Move to Jagran APP

पैक्स चुनाव में नए चेहरों ने मारी बाजी

मोतिहारी। आदापुर प्रखंड के चौदह पंचायतों में सोमवार को हुए प्राथमिक साख सहयोग समिति के अध्यक्ष व कार्यकारणी के पद लिए हुए चुनाव के बाद मतगणना मंगलवार को बंशीधर उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में नौ बजे से शुरू हुआ।

By JagranEdited By: Published: Tue, 10 Dec 2019 11:23 PM (IST)Updated: Wed, 11 Dec 2019 06:12 AM (IST)
पैक्स चुनाव में नए चेहरों ने मारी बाजी
पैक्स चुनाव में नए चेहरों ने मारी बाजी

मोतिहारी। आदापुर प्रखंड के चौदह पंचायतों में सोमवार को हुए प्राथमिक साख सहयोग समिति के अध्यक्ष व कार्यकारणी के पद लिए हुए चुनाव के बाद मतगणना मंगलवार को बंशीधर उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में नौ बजे से शुरू हुआ। मतगणना का परिणाम एक बजे के बाद से आने लगा। जिसके अंतर्गत औरैया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजदेव साह को 26 मतों पराजित किया। वहीं बेलवा पंचायत से अतुल आनंद उर्फ बिटू दुबे ने मनोज कुमार गिरि को 91 मतों से पराजित किया । इधर मझरिया पंचायत से ई. सैदुल्लाह ने ब्रह्मदेव राय को 368 मतों से पराजित किया। वहीं बरवा पैक्स से अध्यक्ष पद पर पायल सिंह ने राजकुमार सिंह को 46 मतों से पराजित किया। जबकि मुíतया पैक्स से अध्यक्ष पद पर अबुल हसन ने अपने निकटतम प्रत्याशी अजय कुमार को 405 मतों से पराजित किया है। दूसरी ओर भेड़िहारी, गम्हरिया कला, विशनपुरवा व आंध्रा पंचायत के पैक्स चुनाव को मतगणना कार्य चल रहा है। मतों का मतगणना शुरू है। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि मतगणना निष्पक्ष कराया जा रहा है। साथ ही निर्वाचित उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है। रामगढ़वा प्रखंड अंतर्गत पैक्स के हुए चुनाव का मतगणना कार्य मंगलवार की सुबह से शुरू हुआ। यह कार्य गणेश महावीर उच्च विद्यालय रामगढ़वा में किया गया। मतगणना के बाद प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत के मतों की गिनती हो सकी। इसमें ऊंचीभटिया पैक्स में रंजीत सिंह उर्फ गुड्डू सिंह 549 मतों से विजयी हुए। वहीं अहिरौलिया पैक्स से मनिष सिंह 120 मतों, आमोदेई पैक्स से मोतिउरराजा129, चम्पापुर पैक्स से चनरदेव मुखिया 505 मतों से, जैतापुर पैक्स से शेख बेचू, अधकपरिया पैक्स से दूसरी बार हुई मतगणना में अंजय यादव 19 मतों से विजयी घोषित हुए। बता दें कि अधिकांश पैक्सों में निवर्तमान अध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुए है। छौड़ादानो के हेमराज दास उच्च विद्यालय में मंगलवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव की मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ। समाचार लिखे जाने तक एकडरी एवं कुदरकट का चुनाव परिणाम घोषित हुआ। घोषित परिणाम के अनुसार एकडरी पैक्स से पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र तिवारी 756 मत प्राप्त कर विजयी घोषित हुए। वहीं उनके निकटम प्रतिद्वंदी सुरेस यादव को 721 मत प्रात हुआ। कुदरकट पैक्स से पूर्व पैक्स अध्यक्ष पति रामविनय कुमार विजयी हुए। इन्हें कुल 594 मत प्राप्त हुआ और निकटम प्रतिद्वंदी राकेश कुमार को 456 मत प्राप्त हुआ । प्रखंड क्षेत्र के खैरवा, जुआफर, दरपा पैक्स की गिनती का कार्य चल रहा था। विजयी प्रत्याशियों को प्रशिक्षु वरीय उपसमहर्ता पुष्पा कुमारी ने प्रमाण पत्र दिया। मौके पर प्रेक्षक राजेश कुमार, सीओ प्रभात कुमार, बीडीओ पुष्पलता आदि उपस्थित थी।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.