Move to Jagran APP

दायित्व बढ़ने के साथ गंभीरता बढ़ती जानी चाहिए : कुलपति

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग में मंगलवार को बॉटनी विभाग के विभागा

By JagranEdited By: Published: Wed, 02 Dec 2020 01:12 AM (IST)Updated: Wed, 02 Dec 2020 01:12 AM (IST)
दायित्व बढ़ने के साथ गंभीरता बढ़ती जानी चाहिए : कुलपति
दायित्व बढ़ने के साथ गंभीरता बढ़ती जानी चाहिए : कुलपति

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग में मंगलवार को बॉटनी विभाग के विभागाध्यक्ष तथा विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त होने पर प्रो. शीला का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा इंसान में दायित्व बढ़ने के साथ गंभीरता बढ़ती जानी चाहिए। शिक्षक का सबसे बड़ा सम्मान उसका छात्र है। कहा प्रो. शीला विभाग की एक बेहतरीन शिक्षक और प्रशासक रही हैं। कठोरता और नम्रता दोनों अच्छे शिक्षक के गुण हैं। वह मां के स²श मारती भी हैं और दुलारती भी हैं। प्रो. शीला में अच्छे शिक्षक के गुण मौजूद हैं। कुलपति ने बायोडायवर्सिटी पर इनोवेटिव प्रोग्राम आरंभ किए जाने को लेकर प्रो. केके साहू को बधाई। प्रतिकुलपति प्रो. डॉली सिन्हा ने कहा कि प्रो. शीला बहुत अल्प समय का इंट्रेक्सन है, लेकिन जितने दिनों का उनसे संपर्क है उसमें यह एक अच्छे विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष की भूमिका का निर्वाह की। विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. रतन चौधरी ने कहा कि प्रो. शीला में शिक्षक के साथ साथ एक अच्छे प्रशासक के सभी गुण मौजूद है। दो-दो छात्र संघों के संकाय परिषद सदस्य का चुनाव सफलतापूर्वक करा कर उन्होंने इसका परिचय दिया है। जंतु विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीएस झा ने कहा कि यह विश्वविद्यालय बहुत ही भाग्यशाली है, जिसे इतने सामाजिक कुलपति प्राप्त हुए हैं। इनके निर्देशन में विश्वविद्यालय अपनी चरम सीमा को छुएगा और इसमें हम सभी का सहयोग उन्हें प्राप्त होता रहेगा। समारोह में विभागाध्यक्ष प्रो. अभय कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। निवर्तमान विभागाध्यक्ष व संकायाध्यक्ष प्रो. शीला ने कहा कि मुझे जहां तक हो सका नियमबद्ध होकर कार्य करती रही । पद पर रहते हुए सबों को संतुष्ट नहीं किया जा सकता है। मैंने कोशिश की कि हर लोगों का कार्य मेरे स्तर से हो। अगर किन्ही को कोई कष्ट हुआ हो तो इसे भूल जाएं। अवकाश प्राप्त पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार सिंह ने प्रो. शीला के गुणों की चर्चा की। धन्यवाद ज्ञापन विभाग के शिक्षक डॉ. रामनरेश झा ने किया। बॉटनी विभाग के प्रो. केके साहू ने कहा कि प्रो. शीला ऑयरन लेडी की तरह अपने कार्यकाल के दौरान सभी शैक्षणिक कार्यों को गंभीरतापूर्वक संपन्न किया। मौके पर प्राचार्य प्रो. प्रेम कुमार प्रसाद, डॉ. अरविद कुमार झा, प्रो. विद्यानाथ झा, पूर्व प्राचार्य प्रो. हीरा कांत झा प्रो. सूर्य नारायण चौधरी, गणित विभागाध्यक्ष प्रो. एनके अग्रवाल समेत अन्य शिक्षक व शोधार्थी मौजूद थे। इधर नवनियुक्त विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. रतन कुमार चौधरी ने संकायाध्यक्ष विज्ञान संकाय का पद भार संभाला।

loksabha election banner

----------------

बायोडायवर्सिटी ऑफ एलएनएमयू कैंपस प्रोजेक्ट का कुलपति ने किया उद्घाटन

बॉटनी विभाग में बायोडायवर्सिटी ऑफ एलएनएमयू कैंपस प्रोजेक्ट का कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने उद्धाटन किया। प्रोजेक्ट कोटिनेटर

प्रो. केके साहू ने कहा कि विश्वविद्यालय कैंपस पौधों के विभिन्न जातियों का धरोहर है। यहां चंदन से लेकर अनेक प्रजातियों के पौधे मौजूद हैं। इन पौधों का अबतक वैज्ञानिक पद्धति से अध्ययन नहीं हुआ है। मैंने एक सॉफ्यवेयर तैयार किया है। इसके तहत बॉटनी पीजी के छात्रों को मोबाइल से सूक्ष्म तथा बड़े पौधों की फोटो लेकर वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। डिजिटल फोटो का डेटाबेस को मेंटर के सहारे चिन्हित किया जाएगा। छात्र ऑनलाइन डिजिटल रूप से विभिन्न वर्गों और जातियों के पौधों को वर्गीकृत कर सकेंगे। इस प्रोजेक्ट में विश्वविधायलय को किसी भी तरह का अतिरिक्त खर्च नहीं उठाना पड़ेगा।

-


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.