जिला परिषद उपाध्यक्ष की कुर्सी पर दूसरी बार बैठी ललिता झा
जिला परिषद उपाध्यक्ष की कुर्सी पर बुधवार को दूसरी बार ललिता झा बैठी है। दर्जनों जिला परिषद सदस्यों की मौजूदगी में उन्होंने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान जिप उपाध्यक्ष ने सभी जिप सदस्यों को पाग-चादर व माला से सम्मानित कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से दूसरी बार कुर्सी पर बैठने का मौका मिला है। जिप सदस्यों ने उन पर जो भरोसा जताया है उस पर खड़े उतरने की बात कही।

दरभंगा । जिला परिषद उपाध्यक्ष की कुर्सी पर बुधवार को दूसरी बार ललिता झा बैठी है। दर्जनों जिला परिषद सदस्यों की मौजूदगी में उन्होंने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान जिप उपाध्यक्ष ने सभी जिप सदस्यों को पाग-चादर व माला से सम्मानित कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से दूसरी बार कुर्सी पर बैठने का मौका मिला है। जिप सदस्यों ने उन पर जो भरोसा जताया है उस पर खड़े उतरने की बात कही। कहा- सभी सदस्यों का मान-सम्मान होगा। सभी को एक साथ लेकर क्षेत्र का विकास करेंगे। जिला परिषद योजना से समुचित विकास किया जाएगा। विकास का कारवां अनवरत चलता रहेगा। जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, रोजी-रोजगार और सरकार के संचालित योजनाओं को अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। विद्यालयों में सुचारू रूप से पठन-पाठन संचालित करने के लिए शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। गांव की गरीब जनता के लिए प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र को सुचारू रूप से संचालित कराएंगे। किसानों के हित में खाद- बीज की बिक्री वाजिब मूल्य पर हो। इसकी लगातार मानीटरिग की जाएगी। गांवों में सफाई व स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जलजमाव की समस्या को दूर कर किसानों को उचित लाभ दिलाने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जाएगा। मौके पर जिला परिषद सदस्य अरुणा देवी, धर्मेंद्र झा, अंजू देवी, कुलशुम बेगम, रूही प्रवीण, शीतल झा, फरहाना खातून, ओम प्रकाश ठाकुर, अमित ठाकुर, रिकी देवी, मोसरम फातमी, रीना देवी, सागर नवदिया, धीरज झा, सुलेखा देवी, नंदकिशोर बेचनजी, विभा कुमारी, अवधेश यादव, समता देवी, दिनेश राम, सीता देवी, अमरनाथ शर्मा, रंजना कुमारी, काजल देवी, सुभान, सुजाता कुमारी, हकीकउल, नवीन दुबे, सुलेखा देवी, राजेंद्र चौपाल, गुणेश्वर ठाकुर, फरहत हैदर, आशा देवी, अंजू देवी सहित कई उपस्थित थे।
-------
Edited By Jagran