Move to Jagran APP

मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन एक निष्कासित, 1558 अनुपस्थित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को जिले के सभी 66 केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा हुई। हालांकि पकड़ीदयाल के प्रोजेक्ट हाई स्कूल बड़कागांव केंद्र पर कदाचार के आरोप में द्वितीय पाली में एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 20 Feb 2021 12:22 AM (IST)Updated: Sat, 20 Feb 2021 12:22 AM (IST)
मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन एक निष्कासित, 1558 अनुपस्थित
मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन एक निष्कासित, 1558 अनुपस्थित

मोतिहारी । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को जिले के सभी 66 केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा हुई। हालांकि पकड़ीदयाल के प्रोजेक्ट हाई स्कूल बड़कागांव केंद्र पर कदाचार के आरोप में द्वितीय पाली में एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया। वहीं, जिले के सभी केंद्रों पर दोनों पाली में कुल 76601 उपस्थित एवं 1558 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मिली जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में 39418 परीक्षार्थियों के विरूद्ध 38598 उपस्थित एवं 820 अनुपस्थित हुए। जबकि द्वितीय पाली में 38741 में 38003 उपस्थित रहे। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 738 रही।

loksabha election banner

अरेराज : अनुमंडल मुख्यालय स्थित सभी पांच केंद्रों पर तीसरे दिन शुक्रवार को मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण आयोजित हुई। सोमेश्वर उच्च विद्यालय केंद्र पर एक छात्रा सिधु कुमारी परीक्षा देने के क्रम में अचानक बेहोश हो गई। केंद्राधीक्षक डॉ जितेंद्र कुमार के अनुसार तुरंत एम्बुलेंस को बुला कर उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहीं, मां सुथरा विद्यापीठ केंद्र पर भी एक छात्रा की परीक्षा अवधि में ही तबियत बिगड़ गई। सीएस सुधा कुमारी द्वारा परीक्षा कक्ष में ही उसका प्राथमिक उपचार कराया गया। एसडीओ संजीव कुमार, पीजीआरओ लखींद्र पासवान, एएसडीओ सतीश रंजन, बीडीओ मनोरंजन कुमार पांडेय, सृष्टि पाठक एवं सीओ पवन कुमार झा ने सभी परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण किया।

चिरैया : मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को प्रखंड के दोनों परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हुई। महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैया कोठी के सीएस प्यारे सतीश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम पाली में 690 एवं द्वितीय पाली में 676 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि प्रथम पाली में 9 एवं द्वितीय पाली में 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, मध्य विद्यालय चिरैया के केंद्राधीक्षक सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार सिंह ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 375 एवं द्वितीय पाली में 379 परीक्षार्थी शामिल हुए। दोनों परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश एवं एएसडीओ सह जोनल दंडाधिकारी ढाका संजय कुमार ने किया ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.