Move to Jagran APP

रखें ध्यान डीएमसीएच में इलाजरत मरीज को बाहर से नहीं खरीदनी पड़े दवा : डीएम

दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में इलाजरत मरीजों को कोई भी दवा बाहर से नहीं ले

By JagranEdited By: Published: Sat, 24 Apr 2021 12:28 AM (IST)Updated: Sat, 24 Apr 2021 12:28 AM (IST)
रखें ध्यान डीएमसीएच में इलाजरत मरीज को बाहर से नहीं खरीदनी पड़े दवा : डीएम
रखें ध्यान डीएमसीएच में इलाजरत मरीज को बाहर से नहीं खरीदनी पड़े दवा : डीएम

दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में इलाजरत मरीजों को कोई भी दवा बाहर से नहीं लेनी पड़े, इसका ध्यान रखें। सभी आवश्यक दवाएं अस्पताल उपलब्ध कराए। उपरोक्त बातें जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. मणिभूषण शर्मा को कही। वे शुक्रवार को डीएमसीएच पहुंचे थे। यहां कोरोना मरीजों के चल रहे इलाज का जायजा लिया। कहा कि सभी मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा मिलनी चाहिए। एंबुलेंस की कहीं कोई कमी ना रहे। यदि आवश्यकता है तो अतिरिक्त एंबुलेंस रख लिए जाएं। उन्होंने डीएमसीएच में भी अतिरिक्त एंबुलेंस रखने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी मरीज को परेशानी न हो सके। डीएमसीएच में इलाजरत कोरोना मरीजों की सारी जांच सुविधा डीएमसीएच उपलब्ध कराएगी। इसके लिए अतिरिक्त पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी की व्यवस्था करने को कहा गया। आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टेक्नीशियन रख लेने का निर्देश दिया गया। यदि कोई जांच अस्पताल के बाहर करने की आवश्यकता है तो वह जांच डीएमसीएच कराएगा और भुगतान भी अस्पताल द्वारा किया जाएगा। उन्होंने डीएमसीएच में कार्यरत ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। साथ ही ऑक्सीजन गैस आपूर्ति की समीक्षा की। मौके पर उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, सहायक समाहर्ता अभिषेक पलासिया, डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. मणिभूषण शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे। निजी अस्पतालों के लिए दंडाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति दरभंगा। डीएमसीएच से संबद्ध निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के इलाज का अनुश्रवण करने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। ये पदाधिकारी नियमित रुप से अस्पतालों का भ्रमण करते रहेंगे। अस्पतालों में कोविड संक्रमितों के लिए बेड, आईसीयू, वेंडीलेटर, ऑक्सीजन प्रणाली एवं दवा की उपलब्धता की जांच करेंगे। जांच एवं इसके लिए ली जा रही शुल्क की राशि की जांच करेंगे। करोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत के बाद शवों को ले जाने संबंधी व्यवस्था देखेंगे। अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था की निगरानी करेंगे। अस्पतालों में कोविड -19 से जुड़ी जरूरी प्रोटोकॉल के अनुपालन की स्थिति पर नजर रखेंगे। सरकार द्वारा तय दर से अधिक विपत्र अस्पतालों द्वारा दिए जाने पर अपने स्तर से अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा निजी अस्पतालों को उपलब्ध कराए गए पोर्टल पर नियमित रूप से धनात्मक मरीजों के अपडेट करने के संबंध में निजी अस्पताल को अवगत कराना एवं जिला स्वास्थ्य समिति को सूचित करना इनका कार्य होगा।

loksabha election banner

-----------

अस्पताल दंडाधिकारी का नाम मोबाइल नंबर

हेरिटेज हॉस्पीटल

आरबी मेमोरियल अभिनव भास्कर 9934634907

आईबी स्मृति आरोग्य सदन

सिटी हॉस्पिटल मनोज कुमार 9934434878

जोगिदर मेमोरियल

विशुधानंद हॉस्पिटल कंचन कुमारी झा 7985853668

प्रसाद पॉली क्लिनिक

पारस ग्लोबल हॉस्पीटल नवीन कुमार 9304120084

श्यामा सर्जिकल

श्यामा चिल्ड्रेन हॉस्पिटल पुर्णेंदु नाथ झा 8809988545

प्राईम हॉस्पिटल

स्वामी विवेकानन्द कैंसर अस्पताल मो. रिजवान अहमद 8709854139

एपेक्स सुपरस्पेशलिटी मदन प्रसाद 7352376780


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.