Move to Jagran APP

विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा दरभंगा : आयुक्त

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में मिथिलावासियों का अतुलनीय योगदान रहा है। भारत माता की बलि वेदी पर हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सभी वीर सपूतों का इस अवसर पर हम हृदय से नमन करता हूं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 28 Jan 2021 01:34 AM (IST)Updated: Thu, 28 Jan 2021 01:34 AM (IST)
विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा दरभंगा : आयुक्त
विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा दरभंगा : आयुक्त

दरभंगा । भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में मिथिलावासियों का अतुलनीय योगदान रहा है। भारत माता की बलि वेदी पर हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सभी वीर सपूतों का इस अवसर पर हम हृदय से नमन करता हूं। उपरोक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त राधेश्याम साह ने कही। वे गणतंत्र दिवस के मौके पर बुधवार को नेहरु स्टेडियम में झंडोत्तोलन करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। कहा- दरभंगा जिला विकास के पथ पर तीव्रगति से अग्रसर है। केंद्र और राज्य सरकार के विकास एवं कल्याण की सभी योजनाओं का यहां प्रभावी ढ़ंग से लागू किया जा रहा है। शांति व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन सफल रहा है। आम जनता की शिकायतों का निष्पादन जिला एवं अनुमंडल स्तरीय लोक शिकायत निवारण केंद्रों में तीव्र गति से किया जा रहा है। इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। सात निश्चय पार्ट टू अंतर्गत असिचित भूमि के लिए सिचाई व्यवस्था करने हेतु राजस्व ग्राम स्तर पर सर्वे का कार्य जारी है। जिले के सभी परिवारों को शौचालय मुहैया कराया जा चुका है। शराबबंदी पूरी तरह से लागू है। एम्स के लिए भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई की जा रही है। दरभंगा में वंडर एप का सफल क्रियान्वयन राज्य स्तर पर प्रशंसनीय रहा है। इसे पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, नालंदा में भी लागू किया जा रहा है। इस एप के आ जाने से गर्भवती महिलाओं की परेशानी समाप्त हो जाएगी। शत-प्रतिशत सुरक्षित प्रसव कराया जा सकेगा। कोरोना महामारी के दौरान जिले में लॉकडाउन नियमों को सख्ती से लागू किया गया। अब कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरु हो गया है। आशा करते है कि जल्द ही हमलोग इस महामारी पर काबू पा लेंगे। दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई उड़ान प्रारंभ हो जाने से तिरहुत एवं पूर्वांचल सहित मिथिलांचल के लोगों को दिल्ली, मुंबई और बेगलुरू जाना आसान हो गया है। शीघ्र ही अहमदाबाद एवं कोलकाता के लिए हवाई सेवाएं शुरू होने वाली है। ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु बिहार ग्रामीण जीविका प्रोत्साहन समिति, जीविका द्वारा 41245 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है। जिला औद्योगिक नव प्रवर्तन उद्यमी योजना अंतर्गत जिले में एलएलपी (लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप) के आधार पर पांच समूहों की स्थापना कर लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है। इससे पूर्व बीएमपी, डीएपी, गृह रक्षा वाहिनी एवं फायर ब्रिगेड के जवानों ने सामूहिक रूप से परेड का प्रदर्शन किया। जिला पुलिस बल द्वारा बैंड का प्रदर्शन किया गया। पुलिस महानिरीक्षक मिथिला प्रक्षेत्र अजिताभ कुमार, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी बाबू राम, सिटी एसपी अशोक प्रसाद नेपरेड की सलामी ली। मौके पर उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, अपर समाहर्ता विभागीय जांच अखिलेश प्रसाद सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी मौजूद थे।

loksabha election banner

-------------

आयुक्त कार्यालय परिसर में लहराया तिरंगा

प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय परिसर में प्रमंडलीय आयुक्त राधेश्याम साह ने तिरंगा फहराया। मौके पर पुलिस महानिरीक्षक मिथिला प्रक्षेत्र अजिताभ कुमार, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम, आयुक्त के सचिव दुर्गानंद झा सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

----- समाहरणालय में जिलाधिकारी ने किया झंडोत्तोलन

समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने झंडोत्तोलन किया। इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम, उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद, अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, अखिलेश प्रसाद सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे। वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एसएसपी बाबू राम ने तिरंगा फहराया।

-------

नगर निगम परिसर में मेयर ने किया झंडोत्तोलन

नगर निगम परिसर में मेयर बैजयंती देवी खेड़िया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, साऊद आलम, रतन वर्मा सहित कई पार्षद व कर्मी मौजूद थे।

-------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.