Move to Jagran APP

मोतिहारी में दस चरणों के मतदान में 40, 745 कर्मियों की होगी प्रतिनियुक्ति

जिले में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। जिले में दस चरण में चुनाव कराएं जाएंगे। दूसरे चरण से लेकर 11वें चरण के चुनाव में प्रखंडवार चुनाव कराए जाएंगे।

By JagranEdited By: Published: Thu, 26 Aug 2021 02:04 AM (IST)Updated: Thu, 26 Aug 2021 02:04 AM (IST)
मोतिहारी में दस चरणों के मतदान में 40, 745 कर्मियों की होगी प्रतिनियुक्ति
मोतिहारी में दस चरणों के मतदान में 40, 745 कर्मियों की होगी प्रतिनियुक्ति

मोतिहारी । जिले में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। जिले में दस चरण में चुनाव कराएं जाएंगे। दूसरे चरण से लेकर 11वें चरण के चुनाव में प्रखंडवार चुनाव कराए जाएंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि जिले में मतदान को संपन्न कराने के लिए कुल 40745 मतदानकर्मियों की आवश्यकता होगी। जिले के 396 पंचायतों के लिए 5659 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पंचायत चुनाव के लिए सुबह सात बजे से पांच बजे तक मतदान कराए जाएंगे। मतगणना मतदान के एक दिन बाद सुबह आठ से प्रारंभ की जाएगी। इस बार पंचायत चुनाव में ईवीएम व बैलेट पेपर दोनों का उपयोग होगा। जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव ईवीएम से होगा। सरपंच व पंच का चुनाव मतपत्र के माध्यम से किया जाएगा। जिले में 27 बज्रगृह-मतगणना केंद्र सह डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं। जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है। जिस प्रखंड में मतगणना समाप्त होगी उसके अगले दिन उस प्रखंड में स्वत: धारा 144 निष्प्रभावी हो जाएगा। कहा गया कि नगर निकाय क्षेत्रों में आचार संहिता लागू नहीं रहेगा। आचार संहिता के अनुपालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। पंचायतों से पोस्टर व बैनर हटाने का कार्य गुरुवार से प्रारंभ कर दिया जाएगा। मौके पर पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा, डीडीसी कमलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता शशिशेखर चौधरी, अनिल कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सादिक अख्तर, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी भीम शर्मा, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार मौजूद थे।

loksabha election banner

सभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी से लेनी होगी अनुमति

चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के लिए भी नियम बनाए गए हैं। मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय से 48 घंटे पूर्व तक की अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति चुनाव प्रचार हेतु न तो सार्वजनिक सभा बुलाएगा और न आयोजित करेगा या उसमें उपस्थित होगा। मतदान केंद्र के सौ मीटर के अंदर किसी भी प्रकार का चुनाव प्रचार प्रतिबंधित रहेगा। मतदान केंद्रों तक मतदाताओं को ले जाने व लाने के के लिए वाहनों का उपयोग करना प्रतिबंधित होगा। किसी भी हाट बाजार या भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थल पर चुनाव सभा का आयोजन के लिए निर्वाची पदाधिकारी से पूर्व अनुमति लेनी होगी तथा स्थानीय पुलिस थाना में सभा से संबंधित सूचना देनी होगी। चुनाव प्रचार के लिए वाहनों के उपयोग पंचायत चुनाव के दौरान ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी के पंच प्रत्याशी एक दोपहिया वाहन का करेंगे उपयोग। मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति सदस्य पदों के प्रत्याशी दो दोपहिया वाहन या एक हल्का मोटर वाहन का करेंगे उपयोग। जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी चार दोपहिया वाहन या दो हल्के वाहन या दो दोपहिया व एक हल्का मोटर वाहन का उपयोग कर सकेंगे। छह अनुमंडलों में बनाए गए हैं 27 बज्रगृह रक्सौल : रक्सौल प्रखंड के लिए केसीटीसी कॉलेज रक्सौल, रामगढ़वा के लिए गणेश महावीर उच्च विद्यालय रामगढ़वा,

आदापुर के लिए केसीटीसी कॉजेल रक्सौल, छौड़ादानो के लिए हेमराज उच्च विद्यालय सिकरहना : बनकटवा के लिए ठाकुर राम मथुरा प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, घोड़ासहन के लिए ठाकुर राम मथुरा प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढाका के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाका, चिरैया के लिए महादेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पकड़ीदयाल : फेनहारा के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय टेबसा, पताही के लिए सिधेश्वरी सेमिनरी पताही, मधुबन के लिए उच्च विद्यालय मधुबन, तेतरिया के लिए जानकी साह प्लस टू विद्यालय, पकड़ीदयाल के लिए मध्य विद्यालय बालक व कन्या।

मोतिहारी सदर : तुरकौलिया के लिए राजाराम साह उच्च विद्यालय तुरकौलिया, पीपराकोठभ् के लिए मॉडल विद्यालय, बंजरिया व मोतिहारी सदर के लिए एमजेके इंटर कॉलेज मोतिहारी, कोटवा के लिए मंगल सेमिनरी मोतिहारी, सुगौली के लिए नंद उच्च विद्यालय सुगौली। चकिया : चकिया के लिए एसआरएपी कॉलेज चकिया, केसरिया के लिए राजकीय उच्च विद्यालय केसरिया, मेहसी के लिए तिरहुत उच्च विद्यालय मेहसी, कल्याणपुर के लिए शालिक उच्च विद्यालय बाकरपुर अरेराज : अरेराज के लिए सोमश्वर प्लस टू विद्यालय्, पहाड़पुर के लिए मध्य विद्यालय पहाड़पुर बालक, हरसिद्धि के लिए गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरसिद्धि, संग्रामपुर के लिए दमड़ी अशर्फी उच्च विद्यालय संग्रामपुर। ------------------------- मतदान व नामांकन की तिथि एक नजर में दूसरा चरण : मधुबन, फेनहारा, तेतरिया

नामांकन की तिथि : 7 सितंबर 2021

मतदान की तिथि : 29 सितंबर 2021

मतगणना की तिथि : एक व दो अक्टूबर 2021

मतदान केंद्रों की संख्या : 411

पंचायत की संख्या : 28

वार्ड की संख्या : 393

कुल मतदानकर्मियों की आवश्यकता : 2988

--------------

तीसरा चरण : तुरकौलिया, घोड़ासहन

नामांकन की तिथि : 16 सितंबर 2021

मतदान की तिथि : 8 अक्टूबर 21

मतगणना की तिथि : 10 एवं 11 अक्टूबर 2021

मतदान केंद्रों की संख्या : 399

पंचायत की संख्या : 28

वार्ड की संख्या : 393

कुल मतदानकर्मियों की आवश्यकता : 2873

--------------

चौथा चरण : केसरिया, ढाका

नामांकन की तिथि : 25 सितंबर 2021

मतदान की तिथि : 20 अक्टूबर 2021

मतगणना की तिथि : 22 एवं 23 अक्टूबर

मतदान केंद्रों की संख्या : 554

पंचायत की संख्या : 40

वार्ड की संख्या : 535

कुल मतदानकर्मियों की आवश्यकता : 3989

-----------------------

पांचवा चरण : आदाुपर, पकड़ीदयाल, पताही

नामांकन की तिथि : 30 सितंबर 21

मतदान की तिथि : 24 अक्टूबर 21

मतगणना की तिथि : 26 एवं 27 अक्टूबर 21

मतदान केंद्रों की संख्या : 591

पंचायत की संख्या : 41

वार्ड की संख्या : 570

कुल मतदानकर्मियों की आवश्यकता : 4255

---------------

छठा चरण : चकिया, कल्याणपुर

नामांकन की तिथि : 05 अक्टूबर 21

मतदान की तिथि : 3 नवंबर 21

मतगणना की तिथि : 13 व 14 नवंबर 21

मतदान केंद्रों की संख्या : 569

पंचायत की संख्या : 40

वार्ड की संख्या : 559

कुल मतदानकर्मियों की आवश्यकता : 4097

------------

सातवां चरण : छौड़ादानो, संग्रामपुर, मेहसी

नामांकन की तिथि : 19 अक्टूबर 21

मतदान की तिथि : 15 नवंबर 21

मतगणना की तिथि : 17 एवं 18 नवंबर 21

मतदान केंद्रों की संख्या : 586

पंचायत की संख्या : 42

वार्ड की संख्या : 563

कुल मतदानकर्मियों की आवश्यकता : 4183

-------------- आठवां चरण : मोतिहारी, कोटवा, पीपराकोठी

नामांकन की तिथि : 21 अक्टूबर 21

मतदान की तिथि : 24 नवंबर 21

मतगणना की तिथि : 26 एवं 27 नवंबर 21

मतदान केंद्रों की संख्या : 531

पंचायत की संख्या : 38

वार्ड की संख्या : 514

कुल मतदानकर्मियों की आवश्यकता : 3823

------------

नौवां चरण : अरेराज, पहाड़पुर, हरसिद्धि

नामांकन की तिथि : 23 अक्टूबर 21

मतदान की तिथि : 29 नवंबर 21

मतगणना की तिथि : एक व दो दिसंबर 21

मतदान केंद्रों की संख्या : 685

पंचायत की संख्या : 49

वार्ड की संख्या : 672

कुल मतदानकर्मियों की आवश्यकता : 4932

--------------- दसवां चरण : बंजरिया, चिरैया, बनकटवा

नामांकन की तिथि : 26 अक्टूबर 21

मतदान की तिथि : 8 दिसंबर 21

मतगणना की तिथि : 10 एवं 11 दिसंबर 21

मतदान केंद्रों की संख्या : 645

पंचायत की संख्या : 45

वार्ड की संख्या : 617

कुल मतदानकर्मियों की आवश्यकता : 4644

------------

ग्यारहवां चरण : रक्सौल, रामगढ़वा, सुगौली

नामांकन की तिथि : 18 नवंबर 21

मतदान की तिथि : 12 दिसंबर 21

मतगणना की तिथि : 14 एवं 15 दिसंबर

मतदान केंद्रों की संख्या : 688

पंचायत की संख्या : 45

वार्ड की संख्या : 651

कुल मतदानकर्मियों की आवश्यकता : 4961

----------------- इनसेट पंचायत चुनाव में जिले की पुलिस की होगी प्रतिनियुक्ति : एसपी जासं, मोतिहारी : पंचायत चुनाव को लेकर अपराध नियंत्रण के साथ उपद्रवी तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। हाल में चलाए गए अभियान में 18 दिनों के अंदर 100 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब पर रोक के लिए अभियान को तेज किया गया है। 107 एवं सीसीए की कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। पंचायत चुनाव में जिले की पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। चौकीदारों को निर्देश दिया गया है कि वे संदिग्धों की पहचान कर इसकी सूचना दें। थानाध्यक्षों को नियमित गश्त लगाने का निर्देश दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.