Move to Jagran APP

Bihar Hooch Tragedy: नवादा में जहरीली शराब ने ही ली थी 16 की जान; जांच में हुई पुष्टि, सात FIR दर्ज

Bihar Hooch Tragedy शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब ने 16 लोगों की जान ले ली। बीते दिनों नवादा में हुई इस घटना की हाई लेवल जांच में इसकी पुष्टि हो गई है। घटना के सिलसिले में सात एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

By Amit AlokEdited By: Published: Sat, 03 Apr 2021 07:39 PM (IST)Updated: Sun, 04 Apr 2021 09:50 AM (IST)
Bihar Hooch Tragedy: नवादा में जहरीली शराब ने ही ली थी 16 की जान; जांच में हुई पुष्टि, सात FIR दर्ज
नवादा में जहरीली शराब ने ही ली थी 16 की जान। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

नवादा, जागरण संवाददाता। Bihar Hooch Tragedy बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban) के बावजूद न तो शराब तस्‍करी (Liquor Smuggling) रुक रही है, न हीं अवैध शराब का निर्माण। ऐसे में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) से मौताें का सिलसिला भी जारी है। हम बात कर रहे हैं नवादा में जहरीली शराब के सेवन के बाद बीते चार दिनों से एक के बाद एक कर हुई 16 मौतों की। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के निर्देश पर नवादा पहुंची उच्चस्तरीय जांच टीम (High Level Inquiry Team) ने शनिवार को कहा कि ये मौतें प्रथमदृष्टया जहरीली शराब के सेवन से हुईं हैं। उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने कहा कि खुफिया सूचना, समीक्षा, छापेमारी और सर्च अभियान  के आधार पर इस बात की पुष्टि हो रही है। हालांकि, इसकी अंतिम पुष्टि बिसरा और केमिस्ट जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। इस बीच जिला प्रशासन ने भी जहरीली शराब से मौतों की पुष्टि कर दी है।

loksabha election banner

31 मार्च से दो अप्रैल तक 16 की संदिग्‍ध मौतें

विदित हो कि होली के बाद बीते 31 मार्च से लेकर दो अप्रैल तक नवादा में 16 लोगों की संदिग्‍ध मौतें हुईं थीं। स्वजनों के अनुसार उन्‍होंने शराब पी थी। मामला उजागर होने के बाद हड़कम्‍प मच गया, लेकिन जिला प्रशासन ने इसे दबाने की कोशिश की। आरंभ में पुलिस व प्रशासन ने जहरीली शराब से मौत से इनकार किया, लेकिन धीरे-धीरे जब मौत का आंकड़ा बढ़ा, तब इसकी गूंज बढ़ती गई। फिर मुख्‍यमंत्री ने भी इसका संज्ञान लिया। अंतत: उच्‍चस्‍तरीय जांच में सच खुलकर सामने आया।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पहुंची हाई लेवल टीम

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मामले की जांच करने उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी के नेतृत्व में आइजी मद्य निषेध अमृत राज, संयुक्त आयुक्त उत्पाद कृष्णा पासवान, एसपी मद्य निषेध पटना संजय कुमार शुक्रवार की शाम नवादा पहुंचे। उन्‍होंने दो दिनों तक मामले की गहन छानबीन की।

सात एफआइआर दर्ज, दोषियों पर होगी कार्रवाई

उत्पाद आयुक्त ने कहा कि बिसरा और केमिस्ट जांच के लिए सैंपल प्रयोगशालाओं में भेजे गए हैं। मामले में सात अलग-अलग एफआइआर दर्ज कर जांच चल रही है। इस बाबत बहुत सारे इनपुट और लीड मिले हैं। जिला और पुलिस प्रशासन के स्तर पर एसआइटी का गठन किया जा चुका है। मामले को लॉजिकल एंड तक पहुंचाया जाएगा। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने भी की जहरीली शराब से मौत की पुष्टि

इस बीच पहले इनकार करते र‍हे जिला प्रशासन ने भी जहरीली शराब से मौत की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। डीएम यशपाल मीणा और एसपी धूरत सायली साबलाराम ने घटना को दुखद बताया और कहा कि चार लोगों का बिसरा पटना लैब भेजा गया है। अब तक सात एफआइआर दर्ज कर ली गई है। पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान अहम जानकारियां और पुख्ता सबूत मिले हैं। डीएम ने बताया कि मामले में बुधौल के चौकीदार विकास मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.