दरभंगा । पूर्व व वर्तमान के चुनाव में तो काफी अंतर आ गया है। कुछ कमी आई है, तो बहुत सी अच्छी बातें भी हुई है। वर्तमान में चुनाव की प्रक्रिया बेहतर हुई है। आधुनिक सिस्टम आने से किसी का मत कोई नहीं दे पाता है। साथ ही जबरन बूथ कब्जा भी नहीं हो पाता है। शिक्षा का विकास होने से लोग मताधिकार के प्रति अधिक जागरूक हुए हैं। अब प्रत्याशियों का व्यक्तित्व मायने नहीं रखता है। इससे साफ छवि वाले लोगों का रूझान राजनीति के क्षेत्र में कम हो गया है। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए ये बातें गोड़हनिया (इटहरवा) गांव निवासी बुजुर्ग मतदाता पंडित दिगंबर ठाकुर ने बताई। कहा कि घर पर जाकर आमजन से प्रत्याशियों के मिलने का सिलसिला तो पूर्व से चलता आ रहा है। लेकिन, इसमें भी अंतर आ गया है। पहले प्रत्याशी सादगी से जाकर मिलते थे। अब ताम-झाम के साथ मिलते हैं। कहते हैं कि पूर्व में जब मैं गांव में रहता था तो देखता था कि कुछ दबंग तरह के लोग वोट दिलवाने का ठेका लेते थे। समय के साथ यह कम होता गया। अब लगभग यह सिस्टम खत्म हो गया है।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।