Move to Jagran APP

Bihar Bandh in Sasaram: कृषि बिल के विरोध में सड़क पर उतरा विपक्ष, प्रशासन रहा चौकस

कृषि बिल के विरोध में किसान संगठनों व विपक्षी दलों का भारत बंद मंगलवार को जिले में शांतिपूर्ण रहा। बंद को जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा। सड़क से लेकर रेलवे स्टेशन तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहा।

By Prashant KumarEdited By: Published: Tue, 08 Dec 2020 04:03 PM (IST)Updated: Tue, 08 Dec 2020 04:03 PM (IST)
कृषि बिल का विरोध करते बंद समर्थक। जागरण।

सासाराम, जेएनएन। कृषि बिल के विरोध में किसान संगठनों व विपक्षी दलों का भारत बंद मंगलवार को जिले में शांतिपूर्ण रहा। बंद को जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा। सड़क से लेकर रेलवे स्टेशन तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहा। आरपीएफ व जीआरपी रेल परिचालन को यथावत बनाए रखने को ले तत्पर रहा। हर चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी की मौजूदगी में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात रहे। आम दिनों की तरह दुकानें खुली रही और वाहनों का परिचालन भी जारी रहा।

loksabha election banner

बंद के समर्थन में शामिल हुईं सभी विपक्षी पार्टियां

बंद समर्थकों ने कृषि बिल समेत अन्य जन विरोधी विधेयक को वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से की। बंद में राजद, कांग्रेस, जाप, आप, वाम समेत अन्य किसान संगठन ने भाग लिया। जिला मुख्यालय में आयोजित भारत बंद कार्यक्रम सासाराम विधायक राजेश गुप्ता, नोखा विधायक अनिता देवी मुख्य रूप से शामिल थी। द्वय विधायकों ने कहा कि कृषि व बिजली बिल जन विरोधी है। इससे न तो किसानों को भला होने वाला है न आमलोगों को। बंद में अखिल भारतीय किसान सभा के रामभरत सिंह, अब्दुल सतार अंसारी, बाबू राम सिंह, सीपीएम के दया शंकर पांडेय, राजद जिलाध्यक्ष गिरिजा चौधरी राजिकशोर सिंह, कलमदार, सर्वजीत सिंह खालसा, समशुल हक अंसारी, चंदेश्वर सिंह, भोलेशकर तिवारी, पोखन लाल के अलावा सुधीर कुमार, शफीक खां, यामिन अहमद, सुभाष, रूस्तम अंसारी समेत अन्य शामिल थे।

इन्‍होंने जमकर जताया विरोध

एआइकेएमएस के अयोध्या राम, संजय कुमार, सुनील कुमार वर्मा, ऑटो चालक संघ के दिनेश कुमार सिंह,आम आदमी पार्टी के गुलाम कुंदनम, सैयद शेर जहां, सत्येंद्र कुमार सत्या, डॉ. रामभुलाई राम, निर्भय कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार कुशवाहा, सोनू कुमार भट्ट, सुबेदार दामोदर सिंह, महेंद्र सिंह, मनोज सिंह, सुग्रीव प्रसाद सिंह, जितेंद्र प्रसाद,, सच्चिदानंद सिंह समेत अन्य शामिल थे। अखिल भारतीय किसान महासंघ व माकपा माले लिबरेशन के नरेंद्र राम, मदन सिंह कुशवाहा, अरविंद, जैगम कुरैशी, मुन्ना कुशवाहा, राकांपा के आशुतोश सिंह, अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के हीरामन यादव शिवानंद यादव, रविशंकर मंडल, रामनाथ यादव, संतोष यादव, शोभनाथ यादव, अयोध्या सिंह यादव, हरिनारायण यादव, जयप्रकाश यादव, प्रियांशु राज, जय जवान जय किसान मोर्चा के शोभनाथ सिंह यादव, हरिनारायण सिंह, रामचंद्र सिंह, बबन शर्मा जीतन सिंह, जवाहिर प्रसाद समेत अन्य शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.