Move to Jagran APP

डीएमसीएच के जर्जर सर्जिकल वार्ड को तोड़ने का आदेश

जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने जिला स्थित कार्य प्रमंडल के सभी कार्यपालक अभियंताओं को सरकार के विकास एवं कल्याण की योजनाओं को समय-सीमा के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 04 Oct 2019 12:23 AM (IST)Updated: Fri, 04 Oct 2019 12:23 AM (IST)
डीएमसीएच के जर्जर सर्जिकल वार्ड को तोड़ने का आदेश
डीएमसीएच के जर्जर सर्जिकल वार्ड को तोड़ने का आदेश

दरभंगा । जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने जिला स्थित कार्य प्रमंडल के सभी कार्यपालक अभियंताओं को सरकार के विकास एवं कल्याण की योजनाओं को समय-सीमा के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता यह सुनिश्चित करेंगे कि योजनाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं हुआ है। गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर अथवा शिकायत प्राप्त होने पर सभी संबंधित कार्यपालक अभियंताओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ये बातें गुरूवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित तकनीकी विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान कहीं। डीएम ने अभियंताओं का ध्यान कतिपय योजनाओं की खराब गुणवत्ता के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों की ओर आकृष्ट करते हुए निर्देश दिया है कि प्रारंभ से ही निर्माण कार्य का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया जाए। डिफॉल्टर संवेदकों के विरूद्ध तुरंत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। डीएम ने बैठक के दौरान बारी-बारी से सभी कार्य प्रमंडलों के प्रगति की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। कार्यपालक अभियंता, भवन संचरना प्रमंडल को जिला में प्रस्तावित बाढ़ आश्रय स्थल, तारामंडल, म्यूजियम आदि योजनाओं का निर्माण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर पूर्ण कराने को कहा गया। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिला में 13 बाढ़ आश्रय स्थल का निर्माण किया जाना है, जिसमें से तीन के लिए निविदा हो गई है। इसपर डीएम ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन के क्रम में जहां कुछ समस्याएं उत्पन्न होती है तो उन समस्याओं के निराकरण के लिए अभियंता स्वयं भी पहल करें, सिर्फ समस्या बताकर योजनाओं को लंबित रखने पर क‌र्त्तव्य निर्वहन में लापरवाही माना जाएगा। जिला के सभी ग्रामीण कार्य प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं को मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना का क्रियान्वयन तुरंत शुरू कराकर माह दिसम्बर 2019 तक पूरा करने को कहा गया है। कहा कि हाल में हुई बारिश के कारण जो सड़कें ध्वस्त हो गई है, उन सड़कों को तुरंत रिस्टोर किया जाए। वहीं, बिहार चिकित्सा सेवाएं आधारभूत संरचना निगम के परियोजना अभियंता को डीएमसीएच के जर्जर सर्जिकल वार्ड को तोड़कर नया निर्माण कार्य तुरंत शुरू कराने का निर्देश दिया गया। परियोजना अभियंता ने बताया कि सर्जिकल वार्ड को तोड़ने का कार्य चल रहा है। बताया कि डीएमसीएच में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण पूर्ण हो गया है। पथ प्रमंडल, दरभंगा एवं बेनीपुर के कार्यपालक अभियंताओं को कमतौल-भरवाड़ा पथ, कमतौल-बसैठा-महोम्मदपुर पथ, उजान-कैथवा पथ, बहेड़ा-झंझारपुर-बसवा चौक आदि पथों की मरम्मति कार्य शीघ्र कराने को कहा गया। बता दें कि ओपीएमआरसी प्रावधान के तहत संवेदक द्वारा सड़क निर्माण करने के बाद नियमित रूप से रख-रखाव सुनिश्चित करना बाध्यकारी किया गया है। अगर उनके द्वारा निर्मित कोई सड़क कहीं भी टूटती है अथवा ध्वस्त होती है तो संबंधित संवेदक को तुरंत इसकी मरम्मत करनी होगी। जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को उनके द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का बारीकी से निरीक्षण करने एवं ससमय पूरा कराने को कहा गया है। पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को आर्सेनिक एवं आयरन प्रभावित क्षेत्रों में जलापू‌िर्त्त योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर पूर्ण कराने को कहा गया। बिहार शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम को ओडिटोरियम, परीक्षा हॉल, स्वास्थ्य उप केंद्र सहित एमएल एकेडमी में प्रस्तावित जिला मॉडल स्कूल का निर्माण शीघ्र कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहत्र्ता विभूति रंजन चौधरी, उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, प्रशिक्षु सहायक समाहत्र्ता विनोद दूहन, निदेशक डीआरडीए वसीम अहमद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण पांडेय, जिला योजना पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद, सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता आदि मौजूद थे।

loksabha election banner

---------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.