Move to Jagran APP

कैमूर में मंत्री ने कहा-कोरोना मरीजों के उपचार में न हो लापरवाही, अनुश्रवण समिति करेगी निगरानी

बिहार सरकार के अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण मंत्री मो जमा खां ने बुधवार को कैमूर में कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा बैठक की। इसमें संक्रमितों के उपचार और संसाधनों की समीक्षा की। कहा कि मरीजों के उपचार में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Wed, 05 May 2021 05:11 PM (IST)Updated: Wed, 05 May 2021 05:11 PM (IST)
कैमूर में मंत्री ने कहा-कोरोना मरीजों के उपचार में न हो लापरवाही, अनुश्रवण समिति करेगी निगरानी
सिविल सर्जन व अन्‍य अधिकारियों के साथ बैठक करते मंत्री मो. जमां खां। जागरण

भभुआ (कैमूर), जागरण संवाददाता। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री (Minister of Minorities Welfare) व चैनपुर विधायक मो. जमां खां ने बुधवार को सदर अस्पताल भभुआ (Sadar Hospital Bhabhua) का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक भी की। मंत्री ने निेर्देश दिया कि जांच और टीकाकरण (Covid Test and Vaccination) का कार्य तेज करें। किसी प्रकार की कोताही सामने आने पर कार्रवाई की हिदायत भी मंत्री ने दी। सिविल सर्जन ने बताया कि कैमूर में अब तक एंटीजन के माध्यम से 4,70, 880, ट्रूनेट से 24518 एवं आरटीपीसीआर के माध्यम से 1,21,138 मिलाकर कुल 573536 लोगों का सैंपल लिया जा चुका है। उनमें से कुल 3683 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। उनमें से अब तक 3165 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

loksabha election banner

रेमडेसि‍विर का कोटा 20 से बढ़ाकर 180 कराया गया

मंत्री ने विभागीय गाइडलाइन के अनुसार कोरोना मरीजों का इलाज करने का निर्देश दिया। जिला अंतर्गत सभी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस ड्राइवर के कार्योंं की सराहना भी की। साथ ही सभी को सचेत भी किया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने बताया कि अभी सदर अस्पताल में 75 बेड एवं मोहनिया में 36 बेड उपलब्ध हैं। इनमें मोहनियां में वर्षो से बंद पड़े ऑक्सीजन पाइपलाइन की समस्या का निदान कराया गया है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय से वार्ता कर कैमूर जिले का रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) का कोटा 20 से बढ़ाकर 180 करा दिया गया है। अभी जिले में छोटे-बड़े मिलाकर 225 ऑक्सीजन सिलेंडर है। मंत्री ने कहा कि कैमूर जिला में बेड व ऑक्सीजन सिलेंडर बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही अधौरा प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर सहित बड़ी एंबुलेंस भेजी जा रही है।

अनुश्रवण समिति करेगी इलाज की निगरानी 

मंत्री ने कहा कि जिला में कोविड-19 में लोगों की मदद के लिए जिला अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। इसमें हीरा सिंह यादव (8863092328), नौसर अंसारी (9934729786), जितेंद्र राम, छबीला राम (6201557814), उपेंद्र पांडेय, मुन्ना गिरी (7767012982), बबलू पांडेय, रोशन आरा (6162071013), अशोक चौधरी (7004824059), कबीर खान (9955252828), गुड्डू सिंह एवं अन्य सदस्य हैं। ये पूरे जिले में भ्रमणशील रहकर अस्पतालों में मरीजों के इलाज की व्‍यवस्‍था का जायजा लेंगे। इसके अलावा जिला अंतर्गत प्रखंड वार सामुदायिक किचेन का प्रयास किया जा रहा है जिसमें गरीबों को इस आपदा के समय में भोजन उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में प्रभारी सिविल सर्जन मीना कुमारी अनुमंडल पदाधिकारी जन्मेजय शुक्ला, भूमि सुधार उप समाहर्ता, डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल, बृजेश कुमार सिंह आप्त सचिव आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.