Move to Jagran APP

Declared BSEB, Bihar Board Matric Result 2021: गया के 85 हजार छात्र सफल, यहां देखें रिजल्‍ट

Bihar Board Matric Result 2021 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board of Examination) आज सोमवार को मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम (Bihar Board Matric Result 2021) घोषित कर दिया है। गया के 85 हजार छात्रों का रिजल्‍ट आ चुका है। यहां रिजल्‍ट देख सकते हैं।

By Prashant KumarEdited By: Published: Mon, 05 Apr 2021 02:57 PM (IST)Updated: Mon, 05 Apr 2021 05:01 PM (IST)
Declared BSEB, Bihar Board Matric Result 2021: गया के 85 हजार छात्र सफल, यहां देखें रिजल्‍ट
लैपटॉप और मोबाइल हाथ में लेकर रिजल्‍ट का इंतजार करते छात्र। जागरण आर्काइव।

जागरण ऑनलाइन डेस्‍क, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board of Examination) आज सोमवार को मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम (Bihar Board Matric Result 2021) घोषित कर दिया है। कितना फीसद रिजल्‍ट आएगा, टॉपर किस जिले के होंगे, अधिकतम अंक क्‍या होगा, आदि ऐसे सवालों के जवाब छात्रों को मिल चुके हैं। 78.17 फीसद छात्र सफल हुए हैं। रोहतास जिले के संदीप ने टॉप किया। वह दिनारा के बलदेव हाईस्‍कूल का छात्र है। सासाराम के 60 केंद्रों पर 66 हजार 364 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसमें 32 हजार 527 लड़के और 33 हजार 837 लड़कियां शामिल हैं। 

loksabha election banner

गया जिले के 85 हजार छात्रों ने कोरोना महामारी के बीच कड़ी मेहनत और लगन के साथ मैट्रिक की परीक्षा दी थी। गया जिले से कुल 85 हजार 283 छात्र मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें 43 हजार 793 लड़के और 41 हजार 490 लड़कियां हैं। पिछले साल 2020 में लड़कियों के पास होने का फीसद अधिक था। इस बार भी बेटियां आगे दिख रही हैं। हालांकि, गया जिले से एक भी टॉपर नहीं हैं। रिजल्‍ट आने के इंतजार में छात्र-छात्राएं मोबाइल अथवा लैपटॉप हाथ में लिए बैठे थे।

नीचे दिए वेबसाइट्स पर देखे जा सकते हैं रिजल्ट

biharboardonline.bihar.gov.in

biharboard.online

bsebresults.online

onlinebseb.in

bsebssresult.com/bseb

biharboardonline.com

गौरतलब है कि संपूर्ण राज्‍य से इस वर्ष 2021 में 16 लाख 84 हजार छात्रों ने बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा दी थी। मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक चली। इसके बाद कॉपियों की जांच शुरू हुई। मूल्‍यांकन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद टॉप 20 छात्रों का वेरिफिकेशन किया गया, ताकि फिर कोई Ruby Rai और Ganesh टॉपर नहीं बन जाए। मालूम हो कि फर्जी टॉपर बनाने के कारण बिहार बोर्ड लगातार तीन सालों तक सुर्खियों में रहा। इसके कारण दूसरे प्रदेशों के अच्‍छे कॉलेजों में बिहार बोर्ड के छात्रों का नामांकन तक बंद हो गया था। अपनी मेहनत की बदौलत उत्तीर्ण हुए छात्रों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

LIVE Bihar Matric Result 2021 Updates: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे कुछ ही मिनटों में, एक बार में ऐसे देखें रिजल्ट

जानें इन जिलों का भी हाल-

औरंगाबाद

कुल परीक्षार्थी - 59409

छात्र- 28902

छात्राएं- 30507

नवादा

कुल परीक्षार्थी - 41657

छात्र- 21238

छात्राएं- 20419

कैमूर

कुल परीक्षार्थी- 31729

छात्र - 15391

छात्राएं- 16338


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.