Move to Jagran APP

मिले 147 नए संक्रमित, 192 मरीजों ने दी कोरोना को मात

मोतिहारी। राहत की बात है कि अब प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमितों की संख्या में स्पष्ट कमी नजर आ

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 May 2021 11:29 PM (IST)Updated: Sat, 15 May 2021 11:29 PM (IST)
मिले 147 नए संक्रमित, 192 मरीजों ने दी कोरोना को मात
मिले 147 नए संक्रमित, 192 मरीजों ने दी कोरोना को मात

मोतिहारी। राहत की बात है कि अब प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमितों की संख्या में स्पष्ट कमी नजर आ रही है। इसे लॉकडाउन का असर कहें या कुछ और, मगर संक्रमितों की संख्या में कमी लोगों को सुकून देने वाली सूचना है। शनिवार को 4473 सैंपल की जांच में 147 नए संक्रमित मरीज मिले। पिछले कुछ दिनों की तुलना में यह संख्या कम है। स्थिति यह थी कि दो हजार लोगों की जांच में इससे अधिक संक्रमित मिलते थे। एक दिन में जांच के बाद विगत आठ मई को सर्वाधिक 496 संक्रमित मिले थे। अब प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमितों की संख्या क्रमश: कम होती जा रही है। शनिवार को एक्टिव केस की संख्या 2881 रही। इनमें से 328 मरीज जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। सर्वाधिक 114 मरीज सदर अस्पताल के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में हैं। वहीं, 2538 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। इस बीच शनिवार को कोरोना से दो मरीजों की मौत दर्ज की गई है। अब जिले में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 132 हो गई है। राहत की बात है कि शनिवार को 192 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इनमें 182 होम आइसोलेशन के तथा 10 डीसीएचसी में भर्ती मरीज शामिल हैं। रिकवरी रेट 80.51 दर्ज की गई है। जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में मरीजों के लिए बेड की संख्या 932 है। जबकि भर्ती मरीजों की संख्या 328 है। सर्वाधिक 335 बेड सदर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में है। यहां पर 114 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं।

loksabha election banner

---------------------------------------------------------------------------

आज होगा वैक्सीनेशन का तीन सत्र :

वैक्सीनेशन पर भी स्वास्थ्य विभाग का खासा जोर है। अब तक जिले में 364897 लाभुकों को वैक्सीने की डोज दी जा चुकी है। इनमें 304365 फ‌र्स्ट तथा 60532 सेकेंड डोज लेने वाले लाभुक शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जिले में टीकाकरण के लिए मात्र तीन सत्र चलेंगे। पहला 45 प्लस वालों के लिए सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम स्कूल भवन में, दूसरा 18-44 वर्ष वालों के लिए (को-वैक्सीन) जिला स्कूल में तथा तीसरा 18-44 वर्ष वालों के लिए ही (कोविशील्ड) जिला स्कूल में। हालांकि वैक्सीन की कमी है। इसलिए सीमित संख्या में ही वैक्सीन की डोज उपलब्ध होगी।

--------------------------------------------------------------------------------

नए संक्रमितों की प्रखंडवार स्थिति :

मोतिहारी 10, शरण मोतिहारी 15, केसरिया 15, पताही 10, सुगौली 10, ढाका 10, पकड़ीदयाल 10, डंकन 08, हरसिद्धि 06, तुरकौलिया 06, चकिया 05, छौड़ादानों 04, पीपराकोठी 04, मेहसी 04, मधुबन 04, कल्याणपुर 04, अरेराज 03, कोटवा 03, रामगढ़वा 03, एसआरपी रक्सौल 03, फेनहारा 02, चिरैया 02, पहाड़पुर 02, आदापुर 01, घोड़ासहन 01, संग्रामपुर 01, बंजरिया 01


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.