहतास में नगर निकायों के लिए दावा-आपत्ति का समय खत्‍म, अब नए सिरे से होगा क्षेत्र का परिसीमन

नए नगर निकाय गठन को लेकर दावा-आपत्ति का समय 28 जनवरी को खत्म हो गया है। रोहतास जिले में नगर निकाय गठन के बाद जिले के सौ गांव शहर का हिस्‍सा बन गए हैं। जल्द नए सिरे से वार्ड परिसीमन का कार्य शुरू होगा।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Thu, 28 Jan 2021 08:26 AM (IST)Updated: Thu, 28 Jan 2021 08:26 AM (IST)
रोहतास में नगर निकायों के लिए दावा-आपत्ति का समय खत्‍म, अब नए सिरे से होगा क्षेत्र का परिसीमन
सासाराम नगर परिषद अब बन गया है नगर निगम। जागरण

जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। नगर परिषद सासाराम को नगर निगम व नगर पंचायत नोखा को नगर परिषद बनाने के अलावा चार नई नगर पंचायत के गठन को लेकर दावा-आपत्ति का समय गुरुवार को खत्म हो गया। बीते माह 28 दिसंबर को अधिसूचना जारी होने के बाद एक माह का समय दावा-आपत्ति के लिए नगर विकास व आवास विभाग ने दिया था। इस दौरान शामिल किए गए पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने डीएम को आवेदन दिया है। क्षेत्र को नगर निकाय में शामिल न करने की गुहार लगाई है। कारण कि नगर निकाय में शामिल होने से डेढ़ दर्जन पंचायतों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। अपना जनाधार समाप्त होते देख इन पंचायतों के मुखिया समेत अन्य प्रतिनिधियों ने डीएम को आवेदन सौंपा है। अब देखना है कि पंचायत स्तरीय जनप्रतनिधियों के इस ज्ञापन पर सरकार कितना विचार करती है।

loksabha election banner

नए सिरे से होगा परिसीमन  

नगर निकाय का गठन 2011 की जनसंख्या के आधार पर किया गया है। नवगठित नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत में शामिल ग्राम पंचायतों का कौन सा गांव किस वार्ड में शामिल होगा, यह दावा-आपत्ति के निराकरण के बाद ही तय होगा। नए सिरे से वार्डों की परिसीमन प्रक्रिया शुरू होगी। नगर निकाय के गठन होने के बाद उसमें शामिल किए गए गांवों में आधारभूत संरचना के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। सड़क, लाइट समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं आने वाले दिनों में इस क्षेत्र के लोगों को भी मिलने लगेगी। भूमि की सरकारी कीमत भी बढ़ जाएगी और लोगों को होल्डिंग टैक्स समेत अन्य किराया का भुगतान करना पड़ेगा।

जहां की भूमि महंगी वे क्षेत्र ही किए गए शामिल

अधिकारियों की माने तो नए नगर निकायों में उसी पंचायतों व गांवों को शामिल किया गया है, जहां की भूमि की कीमत अधिक है तथा उसकी बिेक्री करने से पूर्व निबंधन विभाग की तरफ से अपने कर्मचारियों को भेज उसका जांच कराई जाती है। विभाग ने पहले ही उसे अधिसूचित कर भूमि का सरकारी मूल्य दर तय किया है। 

नवगठित नगर निकाय (एक नजर) :

नगर निगम सासाराम :

कुल आबादी : 263579

शामिल किए गए गांव

सासाराम प्रखंड की तुर्की, तकिया, मुरादाबाद कला, बाराडीह, धुआं, करमडिहरी, तेतरी, हरिपुर, उचितपुर, नेकरा, नियाय, सेमरा, बैजला, हेतीमपुर, महद्दीगंज, धनपुरवा, डिलियां, मिर्जापुर उधोपुर, मदैनी, शुंभा, अहरांव, मिश्रीपुर, मदुरिया, कुराईच, कठडिहरी, गोटपा, घटमापुर, दुर्गापुर, अमरी, दवनपुर, करमा, निमा, बसंतपुर, अदमापुर, सिंगुही, खैरी, नौंगाई, निरंजनपुर, विशुनपुरा, महरिनयां, भदोखरा, करपुरवा, पटनवां, कटहदा, बेलहर, सिकरिया, कोटा, रजोखर, आशिकपुर, महुआ डिहरा, जबदा, सोनगांवा, मुरही सराय, मलांव, अगिनी, गिजवाही, कंचनुपर, कुरदांव, करवंदिया, बांसा, अमरा, गायघाट, फाजिलपुर, धनकढ़ा, उतमपुर, हरासा, बलथुआ, बनरसिया, बेलाढ़ी, खैरा, भताढ़ी, करसेरूआ, बेदा, लखरवां, मुरादाबाद खुर्द के अलावा शिवसागर प्रखंड के कुम्हऊ, रामपुर जोई, देहरा, डोरियांव, सैदाबाद, मोर पट्टी, चतुर्भुज

नगर परिषद नोखा : कुल आबादी : 40120

शामिल गांव: नोखा के अलावा घोसिया, जबरा, सलेमपुर, बलिगांवा व धारूपुर

नगर पंचायत काराकाट (कुल आबादी 15574)

शामिल गांव - गोड़ारी, नाद, बाद, तेनुआ, चिल्हा, करूप व जमुआ

नगर पंचायत चेनारी (कुल आबादी 19596)

शामिल गांव - चेनारी, भरंदुआ, हाटा, बनौली, लॉजी

नगर पंचायत दिनारा (कुल आबादी 14579)

शामिल गांव - दिनारा व कुंड 

नगर पंचायत रोहतास (कुल आबादी 14361)

शामिल गांव - अकबरपुर व उचैला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.