Move to Jagran APP

जॉब कैंप में 20 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से किया गया चयन

मोतिहारी । संयुक्त श्रम भवन अवस्थित जिला नियोजनालय के सभागार में शनिवार को आईआईएफएल समस्ता फाइनेंस लिमिटेड पटना द्वारा एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 18 Dec 2021 10:57 PM (IST)Updated: Sat, 18 Dec 2021 10:57 PM (IST)
जॉब कैंप में 20 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से किया गया चयन
जॉब कैंप में 20 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से किया गया चयन

मोतिहारी । संयुक्त श्रम भवन अवस्थित जिला नियोजनालय के सभागार में शनिवार को आईआईएफएल समस्ता फाइनेंस लिमिटेड पटना द्वारा एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया। यह जॉब कैंप सेल्स अफसर के 200 पदों के लिए आयोजित किया गया था। जिसके लिए योग्यता इंटरमीडिएट एवं उम्र सीमा 18 से 29 वर्ष कंपनी द्वारा निर्धारित की गई थी। साथ ही सभी अभ्यर्थियों के पास दोपहिया वाहन होना तथा चालक अनुज्ञप्ति होना अनिवार्य था। श्रम अधीक्षक सह जिला नियोजन पदाधिकारी राकेश रंजन, जिला समादेष्टा होमगार्ड अशोक कुमार प्रसाद, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा धीरज कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सदर जुली कुमारी, जिला कौशल प्रबंधक वन सुधीर कुमार सिंह, शशि शेखर स्नेही, राजीव नयन, अतुल श्रीवास्तव, अमित कुमार द्वारा संयुक्त रुप से जॉब कैंप का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्रम एवं नियोजन कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे। जिला नियोजन पदाधिकारी सह श्रम अधीक्षक के द्वारा उपस्थित सभी अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर आईआईएफएल समस्था फाइनेंस लिमिटेड पटना के प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार सहायक प्रबंधक एवं मोहम्मद इरफान एचआर सीनियर एजुकेटिव उपस्थित थे। जिला समादेष्टा होमगार्ड तथा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा उपस्थित सभी अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें नियोजन हेतु स्किल ट्रेनिग की आवश्यकता के बारे में बताया गया तथा अनुशासित रहकर जीवन के पथ पर आगे बढ़ने की सलाह दी। जॉब कैंप में कुल 120 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनका प्रथम चरण में दस्तावेजों की जांच के पश्चात 44 अभ्यर्थियों का दूसरे चरण में लिखित परीक्षा आयोजित किया गया। जिसमें अभ्यर्थियों को 30 सफल घोषित किया गया। जिसके पश्चात तृतीय चरण में उनका व्यवहार कुशल जांच के लिए उपस्थित अभ्यर्थियों के बीच संबोधन करवाया गया एवं 20 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के पश्चात अंतिम रूप से चयन कर उनको ऑफर लेटर श्रम अधीक्षक सह जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला समादेष्टा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा तथा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ अभ्यर्थियों को दिया गया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.