Move to Jagran APP

शहीद जवानों की याद में रोया देश, हर इलाकें में पाक के खिलाफ आक्रोश

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को शहर से लेकर गांव तक जगह-जगह श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पाकिस्तान के खिलाफ लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। राजनीतिक दलों, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्कूली बच्चों व आम लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन किया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Feb 2019 01:18 AM (IST)Updated: Sat, 16 Feb 2019 01:18 AM (IST)
शहीद जवानों की याद में रोया देश, हर इलाकें में पाक के खिलाफ आक्रोश
शहीद जवानों की याद में रोया देश, हर इलाकें में पाक के खिलाफ आक्रोश

दरभंगा । पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को शहर से लेकर गांव तक जगह-जगह श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पाकिस्तान के खिलाफ लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। राजनीतिक दलों, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्कूली बच्चों व आम लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन किया।

loksabha election banner

-------------

कुशेश्वरस्थान पूर्वी : बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से शोकसभा का आयोजन खगड़िया धर्मशाला में किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रशांत कुमार ने की। सभी पत्रकारों ने आतंकी हमले की ¨नदा करते हुए दो मिनट का मौन रख कर जवानों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर महेश कनोडिया, संतोष पोद्दार, शिवजी राय, अमित पोद्दार आदि मौजूद थे।

--------

तारडीह : महथौर में भाजपा नेता अमित झा के नेतृत्व बलराम झा, सुजीत चौधरी, बच्ची झा, शिवानंद शिवम, मो. अमजद सहित युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर शोक व्यक्त किया। साथ ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया।

-------------

हनुमानगर : अखिल भारतीय सवर्ण युवा मोर्चा की ओर से हनुमाननगर प्रखंड के सिनुआरा मध्य विद्यालय प्रांगण में शहीद जवानों की हत्या का जोरदार विरोध किया गया। मोर्चा की ओर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को चप्पल-जूतों की माला पहना कर उसका पुतला दहन किया गया। मौके पर सभा को संबोधित करते हुए सवर्ण मोर्चा के जिला महासचिव अजय ¨सह ने कहा कि पाकिस्तान को पूरे तौर पर बर्बाद करने का समय आ गया है।

-------------

कमतौल : आतंकी हमले से आक्रोशित सैकड़ों युवकों ने शुक्रवार को भाजपा के कमतौल मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। साथ ही कमतौल बाजार स्थित जवाहर चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन कर पाकिस्तान को सबक सिखाने का एलान किया ।

-------------------

बहेड़ी : प्रखंड के सिहुलियाही चौक पर हीद जवानों की शहादत पर मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गई। इस अवसर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

------------

बहादुरपुर, संस: बीजेपी बहादुरपुर पूर्वी मंडल के सिनुआर गोपाल स्थित भाजपा जिला मंत्री संतोष पासवान के आवास पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रधांजली कार्यक्रम मे मोमबत्ती जलाकर देश के वीर जवानों के प्रति श्रधांजली अर्पित की गई एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

----------------------

हायाघाट : हायाघाट मंडल भाजपा की ओर से भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में सुरहाचट्टी से चनखेरिया मोड़ तक कैण्डल मार्च निकाला गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ रामचन्द्र प्रसाद, हेमचन्द्र ¨सह, मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी आदि ने कैंडल मार्च में शामिल थे। वहीं दूसरी ओर हायाघाट बाजार में युवाओं व बच्चों ने कैंडल मार्च निकालकर कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सहीद सैनिको को श्रद्धांजलि दी।

----------------

गौड़ाबौराम, संस : जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर अवनतीपोर के पास गौरीपोरा में आतंकवादियों के कायराना हमले में हुई जवानों की शहीद को लेकर कोठराम स्थित मध्यविधालय में शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर शिक्षक लक्ष्मी महतो, पंकज वास्तव, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार झा, नंदकिशोर साह, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे।

------------

¨सहवाड़ा, संवाद सहयोगी : सोशल डेमोक्रेटीक पार्टी की ओर से कशमीर में आतंकी हमले में शहीद जवान के प्रति संवेदना व्यक्त की। शकरपुर में शोक सभा का आयोजन कर घटना को कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया। पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष मों सनाउल्लाह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में डीपीएफआइ के प्रदेश महासचिव रियाज अहमद,नौशाद अहमद,डा.महमूद आलम,तौसीफ हुसैन,फैसल इमाम,मों शहनवाज सहित अन्य मौजूद थे।

अलीनगर : अलीनगर पत्रकार मंडली की ओर से प्रखंड कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर निर्मोही कुमार, एमए सारिम, एम राजा, फरीद सिद्दीकी, मनोज कुमार झा, देवचंद कुमार के अलावा बीडीओ रितेश कुमार, सीओ राजीव रंजन, बीएओ हारून रशीद, कांग्रेस नेता लुतफुर रहमान डाबर आदि मौजूद थे।

-----------

कुशेश्वरस्थान पूर्वी : स्थानीय बाजार में शुक्रवार को लोगों ने तिरंगा के साथ कैंडिल मार्च निकाला। शाहिद वीर जवान अमर रहे के नारों के बीच कुशेश्वरस्थान का माहौल देश भक्ति बना रहा है। शाम के करीब सात बजे बाबा कुशेश्वर सेवा संस्थान के युवाओं ने बैनर पोस्टर के साथ स्थानीय बाजार में कैंडिल मार्च निकाला एवं जमकर पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारेबाजी की। मौके पर अमन भूषण हजारी, रामविशेष पासवान, राजेश चौपाल, मो. हीरा, ब्रजेश राय, चिक्कू अग्रवाल, राजा हजारी, शंकर साह सहित सैकड़ों युवा शामिल थे।

-----------

केवटी संवाद सहयोगी : शुक्रवार की शाम हमले के खिलाफ जगह-जगह कैंडल मार्च निकाला गया । एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जीवड़ा में कैंडल मार्च निकाला। कर्जापट्टी हनुमान मंदिर परिसर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में केसीसी कर्जापट्टी के पदाघिकारियों व सदस्यों तथा खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया । सभा में पूर्व विघायक डॉ अशोक कुमार यादव, जिपस समीउल्लाह खां समीम, भाजपा केवटी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष दिलीप भारती, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमण कुमार झा, मुखिया किशोर कुमार झा भी थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.