Move to Jagran APP

ग्रामीण इलाकों में भी मां शारदे की हुई आराधना

वसंत पंचमी व सरस्वती पूजा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भक्तिपूर्ण माहौल में पूजा-अर्चना की गई। शिवालय सहित अन्य मंदिरों व पूजा-पंडालों ने लोगों ने भक्ति भाव से आराधना की।

By JagranEdited By: Published: Mon, 11 Feb 2019 12:37 AM (IST)Updated: Mon, 11 Feb 2019 12:37 AM (IST)
ग्रामीण इलाकों में भी मां शारदे की हुई आराधना
ग्रामीण इलाकों में भी मां शारदे की हुई आराधना

दरभंगा । वसंत पंचमी व सरस्वती पूजा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भक्तिपूर्ण माहौल में पूजा-अर्चना की गई। शिवालय सहित अन्य मंदिरों व पूजा-पंडालों ने लोगों ने भक्ति भाव से आराधना की। ग्रामीण इलाकों में सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों, को¨चग संस्थानों, गांवों व घरों में मां सरस्वती की पूजा की धूम रही। लोगों ने हर्ष व उत्साह के माहौल में विद्या की देवी की आराधना की। गीत-संगीत व कलश शोभायात्राओं से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। जगह-जगह कीर्तन, भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अष्टयाम आदि का आयोजन भी किया गया। विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस की चौकसी भी तेज रही। कुशेश्वरस्थान पूर्वी : स्थानीय बाजार सहित आस-पास के गांवों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। खासकर छात्र-छात्राओं के बीच काफी उत्साह रहा। रोक के बावजूद जगह-जगह पूजा समितियों की ओर से डीजे बजाया गया, पुलिस मूकदर्शक बनी रही। कुशेश्वरस्थान : प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा मनाया गया। शंकर माडर्न स्कूल ग्यासपुर की सजावट आकर्षण का केंद्र बना रहा। प्रतिबंध के बाद भी पूजा स्थलों पर डीजे का धमाल मच रहा। गौड़ाबौराम : प्रखंड के बिष्णुपुर, आसी, कन्हई, बड़गांव, आधारपुर, बंगरहटा, कसरौर सहित अन्य गांवों में पंडाल बना कर माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई।बाल्मीकिनगर आदि गांवों में कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जगह-जगह जागरण का आयोजन किया गया। कमतौल : शिक्षण संस्थानों के साथ ही कमतौल, अहियारी, अहिल्यास्थान, निमरौली, कुम्हरौली, ततैला, ब्रह्मपुर, रतनपुर आदि गांवों में पूजा के बाद दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमतौल थानाध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में गश्ती होती रही। मनीगाछी : विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के साथ ही टोले-मोहल्ले में भी सरस्वती माता की मूर्ति स्थापित कर उत्सवी माहौल में पूजा की गई। संवेदनशील व अति संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम प्रशासन की ओर से किया गया है। विधि व्यवस्था को लेकर मनीगाछी थानाध्यक्ष, नेहरा ओपी अध्यक्ष एवं बाजितपुर ओपी अध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चौकस रहे। तारडीह : कुर्सो, मछैता, नदियामी, ठेंगहा, पोखर¨भडा, माहिया, महथौर, बथिया, इजरहटा आदि जगहों पर सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों निजी शिक्षण संस्थानों, आवासी परिसरों में भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कर पूजा अर्चना की गई। पोखर¨भडा के जनकल्याण पुस्तकालय, स्टूडेंट क्लब, माली टोला, मछैता के विद्याभारती, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, सल्हेश स्थान मंदिर, महथौर के मेट्रोपॉलिटन विद्या मंदिर आदि में बच्चों का उत्साह चरम पर रहा। हनुमाननगर : क्षेत्र के मोरो, गोदाईपट्टी, पटोरी, गोढैला, बिशनपुर, काली, डीहलाही, पंचोभ, गोढियारी समेत अधिकांश गांव के शिक्षण संस्थानों व घरों में सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ। लगातार दो दिनों की बारिश के बाद खिली धूप ने उत्साह को दोगुना कर दिया। बेनीपुर : क्षेत्र के आशापुर, बहेड़ा, बेनीपुर, शिवराम, बलनी, मझौड़ा, जरिसो, हावीभौआर, नवादा, पोहदी सहित दर्जनों गांवों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई है। देर रात पोहदी गांव में कवि सम्मेलन हुआ। एसडीओ प्रदीप कुमार झा व डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने विभिन्न पूजा स्थलों का निरीक्षण किया। बिरौल : क्षेत्र के सुपौल बाजार स्थित ओंकार उच्च विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर, संतोबा इंटरनेशनल स्कूल, लोट्स पब्लिक स्कूल, जेके कॉलेज, कृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल, बिरौल सेंट्रल स्कूल, टीके राय सेंट्रल स्कूल, ऑक्सफोर्ड स्कूल कमलपुर सहित विभिन्न जगहों पर प्रतिमा स्थापित की गई। भवानीपुर पंचायत के नवटोल में संगमरमर की मूर्ति स्थापित की गई। केवटी : केवटी पंचायत के इटहरवा गांव स्थित तालाब में करीब 20 फीट लंबा पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र रहा। क्षेत्र के रामेश्वर नाथ धर्मशाला रनवे, रनवे चौक, वनबाड़ी, मुहम्मदपुर, दड़िमा, हाजीपुर, ननौरा, कोयलास्थान, नयागांव, ¨पडारूच, बिरने, कर्जापट्टी, माधोपट्टी, बरिऔल, मझिगामा, हुलास, पचाढ़ी, रैयाम, लाघा, घोवीगामा, पैगंबरपुर, समैला, बेहटा, चकभवानी आदि जगहों पर पूजा हो रही है।

loksabha election banner

-----

बहेड़ी : दिल्ली पब्लिक स्कूल बहेड़ी, जानकी मेमोरियल शिक्षण संस्थान, आस्था विद्या निकेतन नोडेगा व अन्य विद्यालयों में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरहच्चा पंचायत के पूर्व वाड़ी टोल में 1008 नवयुवक संघ मां सरस्वती पूजा समिति की ओर से अध्यक्ष राहुल शर्मा के नेतृत्व में पूजा हो रही है। इसमें धनंजय भारती, दिनेश पासवान, शंभू मंडल, विकास मंडल, गो¨वद शर्मा, स्टाइलिस्ट शर्मा एवं राज किशोर शर्मा सहित अन्य लोग सक्रिय रहे।

------------------------------------------------------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.