Move to Jagran APP

राज्‍य के सभी जिलों को पछाड़कर एक नंबर पर पहुंचा गया जिला, जानिए किस क्षेत्र में आया अव्‍वल

मनरेगा की योजनाओं से कोरोना काल में गया जिले ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह जिला राज्‍यभर में पहले स्‍थान पर आया है। दूसरे स्‍थान पर दरभंगा है। गौरतलब है कि कई बड़े जिलों को पछाड़कर गया पहले नंबर पर पहुंचा है।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Sat, 12 Jun 2021 09:09 AM (IST)Updated: Sat, 12 Jun 2021 09:09 AM (IST)
राज्‍य के सभी जिलों को पछाड़कर एक नंबर पर पहुंचा गया जिला, जानिए किस क्षेत्र में आया अव्‍वल
मनरेगा के तहत मिट्टी का काम करतीं महिलाएं। जागरण
गया, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण काल (Corona Period) में मनरेगा (MNREGA) से रोजगार उपलब्‍ध कराने में गया जिला राज्‍य में सबसे अव्‍वल आया है। जिले के 332 में से 331 पंचायतों में जॉबकार्डधारी प्रतिदिन 88,320 श्रमिकों को कार्य मुहैया कराया जा रहा है। यह पूरे राज्य में सर्वाधिक हैं। डीएम के मार्गदर्शन में हासिल की गई यह उपलब्धि इसलिए खास है क्‍योंकि कोरोना काल में जहां हर तरफ निराशा छाई थी, मनरेगा से मजदूरों को निवाला मिल रहा था। 
 
बेहतर उपलब्‍ध‍ि वाले राज्‍य के पांच जिले (Top Five Districts of Bihar)
  • गया            -  88320 
  • दरभंगा        -  81341 
  • औरंगाबाद    - 66563
  • पूर्वी चंपारण -  66520
  • मुजफ्फपुर   -  64663 
गया जिला अन्तर्गत कुल 9114 योजनाओं का काम चल रहा है। इसमें कच्चा कार्य जल जीवन हरियाली के तहत तहत आहर, तालाब, पोखर ,पईन, चेक डैम, नए जल स्रोत,  आहर रिचार्ज बोर,  पौधारोपण,  निजी क्षेत्र क़ी योजनाएं शामिल हैं। पौधारोपण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में  प्रति ग्राम पंचायत 3200 पौधे लगाने क़ा लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। इस वर्ष  कुल 11 लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य है।  15 जून से 09 अगस्त 2021 तक कुल 2756 योजनाओ को पूर्ण क़र लिया जाना हैं।  प्रत्येक कार्यस्थल को चिह्नित कर गड्ढ़ा एवं उसकी तैयारी क़ि जा रही हैं। इस दौरान कुल 65 हजार पीपल के पौधे लगाए जाएंगे।   प्रखंंड रोजगार मुहैया कराने क़ि स्थिति के संबंध में जानकारी दी गई।
जिला के ये पांच प्रखंड रहे अव्‍वल (Top Five Blocks of Gaya)
  •  बाराचट्टी  -     8791 
  •  कोंच       -     8587
  •  डुमरिया   -    7267
  •  मोहनपुर  -    6669
  •  खिजरसराय - 5998
गया के जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने मनरेगा योजना में गया जिला को अव्वल स्थान प्राप्त होने पर सभी संबंधित पदाधिकारी, कर्मियों एवं गया जिला वासियों को बधाई दी है। उन्‍होंने कहा है कि इसी प्रकार लगन एवं पूरे परिश्रम से कार्य करें ताकि इस कोरोना काल में श्रमिकों को भरपूर रोजगार प्राप्त हो सके।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.