Move to Jagran APP

जिला परिषद को 62.36 करोड़ रुपये का आवंटन

मोतिहारी। जिला परिषद के जरिए विकास योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए सरकार ने पंचम वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में 62 करोड़ 36 लाख 45 हजार 6 सौ रुपये का आवंटन जिप को दिया है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 20 Aug 2019 11:14 PM (IST)Updated: Tue, 20 Aug 2019 11:14 PM (IST)
जिला परिषद को 62.36 करोड़ रुपये का आवंटन
जिला परिषद को 62.36 करोड़ रुपये का आवंटन

मोतिहारी। जिला परिषद के जरिए विकास योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए सरकार ने पंचम वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में 62 करोड़ 36 लाख 45 हजार 6 सौ रुपये का आवंटन जिप को दिया है। जिला परिषद अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जिले के पंचायती राज संस्थाओं के लिए सरकार ने यह पहली किस्त भेजी है। बताया कि जिला परिषद को प्रतिनिधान मद में 8 करोड़ 18 लाख रुपये, जबकि जिले के सभी 27 प्रखंडों में पंचायत समिति के 6 करोड़ 80 लाख 20 हजार 2 सौ 56 रुपये तथा सभी प्रखंडों में ग्राम पंचायत के लिए 47 करोड़ 38 लाख 25 हजार 4 सौ 16 रुपये की स्वीकृति मिली है। बताया कि जिले के सभी 405 ग्राम पंचायतों को पंचम वित्त की राशि मुख्यालय स्तर से खाता में भेजने की दिशा में कार्य जारी है। जिप अध्यक्ष ने सभी पंचायती राज संस्थाओं से राशि विभागीय दिशा निर्देश को ध्यान में रखकर खर्च करने का आग्रह किया है।

loksabha election banner

इन प्रखंडों के पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों को मिली राशि

- अरेराज प्रखंड में पंचायत समिति को - 19,23,005 रुपये, ग्राम पंचायत को - 1,34,62,556 रुपये

- चकिया प्रखंड में पंचायत समिति को - 27,14,851 रुपये, ग्राम पंचातय को - 1,90,06,114 रुपये

- मोतिहारी प्रखंड में पंचायत समिति को - 31,27,866 रुपये, ग्राम पंचायत को - 2,18,97,641 रुपये

- रक्सौल प्रखंड में पंचायत समिति को - 24,74,806 रुपये, ग्राम पंचायत को - 1,73,25,600 रुपये

- आदापुर प्रखंड में पंचायत समिति को - 29,51,683 रुपये, ग्राम पंचायत को - 2,06,64,057 रुपये

- बंजरिया प्रखंड में पंचायत समिति को - 23,87,171 रुपये, ग्राम पंचायत को - 1,67,12,026 रुपये

- बनकटवा प्रखंड में पंचायत समिति को - 18,61,329 रुपये, ग्राम पंचायत को - 1,30,30,668 रुपये

- चिरैया प्रखंड में पंचायत समिति को - 38,66,683 रुपये, ग्राम पंचायत को - 2,70,69,843 रुपये

- ढाका प्रखंड में पंचायत समिति को - 38,00669 रुपये, ग्राम पंचायत को - 2,66,07,724 रुपये

- घोड़ासहन प्रखंड में पंचायत समिति को - 25,40296 रुपये, ग्राम पंचायत को - 1,66,29,635 रुपये

- हरसिद्धि प्रखंड में पंचायत समिति को - 31,43,376 रुपये, ग्राम पंचायत को - 2,07,91,353 रुपये

- कल्याणपुर प्रखंड में पंचायत समिति को - 36,85,768 रुपये, ग्राम पंचायत को - 2,58,03,351 रुपये

- केसरिया प्रखंड में पंचायत समिति को - 25,14,805 रुपये, ग्राम पंचायत को - 1,7605,596 रुपये

- कोटवा प्रखंड में पंचायत समिति को - 24,58,37300 रुपये, ग्राम पंचायत को - 1,72,10,512 रुपये

- मधुबन प्रखंड में पंचायत समिति को - 23,69,470 रुपये, ग्राम पंचायत को - 1,65,88,105 रुपये

- मेहसी प्रखंड में पंचायत समिति को - 21,70,694 रुपये, ग्राम पंचायत को - 1,51,96,519 रुपये

- छौड़ादानों प्रखंड में पंचायत समिति को - 23,12,067 रुपये, ग्राम पंचायत को - 1,75,86,394 रुपये

- पहाड़पुर प्रखंड में पंचायत समिति को - 24,45,851 रुपये, ग्राम पंचायत को - 1,85,23,004 रुपये

- पकड़ीदयाल प्रखंड में पंचायत समिति को - 18,22,255 रुपये, ग्राम पंचायत को - 1,27,57,128 रुपये

- पताही प्रखंड में पंचायत समिति को - 24,48,337 रुपये, ग्राम पंचायत को - 1,71,40,235 रुपये

- फेनहारा प्रखंड में पंचायत समिति को - 13,20,454 रुपये, ग्राम पंचायत को - 92,44,125 रुपये

- पीपराकोठी प्रखंड में पंचायत समिति को - 12,63,488 रुपये, ग्राम पंचायत को - 88,45,321 रुपये

- रामगढ़वा प्रखंड में पंचायत समिति को - 28,89,240 रुपये, ग्राम पंचायत को - 2,02,26,928 रुपये

- सुगौली प्रखंड में पंचायत समिति को - 27,67,013 रुपये, ग्राम पंचायत को - 1,93,71,238 रुपये

- तेतरिया प्रखंड में पंचायत समिति को - 16,85,877 रुपये, ग्राम पंचायत को - 1,18,02,351 रुपये

- संग्रामपुर प्रखंड में पंचायत समिति को - 20,73,223 रुपये, ग्राम पंचायत को - 1,45,14,168 रुपये

- तुरकौलिया प्रखंड में पंचायत समिति को - 26,01,606 रुपये, ग्राम पंचायत को - 1,82,13,260 रुपये


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.