Move to Jagran APP

मतदान केंद्रों पर बाहरी के प्रवेश पर होगी सख्त कार्रवाई : प्रमंडलीय आयुक्त

फोटो 8 डीआरजी 12 ------- दरभंगा। मतदान केंद्रों पर उन्हीं को प्रवेश दिया जाएगा जो मतद

By JagranEdited By: Published: Fri, 09 Oct 2020 12:54 AM (IST)Updated: Fri, 09 Oct 2020 05:09 AM (IST)
मतदान केंद्रों पर बाहरी के प्रवेश पर होगी सख्त कार्रवाई : प्रमंडलीय आयुक्त
मतदान केंद्रों पर बाहरी के प्रवेश पर होगी सख्त कार्रवाई : प्रमंडलीय आयुक्त

फोटो : 8 डीआरजी 12

loksabha election banner

-------

दरभंगा। मतदान केंद्रों पर उन्हीं को प्रवेश दिया जाएगा, जो मतदाता होंगे। प्रत्याशी के एक ही पोलिग एजेंट मतदान केंद्र पर रहेंगे। सभी मतदाता को मतदान केंद्र पर मास्क लगाकर जाना होगा। उपरोक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने कहीं। वे बिहार विधान परिषद 5-दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं 5 -दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नाम वापसी के बाद स्नातक क्षेत्र के 16 एवं शिक्षक निर्वाचन के 13 अभ्यार्थियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान 5-दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रेक्षक आइएएस दीपक सिंह एवं 5- दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रेक्षक संजीव हंस भी मौजूद थे। प्रमंडलीय आयुक्त ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि कतार लगने के लिए शारीरिक दूरी का अनुपालन करना होगा। बैलेट पेपर पर मतदाता वरीयता क्रम में अंग्रेजी, रोमन या हिदी में संख्या 1,2,3 आदि लिखकर मतदान करेंगे। शब्दों में एक,दो, तीन मान्य नहीं होगा। मतदान केंद्र पर बैगनी रंग का कलम दिया जाएगा, जिससे अभ्यार्थियों के नाम के सामने वरीयता क्रम में अपना मत अंकित करना होगा। यदि किसी मतदाता द्वारा नोटा के सामने 1 लिख दिया जाएगा, तो वह मत नहीं गिना जाएगा। प्रवेश द्वार पर सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिग होगी और जिसका तापमान सामान्य पाया जाएगा, उन्हें ही मतदान केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। जिनका तापमान सामान्य से अधिक पाया जाएगा, उन्हें कुछ देर तक ठंडे स्थान में बिठाया जाएगा। पुन: तापमान की जांच की जाएगी, यदि इस बार भी अधिक तापमान पाया गया तो उन्हें अंत समय में मतदान करना होगा। मतदान कर्मियों को कोविड-19 से संबंधित सभी प्रकार के सुरक्षा किटस उपलब्ध कराए जाएंगे। मौके पर आयुक्त के सचिव दुर्गानंद झा, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी मनोज कुमार झा, क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी संजीव कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।

----------

सरकारी, अ‌र्द्धसरकारी और राजनीतिक पदधारक नहीं होंगे पोलिग एजेंट

इस दौरान वहां उपस्थित प्रशिक्षक द्वारा मतदान पेटीका के संबंध में जानकारी दी गई। बताया गया कि यदि दो मतदान पेटीका का प्रयोग किया जाएगा तो पहले बक्सा पर 1/1 और दूसरे बक्सा पर 1/2 लिखा जाएगा। पेपर सील के उजले भाग पर पीठासीन अधिकारी एवं पोलिग एजेंट का हस्ताक्षर रहेगा। वह भाग अंदर की ओर रहेगा और हरा रंग जिस पर पेपर सील नंबर अंकित रहेगा, वह भाग ऊपर की ओर रहेगा। पोलिग एजेंट के रूप में सरकारी एवं अ‌र्द्ध सरकारी तथा राजनीतिक पदधारी व्यक्ति पोलिग एजेंट के रूप में प्रतिनियुक्त नहीं होंगे।

----------

22 अक्टूबर को विस चुनाव का प्रशिक्षण कार्य नहीं कराने का निर्णय

अभ्यार्थियों ने बताया कि 22 अक्टूबर को सभी जिलों में चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण रखा गया है, जिसमें भारी संख्या में शिक्षक होते हैं, इससे मतदान प्रभावित होगा। अभ्यार्थियों की मांग व उपस्थित प्रेक्षक के निर्देश पर 22 अक्टूबर को चुनाव प्रशिक्षण नहीं रखने की मांग को मान लिया गया। वहीं, चारों जिले के जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित करने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि मतदाताओं को अपनी पहचान बताने के लिए फोटोयुक्त 11 वैकल्पिक दस्तावेज में से कोई एक मतदान केंद्र पर ले जाना जरूरी होगा। आयुक्त ने कहा कि मतगणना 12 नवंबर से सीएम आ‌र्ट्स कॉलेज के कर्पूरी भवन में होगी।

-----------

दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 13 व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 16 उम्मीदवार मैदान में

दरभंगा शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मैदान में अब शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 13 व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 16 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। नाम वापसी के अंतिम गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी प्रो. विनोद कुमार चौधरी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जो प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, उनमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अरुण कुमार, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के डॉ. मदन मोहन झा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मा‌र्क्सवादी) के रामदेव राय, भारतीय जनता पार्टी के सुरेश कुमार राय सहित निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अनिल कुमार चौधरी, जयशंकर झा, डॉ. मुख्तार अहमद, दयानिधि प्रसाद राय, नीलम कुमारी, मोहित ठाकुर, रविशंकर भगत, राम बाबू साह व विनोद कुमार सिंह शामिल है। वहीं, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल से अनिल कुमार झा, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (मा‌र्क्सवादी) के अंजनी कुमार सिंह, जदयू के दिलीप कुमार चौधरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संजय कुमार मिश्र सहित निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अरविद कुमार सिंह, कृष्ण मोहन चौधरी, डॉ. मो. महताब आलम, प्रमोद कुमार, मुनेश्वर यादव, मुनींद्र प्रसाद यादव, मो. इमामुल हक, रजनीकांत पाठक, रामनंदन सिंह, शंभू कुमार झा, सर्वेश कुमार व सिकंदर राय शामिल है।

------------- चार जिलों में बनाए गए हैं कुल 240 मतदान केंद्र

दरभंगा प्रमंडल के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगुसराय जिले में विधान परिषद चुनाव के लिए कुल 240 मतदान केंद्र बनाए गए है। इनमें स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 141 व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 99 मतदान केंद्र बनाए गए है। इधर, दरभंगा जिले में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 44 व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 32 मतदान केंद्र बनाए गए है। प्रति मतदान केंद्र पर एक पठासीन पदाधिकारी के अलावा प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी और तृतीय मतदान पदाधिकारी रहेंगे। इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी को छोड़कर बाकी प्रखंड व जिलास्तरीय पदाधिकारी को लगाया जाएगा।

----------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.