Move to Jagran APP

भगवान शंकर की विशाल प्रतिमा आकर्षण का केंद्र

सुगौली प्रखंड के फुलवरिया में अश्वमेघ पीठाधीश्वर स्वामी उपेंद्र परासर जी महाराज की देखरेख में आयोजित नव कुंडीय अतिरुद्र महायज्ञ में बुधवार की सुबह से ही भारी संख्या में दूर-दराज से श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़ी।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Feb 2020 12:25 AM (IST)Updated: Thu, 27 Feb 2020 12:25 AM (IST)
भगवान शंकर की विशाल प्रतिमा आकर्षण का केंद्र
भगवान शंकर की विशाल प्रतिमा आकर्षण का केंद्र

मोतिहारी । सुगौली प्रखंड के फुलवरिया में अश्वमेघ पीठाधीश्वर स्वामी उपेंद्र परासर जी महाराज की देखरेख में आयोजित नव कुंडीय अतिरुद्र महायज्ञ में बुधवार की सुबह से ही भारी संख्या में दूर-दराज से श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़ी। यज्ञ परिसर में बना भगवान शंकर की विशाल प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बिदु रहा। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है और समिति द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया है। काशी, मथुरा, वृंदावन, गोकुल, बनारस, प्रयाग, अयोध्या सहित कई जगहों से संत महात्मा पहुंचे हैं। प्रवचनकर्ताओं की बातों को श्रद्धालु शांतिपूर्ण व भक्ति भाव से सुन आंनद विभोर हो रहे हैं। विद्वान आचार्यो द्वारा यज्ञशाला में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा-पाठ किया जा रहा है। महायज्ञ को सफल बनाने में इलाके के प्रसिद्ध समाजसेवी अखिलेश मिश्र, मुखिया अवधेश कुशवाहा, प्रखंड मुखिया संघ उपाध्यक्ष प्रभाकर मिश्र, संतोष जायसवाल, पैक्स अध्यक्ष संजीव शर्मा, संतोष मिश्रा, जयकांत मिश्र, रजनीश झा, प्रेम कुमार मिश्र, उपमुखिया रौशन झा, हेमनारायण झा, रवि मिश्र, शैलेश कुशवाहा, रौशन गुप्ता, रंजीत गुप्ता, विजय कुशवाहा, बिकू कुमार, मुकेश गुप्ता लगे हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एएसआई पंकज कुमार, मंटू राय के साथ पुलिस बल मौजूद था। इनसेट के लिए नशा व अपराध मुक्त समाज के लिए हवन यज्ञ फोटो 26 एमटीएच 05

loksabha election banner

सुगौली, संस : प्रखंड के फुलवरिया के रुद्र महायज्ञ परिसर में आयोजित नशा मुक्त व अपराध मुक्त संगोष्ठी में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय व अश्वमेघ पीठाधीश्वर उपेंद्र परासर जी महाराज की बातों से प्रभावित होकर उत्तरी श्रीपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बुचुन तिवारी गोपालपुर में मुखिया मीना तिवारी व प्रतिनिधि बुचुन तिवारी ने विधि विधान से पूजा-अर्चना व हवन कर नशा मुक्त व अपराध मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प ग्रामीणों के साथ ली। कहा कि पूरे पंचायत के लोग नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज का निर्माण कर अमन चैन व सुख शांति से रहे। इसके लिए पूरे पंचायत में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मौके पर मुखिया मीना तिवारी, पैक्स अध्यक्ष नीकू सिंह, बनती चौधरी, बबलू तिवारी, दिलीप शर्मा, अशोक चौरसिया, लक्ष्मण मिश्र, भोला सिंह, जगदीश सिंह, मो. जमालुदीन, संजय सिंह, पारस सिंह, जीउत सिंह, भुआली ठाकुर, देवलाल यादव, रौशन कुमार, शिव कुमार सिंह, रामाशीष साह, नागेंद्र साह, संदेश यादव मौजूद थे।

----------------

दीन-दुखियों व लाचार की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं : साध्वी सत्यप्रिया फोटो 26 एमटीएच 07 सुगौली, संस : प्रखंड के फुलवरिया में आयोजित नव कुंडीय अतिरुद्र महायज्ञ परिसर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन बुधवार को सुप्रसिद्ध कथा वाचक साध्वी सत्यप्रिया दीदी द्वारा किया गया। कहा कि यह शरीर नश्वर है। जीवों में सबसे उत्तम मनुष्य है। इसमें उत्पन्न होने पर हमेशा सत्कर्म करना चाहिए। मन ईश्वर को समर्पित करें और तन समाज सेवा में। दीन-दुखियों व लाचार की सेवा करने से बड़ा कोई भी धर्म नहीं है। हमेशा दूसरे की भलाई के लिए ही कदम उठाना चाहिए। यदि कोई भूखा-प्यासा है तो उसे भरपेट भोजन कराएं और प्यास को मिटाएं। ईश्वर आपकी सभी मनोरथ को पूर्ण करेंगे। कभी भी किसी की बुराई के बारे में न सोचें और न ऐसा काम करें। दूसरे के लिए गड्ढा खोदने वाले खुद सबसे पहले उसमें गिरता है। हमेशा दूसरे को प्रसन्न करने का प्रयास करना चाहिए। किसी के दिल को कभी भी दुखाना नहीं चाहिए। आपके द्वारा किए जा रहे कर्म को ईश्वर देख रहे हैं। जिसमें भारी संख्या में पुरुष व महिलाएं कथा सुनने पहुंची हुई थी। मौके पर यज्ञ आचार्य पंडित बलराम द्विवेदी, आचार्य पूर्णानंद शास्त्री, मुख्य जजमान नरेंद्र जायसवाल, अध्यक्ष मुखिया अवधेश कुशवाहा, संतोष जायसवाल, पैक्सध्यक्ष संजीव शर्मा, संतोष मिश्रा, जयकांत मिश्र, रजनीश झा, प्रेम कुमार मिश्र, उपमुखिया रौशन झा, शैलेश कुशवाहा सहित कई मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.