Move to Jagran APP

जीवन को कर्मशील बनाने में भागवत कथा का श्रवण बेहतर : रामप्रकाश गर्ग

अरेराज अनुमंडल क्षेत्र की ओलहा मेहता टोला पंचायत के बौद्धी देवी प्रांगण में रविवार को चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Apr 2021 11:41 PM (IST)Updated: Sun, 18 Apr 2021 11:41 PM (IST)
जीवन को कर्मशील बनाने में भागवत कथा का श्रवण बेहतर : रामप्रकाश गर्ग
जीवन को कर्मशील बनाने में भागवत कथा का श्रवण बेहतर : रामप्रकाश गर्ग

मोतिहारी । अरेराज अनुमंडल क्षेत्र की ओलहा मेहता टोला पंचायत के बौद्धी देवी प्रांगण में रविवार को चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई। इस मौके पर ज्ञान मंच से प्रवचनकर्ता राम प्रकाश गर्ग ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा गोपनीय रहस्य में पुराण है। भगवान के रूपों का अनुभव करानेवाला समस्त वेदों का सार है। सांसारिक जाल में उलझे हुए जो लोग घोर अन्याय भरे अंधकार से पार जाना चाहते हैं उसके लिए आध्यात्मिक तत्वों को प्रकाशित कराने वाला आंतरिक दीपक हैं। भगवान श्रीकृष्ण का अध्ययन स्वरूप प्रेमी भक्तों की लीला स्थली श्री राधा कृष्ण का निवास स्थान जगत का आधार लोक परलोक को संवारने वाला है। जगह व्यवहार व परमार्थ का ज्ञान कराने वाला शांति का क्रांति प्रतीक पंचम वेद है। जहां भी भगवान का नियमित रूप से नाम लिया जाता है वहां सुख, समृद्धि व शांति तीनों मिलते हैं। जीवन को कर्मशील बनाना है तो अपने-अपने मोबाइल पर श्रीमद् भागवत कथा सुना करें। यह आपको जीवन जीने का कला सिखाती हैं। प्रधान यजमान श्यामदेव ठाकुर व रेखा देवी ने कलाकार छबीला सिंह के माध्यम से जगह जगह धर्म झांकियां प्रस्तुत की। वहीं पूजा समिति के सदस्यों द्वारा कोरोना के मद्देनजर फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी लोग श्रीमद् भागवत कथा का मास्क लगाकर आनंद लें रहे हैं। इस मौके पर उपस्थित अध्यक्ष पप्पू कुमार ठाकुर, रूपेश कुमार, नवनीत कुमार सिंह पत्रकार, प्रियेस कुमार, अभय कुमार, अजय कुमार, विकास ठाकुर, प्रिस कुमार, रजनीश कुमार, रामतपस्या ठाकुर, रंजन कुमार, मनोज पिटू साह, भूषण ठाकुर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

loksabha election banner

-----------------------------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.