Move to Jagran APP

इस बार 35 हजार युवा और सौ साल से ज्यादा उम्र के 900 मतदाता डालेंगे वोट

दरभंगा। इसबार के विधानसभा चुनाव में जिले में सौ वर्ष व उससे ज्यादा उम्र के करीब 904 मतदाता अपने

By JagranEdited By: Published: Thu, 01 Oct 2020 01:01 AM (IST)Updated: Thu, 01 Oct 2020 05:04 AM (IST)
इस बार 35 हजार युवा और सौ साल से ज्यादा उम्र के 900 मतदाता डालेंगे वोट
इस बार 35 हजार युवा और सौ साल से ज्यादा उम्र के 900 मतदाता डालेंगे वोट

दरभंगा। इसबार के विधानसभा चुनाव में जिले में सौ वर्ष व उससे ज्यादा उम्र के करीब 904 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं के सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ के माध्यम से इनका सत्यापन कराया गया है। सूत्रों की मानें तो सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है। दो-चार ऐसे मतदाताओं को छोड़ सभी का सत्यापन कर लिया गया है। इनमें से कई स्वस्थ्य है, तो कई बीमार अवस्था में चारपाई पर लेटे हुए है। इस बार के चुनाव में यदि ऐसे मतदाता चाहे तो चुनावकर्मी उनके घर पर जाकर वोटिग की प्रक्रिया को पूरी कराएंगे। इसके लिए बस उन्हें अपने क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जाकर एक फॉर्म भर कर देना होगा। ऐसा करने के बाद चुनाव कर्मी उनके घर जाएंगे। यदि मतदाता चाहे तो वे मतदान केंद्रों पर जाकर भी वोट दे सकते हैं। इधर, ऐसे मतदाताओं को रिझाने के लिए राजनीतिक पार्टियां भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। विभिन्न पार्टियां इन्हें अपने पाले में करने की पुरजोर कोशिश कर रही है। वहीं, 90 से 99 आयु वर्ग के करीब 12 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी तरह, 80 से 89 आयु वर्ग के करीब 50 हजार मतदाता वोट डालेंगे।

prime article banner

अबतक 36 हजार युवा मतदाता आए सामने, चल रहा सूची में नाम जोड़ने का काम

वहीं पहली बार वोट गिरा रहे युवा मतदाताओं की संख्या भी बढ़ी है। जिले में इस बार 18-19 आयु वर्ग के करीब 36 हजार नए मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। हालांकि, इस आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। नित्य नए मतदाताओं का नाम सूची में जुड़ रहा है। ऐसे मतदाताओं की संख्या भी 50 हजार के आसपास हो सकती है।

--------------

विधानसभा बार 18-19 वर्ष के मतदाताओं का आंकड़ा

कुशेश्वरस्थान : 3000

गौड़ाबौराम : 3500

बेनीपुर : 3500

अलीनगर : 3500

दरभंगा ग्रामीण : 3000

दरभंगा : 3700

हायाघाट : 3500

बहादुरपुर : 4200

केवटी : 4200

जाले : 4500

-------------

विधानसभा बार 100 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं का आंकड़ा

कुशेश्वरस्थान : 65

गौड़ाबौराम : 63

बेनीपुर : 47

अलीनगर : 87 दरभंगा ग्रामीण : 115

दरभंगा : 180

हायाघाट : 68

बहादुरपुर : 90 केवटी : 78 जाले : 100

---------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK