Move to Jagran APP

तरंग प्रतियोगिता में मानपुर प्रखंड ओवर ऑल चैंपियन

जागरण संवाददाता, गया : शहर में स्थित गांधी मैदान में दो दिवसीय बिहार स्कूल स्पो‌र्ट्स मीट तरंग 20

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Sep 2018 11:38 PM (IST)Updated: Sun, 16 Sep 2018 11:38 PM (IST)
तरंग प्रतियोगिता में मानपुर प्रखंड ओवर ऑल चैंपियन
तरंग प्रतियोगिता में मानपुर प्रखंड ओवर ऑल चैंपियन

जागरण संवाददाता, गया : शहर में स्थित गांधी मैदान में दो दिवसीय बिहार स्कूल स्पो‌र्ट्स मीट तरंग 2018 का रविवार को समापन हुआ। इसमें 100, 200, 400 और 800 मीटर दौड़, लंबी-ऊंची कूद, गोला, चक्का और भाला प्रक्षेपण सहित अन्य प्रतियोगिताओं में 1200 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। इनमें जिले के सभी प्रखंडों के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वहीं, सभी स्पर्धा में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को 25 सितंबर को पटना में होने वाले राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में जिले की ओर से भाग लेंगे।

loksabha election banner

इस अवसर प्राथमिक शिक्षा सह सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो. असगर आलम खां ने बच्चों में पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद, डॉ. मुन्ना कुमार सिंह, सुनील कुमार, संजय कुमार, कमलेश कुमार, सुरेंद्र भगत, विनय कुमार, अनिल कुमार, राजेश कुमार, मनोज कुमार, सूरज कुमार, संजीत कुमार, रंधीर शर्मा, कुमारी आरती सिंह, सुरेंद्र कुमार, संभाग प्रभारी सर्व शिक्षा अभियान रचना मिश्रा, अलका कुमारी, अनिता कुमारी, संजीत कुमार आदि शारीरिक शिक्षक एवं तकनीकि पदाधिकारी उपस्थित थे।

तरंग प्रतियोगिता के ओवर ऑल चैंपियन मानपुर प्रखंड के बच्चे रहे। वहीं, वेस्ट एथेलेटिक्स लड़कों में ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल के नीतिश कुमार और लड़कियों में ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल की आकांक्षी कुमारी अव्वल रहीं।

-----------------------

100 मीटर : बोधगया प्रखंड के डीएवी कैंट स्कूल के हनि सिंह प्रथम, खिजरसराय के यशवंत हाई स्कूल के कुंदन कुमार द्वितीय व नगर प्रखंड के हाई स्कूल चाकंद के पंकज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, बालिका वर्ग में मानपुर प्रखंड के ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल के आकांक्षी कुमारी प्रथम, गुरुआ के हाई स्कूल के पल्लवी प्रिया द्वितीय व परैया के हाई स्कूल के अमृता कुमारी ने तीसरे स्थान पर रहीं।

----------

200 मीटर : मानपुर प्रखंड के डीएवी कईया के मोहित कुमार प्रथम, बोधगया में डीएवी कैंट के अमित कुमार द्वितीय व टिकारी के आरडी पब्लिक स्कूल के अविनाश कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में मोहनपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय केंदुआरी के सुमन कुमारी प्रथम, गुरारू के सर्वोदय विद्यालय के मीना कुमारी द्वितीय व बोधगया के डीएवी कैंट स्कूल के मान्या कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

---------

400 मीटर : चंदौती प्रखंड के डीएवी सीआरआरसी के हजैफा कैसर प्रथम, मानपुर के डीएवी कईया स्कूल के स्वामी शरण द्वितीय व बेलागंज के हाई स्कूल के ऋतिक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में बांकेबाजार प्रखंड के हाई स्कूल मोनिया के क्रांति कुमारी प्रथम, मोहनपुर के हाई स्कूल केंदुरी के संजू कुमारी द्वितीय व गुरारु के सर्वोदय हाई स्कूल के किरण कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

800 मीटर : बोधगया प्रखंड के डीएवी कैंट के मनिकांत कुमार प्रथम, मानपुर के डीएवी कईया के रौनक कुमार द्वितीय व गुरुआ के उच्च विद्यालय बैलोटी के सुमंत कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में डीएवी कैंट के अनुष्का कुमारी प्रथम, नगर प्रखंड के उच्च विद्यालय केवाली के रूपा कुमारी द्वितीय व गुरुआ के उच्च विद्यालय सिमारू के बबिता कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

-----------

गोला प्रक्षेपण : चंदौती प्रखंड के डीएवी मेडिकल के आशुतोष कुमार प्रथम, बोधगया के ज्ञान भारती आवासीय के कुमार रवि द्वितीय व शेरघाटी के राहुल कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में परैया प्रखंड के प्रतिमा कुमारी प्रथम, चंदौती प्रखंड के प्रियंका कुमारी द्वितीय व बेलागंज के अनु कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

--------

लंबी कूद : बेलागंज प्रखंड के उच्च विद्यालय कोरमथु के काजल कुमारी प्रथम, मानपुर के ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल द्वितीय व नगर प्रखंड के उच्च विद्यालय केवाली के ललिता कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, बालक वर्ग में मानपुर प्रखंड के नीतिश कुमार प्रथम, बेलागंज के विकास कुमार द्वितीय व खिजरसराय के राजा बाबू तृतीय स्थान प्राप्त किया।

----------

ऊंची कूद : बेलागंज प्रखंड के उच्च विद्यालय चिरैला के दीपक कुमार प्रथम, परैया के उच्च विद्यालय के प्रेम कुमार द्वितीय व मानपुर के उच्च विद्यालय भोरे के नवीन कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में मानपुर प्रखंड के डीएवी कईयां के अदिति कुमारी प्रथम, बांकेबाजार के हाई स्कूल मोनिया के डॉली कुमारी द्वितीय व आमस के हाई स्कूल के संगीता कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

---------

चक्का प्रक्षेपन : मानपुर प्रखंड के डीएवी कईयां के गौरव कुमार प्रथम, बोधगया के ज्ञान भारती स्कूल के रिषु राज द्वितीय व इमामगंज के उच्च विद्यालय बहेरा के अनिस कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में

मानपुर प्रखंड के डीएवी कईयां के साक्षी कुमारी प्रथम, बांकेबाजार के उच्च विद्यालय मोनिया के रुपम कुमारी द्वितीय व परैया के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के स्वीटी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।

-------------

भाला प्रक्षेपण : मानपुर प्रखंड के डीएवी कईयां के अंकित राज प्रथम, बेलागंज के उच्च विद्यालय कोरमथु के हिमांशु कुमार द्वितीय व परैया के अशोक उच्च विद्यालय के हिमांशु कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में मानपुर प्रखंड के डीएवी कईया के अदिति राज प्रथम, बोधगया के जीबीआरसी स्कूल के सोनाली सिंह द्वितीय व गुरारू के सर्वोदय विद्यालय के अंजली कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

-----------

1500 मीटर : नगर प्रखंड के उच्च विद्यालय दूर्वे के अजित कुमार प्रथम, खिजरसराय के उच्च विद्यालय सर्वोदय के प्रमोद कुमार द्वितीय व बोधगया के जीबीआरसी स्कूल के भोला कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में बांकेबाजार प्रखंड के उच्च विद्यालय परसावां के पिंकी कुमारी प्रथम, नगर प्रखंड के उच्च विद्यालय चाकंद के प्रीति कुमारी द्वितीय व गुरुआ के उच्च विद्यालय के लवली कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

----------

3000 मीटर : बोधगया प्रखंड के डीएवी कैंट के रोहित राठौर प्रथम, कोंच के गांधी उच्च विद्यालय के अजित कुमार द्वितीय व गुरुआ के उच्च विद्यालय के दीपेंद्र कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में खिजरसराय प्रखंड के यशवंत उच्च विद्यालय के जया कुमारी प्रथम, आमस के उच्च विद्यालय आमस के इंदू कुमारी द्वितीय व परैया के उच्च विद्यालय कपसिया के पूनम कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.