Move to Jagran APP

शोर शराबे के बीच हुई वार्ड पार्षदों की सामान्य बैठक

बेनीपुर नगर परिषद के वार्ड पार्षदों की सामान्य बैठक गुरुवार को भारी शोर शराबा के बीच नवनिर्मित प्रशासनिक भवन के सभागार में मुख्य पार्षद सुरेन्द्र कुमार झा की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 10 Aug 2018 12:31 AM (IST)Updated: Fri, 10 Aug 2018 12:31 AM (IST)
शोर शराबे के बीच हुई वार्ड पार्षदों की सामान्य बैठक
शोर शराबे के बीच हुई वार्ड पार्षदों की सामान्य बैठक

दरभंगा। बेनीपुर नगर परिषद के वार्ड पार्षदों की सामान्य बैठक गुरुवार को भारी शोर शराबा के बीच नवनिर्मित प्रशासनिक भवन के सभागार में मुख्य पार्षद सुरेन्द्र कुमार झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में भाग लेने के आए 11 वार्ड पार्षदों ने बैठक की कार्यवाही का घोर विरोध करते हुए बहिष्कार कर दिया। कार्यपालक पदाधिकारी प्रहलाद लाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नगर परिषद के 29 वार्ड पार्षदों में 11 द्वारा बहिष्कार करने के बाद मौजूद 15 वार्ड पार्षदों ने गत बैठक की संपुष्टि की। मुख्य पार्षद सुरेन्द्र कुमार झा द्वारा पेश वार्डों में विभिन्न विकासात्मक योजना संबंधी दस प्रस्ताव को एक साथ ध्वनिमति से स्वीकृति प्रदान कर दी। तीन पार्षद बैठक से अनुपस्थित रहे। बैठक में मुख्य पार्षद सुरेन्द्र झा, उप मुख्य पार्षद मो. जफरुदीन, वार्ड पार्षद विनोद मंडल, शैलेन्द्र सदा, नूरे आलम, रवींद्र कुमार मिश्र, अमित.कुमार ठाकुर, उमेश यादव, संतोष झा, संयोगिता, निरो देवी, रंजना देवी, गीता देवी,दिलो देवी,सहनाज खातून, रेखा देवी आदि मौजूद रहे।

loksabha election banner

इन योजनाओं को किया गया पारित

भरत चौक पर पार्क का निर्माण कार्य एवं फब्बारा अधिष्ठापन सहित अन्य उपस्कर संबधी कार्य। धरौडा चौक एवं आशापुर टावर चौक का सौदर्यीकरण कार्य, वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कर्कट का संग्रहण, विखंडन एवं निष्पादन हेतु सामग्री तथा उपकरणों का क्रय करने, नगर परिषद के प्राय: सभी वार्डों के मुख्य सडकों के किनारे नाला का निर्माण कराने, नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में नाला की सफाई हेतु तीन गैंग में कुल 15 नाला सफाई कर्मी को दैनिक पारिश्रमिक पर रखने, नगर परिषद के सफाई कर्मी एवं अन्य दैनिक पारिश्रमिक पर कार्यरत कर्मियों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा अनुमोदित नए दर पर भुगतान करने, सभी वार्डों की आमसभा द्वारा चयनित सबके लिए आवास योजनान्तर्गत चार फेज में लाभुकों की सूची का अनुमोदन शामिल है।

इन वार्ड पार्षदों ने किया बहिष्कार वार्ड पार्षद अमरनाथ झा, देवनारायण यादव, बेबी ठाकुर, महेन्द्र पासवान, जिनतुन निशा, बबीता देवी, शाहजहां खातून, कनीजा खातून, हसीना खातून, रेणु देवी, राधिका देवी ने कहा कि नगर परिषद के सभी वार्डों में समुचित रूप से विकासात्मक कार्य नहीं हो रहा है। जिस वार्डों में नाला निर्माण कराया भी गया। वह नाला वर्षों से जाम है। नगर परिषद कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। विकासात्मक योजनाओं में बड़े पैमाने पर लूट खसोट मची है। अभियंता, ठेकेदार और कार्यपालक पदाधिकारी मालो माल हो रहे हैं। कार्यपालक पदाधिकारी सरकारी कामों को निबटाने के बदले कार्यालय में राजनीति कर रहे हैं। जिस कारण अधिकांश वार्ड पार्षदों अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। वार्डों की जनता का समस्याओं का समाधान नहीं होने के कारण आमजनता में त्राहि त्राहि मची है। इसलिए सभी वार्ड पार्षद उक्त सभी मामलों की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग के साथ बैठक की कार्यवाही का बहिष्कार करते हैं। इन वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी प्रहलाद लाल, अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरसी झा मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.