Move to Jagran APP

Gaya Coronavirus Update: सीएम से बोले डीएम, सर, हमारे यहां संंक्रमण दर अब केवल तीन फीसद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मगध मेडिकल अस्पताल का जायजा लिया। उन्‍होंने वार्ड में भर्ती मरीजों को देखा। डीएम ने विस्तार से जिले की स्थिति बताई। कहा कि पटना के बाद सबसे अधिक संक्रमित गया जिले में मिल रहे थे। लेकिन संक्रमण दर अब तीन फीसद है।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Sun, 16 May 2021 07:22 AM (IST)Updated: Sun, 16 May 2021 07:22 AM (IST)
Gaya Coronavirus Update: सीएम से बोले डीएम, सर, हमारे यहां संंक्रमण दर अब केवल तीन फीसद
मुख्‍यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग में शामिल अधिकारी। जागरण

गया, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साेमवार की शाम जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल (Anugrah Narayan Magadh Medical College and Hospital) में संचालित हो रहे कोविड हेल्थ सेंटर (Covid Health Center) की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से भर्ती मरीजों को देखा। उनसे बातचीत की। अस्पताल की व्यवस्था का अवलोकन किया। डीएम अभिषेक सिंह ने मगध मेडिकल अस्पताल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

loksabha election banner

संक्रमण दर अब एक फीसद से भी कम 

डीएम ने बताया कि लॉकडाउन लगने के समय गया का संक्रमण दर 14 फीसद (Infection Rate was 14 Percent)  था। वह शनिवार को महज तीन फीसद रह गया है। यह स्थिति‍ बीते चार दिनों से है। जिलाधिकारी ने बताया कि गया जिले में मृत्यु दर 0.50 है। पटना जिले के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस होने के बावजूद गया जिला मौत के मामले में  छठे नंबर पर है। शुरुआती समय में काफी बड़ी संख्या में मगध मेडिकल में लोग आ रहे थे। जो सिर्फ और सिर्फ ऑक्सीजन के लिए पहुंच रहे थे। डीसीएसी एवं अनुमंडलीय अस्पताल में सारी व्यवस्था होने के कारण अब मगध मेडिकल अस्पताल में मरीजों की संख्या में कमी आई है।

मेडिकल में मरीजों के इलाज के लिए 150 डॉक्टर व 250 नर्स तैनात

मगध प्रमंडल अंतर्गत पांच ज़िलों के मरीजों को यहां एडमिट किया जा रहा है। अस्पताल में 206 बेड उपलब्ध हैं। इनमें 170 बेड ऑक्सीजन पाइप लाइन से जुड़े हैं। इनमें 166 बेड पर मरीज भर्ती हैं। वर्तमान में 81 पॉजिटिव मरीज हैं।  वहीं 83 पोस्ट कोविड पॉजिटिव हैं जो निगेटिव हुए हैं। साथ ही 42 संदिग्ध अर्थात कोविड के लक्षण वाले हैं। मेडिकल अस्पताल में 150 डॉक्टर, 250 नर्सेस तथा 325 पारा मेडिकल स्टाफ लगे हुए हैं। 16 डॉक्टर प्रति शिफ्ट, 30 नर्स तथा 50 पारा मेडिकल स्टाफ प्रति शिफ्ट में कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा 40 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति भी कोविड-19 की ड्यूटी में की गई है।

मेडिकल अस्पताल से 64 फीसद मरीज स्वस्थ होकर लौट रहे

15 मार्च के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में 1165 मरीज एडमिट हुए हैं। उनमें 115 मरीजों की मृत्यु हुई है। 64 फीसद लोग ठीक होकर जा चुके हैं। 15 फीसद लोग फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। मार्च 2020 से मार्च 2021 के बीच में करीब 1500 मरीज एडमिट हुए थे। और उसमें से 71 मरीजों की मौत हुई थी। इस वर्ष काफी अंतिम समय में लोग हॉस्पिटल आ रहे थे जिसके कारण से मृत्यु की दर में वृद्धि हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.