Move to Jagran APP

राजद कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली, महंगाई बना मुद्दा

दरभंगा। रविवार को प्रदेश राजद के आह्वान पर राजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 24वां स्थापना दिवस मनाया। डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि व महंगाई को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी चौक से लोहिया चौक तक साइकिल रैली निकाली ।

By JagranEdited By: Published: Mon, 06 Jul 2020 01:06 AM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2020 06:07 AM (IST)
राजद कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली, महंगाई बना मुद्दा
राजद कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली, महंगाई बना मुद्दा

दरभंगा। रविवार को प्रदेश राजद के आह्वान पर राजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 24वां स्थापना दिवस मनाया। डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि व महंगाई को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी चौक से लोहिया चौक तक साइकिल रैली निकाली । जिला राजद अध्यक्ष रामनरेश यादव के नेतृत्व में साइकिल बैलगाड़ी एवं रिक्शा के साथ कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कर्पूरी चौक से लहेरियासराय टॉवर होते हुए लोहिया चौक पहुंचे। लोहिया चौक पर विधायक एवं मुख्य सचेतक विरोधी दल ललित कुमार यादव ने कहा कि पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से लग रहा है कि सरकार कोरोना संकट की स्थिति में आम जनता की गाढ़ी कमाई की वसूली कर रही है। लॉकडॉन के बाद से तेल की कीमतों में 22 बार बढ़ोतरी की गई है, सरकार का काम इस संकट में जनता की मदद करना है, ना कि उनकी गाढ़ी कमाई से मुनाफा कमाना। विधायक भोला यादव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम हो रही है। तब भी मोदी सरकार ने आम जनता को उसका लाभ नहीं दिया। जिला अध्यक्ष रामनरेश यादव ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि मुश्किल के समय में देशवासियों को सहारा बने, ना कि उनकी मुसीबत का फायदा उठाकर मुनाफाखोरी करें। राजद नेता सह पूर्व मेयर ओमप्रकाश खेरिया ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम हो रही है। सरकार पेट्रोल व डीजल के बढ़े हुए कीमत को अविलंब वापस ले। साइकिल रैली में संजीव कुमार शर्मा, अमित कुमार साहनी, गुलाम हुसैन चीना, प्रकाश कुमार ज्योति, लक्ष्मेश्वर सिंह पप्पू, डॉक्टर सुभाष महतो, गंगाराम गोप, वरुण महतो, यासमीन खातून, गीता देवी,राजा पासवान, विष्णु चंद्र पप्पू, किशोर कुमार प्रजापति, मुन्ना ठाकुर, मोहम्मद अशरफ दुलारे, मोहम्मद इस्लाम,जय यादव, आदर्श अहीर, गोविद यादव,अवधेश सहनी, गोपाल लाल देव,सुजाता कुमारी, रंजीत यादव,विमलेश यादव,संतोष गोस्वामी, भी शामिल थे।

loksabha election banner

--------------

साइकिल मार्च कर राजद कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी सिंहवाड़ा,संवाद सहयोगी : डीजल-पेट्रोल मूल्य वृद्धि और केंद्र सरकार की जनविरोधी निति के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी के 24वें स्थापना दिवस पर साइकिल मार्च निकाला। रविवार को प्रदेश पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव कुंवर राय, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, राजद पंचायती राज के जिलाध्यक्ष कलीमुद्दीन राही के नेतृत्व में साइकिल रैली निकालकर आक्रोश जताया। सिमरी थाना चौक, बस्तवाड़ा, बनौली, शास्त्री चौक से निकाली गई रैली में कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी की। वहीं प्रखंडध्यक्ष वसी अहमद वासीद ने भरवाड़ा में रैली निकाल कर विरोध जताया।

----------------------

बढ़ रही महंगाई के कारण आम जनता परेशान :

बेनीपुर, संस : रबेनीपुर प्रखंड अध्यक्ष निलामंबर यादव व नगर अध्यक्ष मो. गैसउद्दीन उर्फ तनवीर के संयुक्त नेतृत्व में साइकिल रैली निकालकर केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साइकिल रैली बहेडा छोटी बाजार से आशापुर ,बेनीपुर होते हुए भरत चौक तक निकाली गई। लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने को ले आवाज बुलंद की जाएगी। साइकिल रैली में सुनील कुमार मोतीबाबु जिला महासचिव मो. हिदायतुल्ला,मो. अबदुल कुदुश, लक्ष्मण महतो, विनोद झा, मो. नौसाद, मो. फैयाज, वैद्धनाथ सहनी, भुप नारायण यादव सहित कई राजद नेता शामिल थे.

----------------

प्रखंड मुख्यालय तक निकाली गई रैली :

हनुमाननगर, संस : प्रखंड राजद अध्यक्ष दानिश अशरफ के नेतृत्व में राजद नेताओं ने बिशनपुर चौक से हनुमाननगर प्रखंड मुख्यालय तक साइकिल रैली निकालकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

-----------

गरीब विरोधी नीति के कारण महंगाई :

मनीगाछी, संस : प्रखंड अध्यक्ष मो. अलकमा के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने पुरानी मनीगाछी से प्रखंड मुख्यालय तक साइकिल रैली निकाली। साइकिल मार्च में प्रखंड प्रमुख पवन यादव, आशीष यादव, अवधेश यादव, श्याम पासवान, नज्जू खान,कैलाश सहनी सहित कई राजद कार्यकर्ता शामिल थे।

---------------

बढ़ रही है बेरोजगारी :

बहेड़ी, संस : राजद कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी चौक हाई स्कूल से बघौनी चौक तक साइकिल रैली निकाली। रैली का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष राम विलास यादव ने की। पूर्व विधायक हरेकृष्ण यादव ने कहा कि बिहार सरकार व केंद्र सरकार महंगाई और बेरोजगारी को खत्म करने की जगह बढ़ा ही रही है। लोगों का नौकरी और रोजगार छिन रहा है।

------------

पीएम और सीएम का पुतला दहन :

कमतौल, संस : राजद जाले प्रखंड अध्यक्ष मांझी पासवान के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ साइकिल रैली निकाली गई। रैली अहियारी गांव से ढ़ढि़या गांव तक निकाली गई। इस दौराना राज कार्यकर्ताओं ने पीएम और सीएम का पुतला दहन कर विरोध जताया। राजद जिला महासचिव उपेंद्र राय ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामो में बेतहासा वृद्धि कर रही है।

------

मोदी सरकार में लोगों को नहीं मिली राहत :

हायाघाट, संस : राजद प्रखंड अध्यक्ष रईस अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय से हायाघाट बाजार तक साइकिल रैली निकाली गई। रैली में नीरज यादव, हरेराम लालदेव, बेचन यादव, हरेराम पासवान, प्रमोद यादव, रामबाबू लालदेव, बैजू यादव, श्याम लालदेव, साधुशरण लालदेव, विकास शर्मा, शाहबाज चौधरी, मोहम्मद जमाल, वीरेंद्र यादव, कमल सहनी, कैलाश यादव, इंदल सहनी भी थे।

----------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.