Move to Jagran APP

दस दिनों में कार्य पूर्ण कर करें जलापूर्ति : डीएम

जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने बिरौल प्रखंड में सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Feb 2019 12:57 AM (IST)Updated: Thu, 21 Feb 2019 12:57 AM (IST)
दस दिनों में कार्य पूर्ण कर करें जलापूर्ति : डीएम
दस दिनों में कार्य पूर्ण कर करें जलापूर्ति : डीएम

दरभंगा । जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने बिरौल प्रखंड में सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। पाया गया कि बैठक से ठीक पहले तक सभी चयनित वार्डों के खाते में राशि हस्तांतरण का कार्य किया गया है। कई वार्ड में कार्य प्रारंभ तो हैं लेकिन पूर्णता की स्थिति बहुत कम है। डीएम ने निर्देश दिया कि जिन वार्डों में कार्य 80 फीसद तक काम कर लिया गया है उनका कार्य अगले 10 दिनों में पूर्ण कर जलापूर्ति की जाए। मनौर भौराम, अरगा उसरी, देकुली जगन्नाथपुर, बैरमपुर, कमरकला, पटनिया, साहो, सहसराम, सोनपुर पघारी, डुमरी, कहुआ, नेउरी, रोहार महमूदा समेत अधिकांश पंचायतों में बो¨रग का कार्य भी नहीं किया गया है। अगले सप्ताह तक बो¨रग कर स्टैंडपोस्ट के माध्यम से सभी वार्ड के लाभुकों को जलापूर्ति का निर्देश दिया। नेउरी के पंचायत सचिव से कार्य में विलंब पर कारण पृच्छा का निर्देश दिया। खाता खोलने में आनाकानी पर होगी कड़ी कार्यवाही :

loksabha election banner

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सहसराम तथा पंजाब नेशनल बैंक ,सुपौल शाखा द्वारा वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का खाता नहीं खोलने की जानकारी मिलने पर डीएम ने जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक को निर्देश दिया कि संबंधित बैंक को निर्देश दें, खाता खोलने में आनाकानी करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उचटी, सोनपुर पघारी, पररी, पोखराम दक्षिणी में विद्युत की समस्या को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता को 10 दिनों के अंदर समस्या के निदान का निर्देश दिया। पररी में आर्सेनिक प्रभावित 2 वार्ड जिनमें जल आपूर्ति के प्लांट बंद पड़े हैं उसपर त्वरित कार्यवाही का निदेश पीएचईडी के अभियंता को दिया। कहा कि जहां भी नल जल के लिए भूमि की उपलब्धता नहीं है वहां वार्ड सचिव, मुखिया अंचलाधिकारी को भूमि उपलब्ध कराने हेतु आवेदन दें। अंचलाधिकारी समीक्षा कर शीघ्र भूमि उपलब्ध कराएंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ कारी प्रसाद महतो, एसडीओ ब्रज किशोर लाल, बीडीओ जितेंद्र कुमार अन्य अधिकारी एवं भारी संख्या में जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। बिचौलियों के विरुद्ध करें कार्रवाई :

डीएम की मौजूदगी में दर्जनों मुखिया ने शौचालय निर्माण में जबर्दस्त तरीके से उगाही की बात रखी। डुमरी मुखिया मो. इम्तियाज ने कहा कि दो-दो हजार रुपये बिचौलिए मांग रहे हैं। डीएम ने बीडीओ और बीसी को तलब किया और कहा कि ये क्या सुन रहे हैं। कितने बिचौलियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। दोनों अधिकारी चुप हो गए, बीसी को जेल भेजने की चेतावनी दी। सोनपुर पघारी मुखिया प्रतिनिधि अमन कुमार झा उर्फ बम बम ने कहा कि मोहनपुर गांव में विद्युतीकरण नहीं होने की वजह से नल जल योजना ठप पड़ी है। डीएम ने बिजली एसडीओ को जमकर फटकार लगाई। बैठक समापन के बाद मुखिया संघ अध्यक्ष धीरेन्द्र ठाकुर और उपाध्यक्ष ने डीएम को पाग चादर से सम्मानित किया। मौके पर एसडीओ ब्रज किशोर लाल,डीसीएलआर,बीडीओ जितेंद्र कुमार, सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.