Move to Jagran APP

बीपीएससी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में गया में 45 परीक्षा केंद्रों पर शामिल हुए 25 हजार परीक्षार्थी

BPSC PT exam गया में 45 परीक्षा केंद्रों पर शुरू बीपीएससी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थी हुई थर्मल स्क्रीनिंग व सघन तलाशी दोपहर 12 से दो बजे तक होगी परीक्षा शामिल हो रहे 25 हजार परीक्षार्थी

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Sun, 27 Dec 2020 12:42 PM (IST)Updated: Sun, 27 Dec 2020 03:28 PM (IST)
बीपीएससी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में गया में 45 परीक्षा केंद्रों पर शामिल हुए 25 हजार परीक्षार्थी
गया के महावीर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचे अभ्‍यर्थी। जागरण

गया, जागरण संवाददाता। BPSC PT exam: बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा 66वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा गया जिले के 45 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्‍न हो गई। जिसमें 25 हजार 810 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों की भीड़ को देखते हुए परीक्षा केंद्र वाले शहर में सुबह सात से शाम पांच बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर जाने के परीक्षार्थी जंक्शन से अपने-अपने परीक्षा केंद्रों के लिए ऑटो, चार पहिया वाहन आदि रिजर्व कर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। परीक्षा केंद्र के इर्द-गीर्द निषेधाज्ञा लागू करते हुए लोगों के एकत्रित होने पर भी रोक लगा दी गई थी। परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन के लिए समुचित विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

loksabha election banner

परीक्षा केंद्रों का लगातार जायजा लेते रहे अधिकारी

जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया गया। जिसमें परीक्षा केंद्र प्लस टू हरिदास सेमिनरी( टाउन स्कूल), प्लस टू जिला स्कूल, टी मॉडल स्कूल, रामरूची विद्यालय, कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय रमना एवं मिर्जा गालिब कॉलेज का निरीक्षण किया गया। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों से एडमिट कार्ड से उनके फोटो का मिलान तथा उनके पहचान पत्र से एडमिट कार्ड मिलान तथा एडमिट कार्ड पर अंकित विभिन्न नाम, पता, रोल नंबर इत्यादि का रेंडमली परीक्षार्थियों से जानकारी प्राप्त किया। ताकि कोई गलत परीक्षार्थी किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर बैठकर परीक्षा ना दे सके। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को मास्क अच्छे तरीके से पहनकर एवं शारीरिक दूरी पर बैठकर परीक्षा देने को कहा। सभी परीक्षार्थियों को टोपी (ऊनी कैप) हटाकर परीक्षा देने को कहा गया।

गया जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्‍न हुई परीक्षा

इस परीक्षा को शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। उनके द्वारा भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर औचक निरीक्षण किया गया। परीक्षा कदाचार रहित परीक्षा संपन्न कराया गया। सभी परीक्षा केंद्रों के वीक्षक को निदेश दिया कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर अच्छी तरह से फ्रिस्किंग किया गया है, ताकि कदाचार की कोई भी संभावना न रहे। साथ ही मोबाइल को परीक्षार्थियों से बिल्कुल अलग रखा गया है, ताकि बाहर से किसी प्रकार का कदाचार व नकल की गुंजाइश न रहे।

इन परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा

परीक्षा केंद्रों में महाबीर इंटर कॉलेज, गया कॉलेज, प्लस टू जिला स्कूल,महेश सिंह यादव कॉलेज, एएम कॉलेज,डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट, टी मॉडल इंटर विद्यालय,राजकीय कन्या प्लस टू विद्यालय रमना, मानव भारती नेशलन स्कूल, प्लस टू गया हाई स्कूल, सेकेंडरी दिल्ली पब्लिक स्कूल,प्लस टू काशमी हाई स्कूल, मीणा देवी प्लस टू उच्च विद्यालय, मां बागेश्वरी इंटर कॉलेज, लालू मंडल कॉलेज, कामता प्रसाद सिन्हा इंटर कॉलेज,प्लस टू हरिदास सेमिनरी( टाउन स्कूल),रामरूची विद्यालय,अकाश टेक्निकल क्लासेस,ग्रीन फिल्ड इंग्लिश स्कूल,ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल,बाल भवन कटारी हील,दिल्ली पब्लिक स्कूल,दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर,सिटी पब्लिक स्कूल,प्लस टू जगुलाल मेहता हाई स्कूल,ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल केंदूई,परम ज्ञान निकेतन,प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल बोधगया,हंसराज पब्लिक स्कूल बोधगया एवं मिर्जा गालिब कॉलेज सहित अन्य केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.