Move to Jagran APP

बंद समर्थकों ने कई जगहों पर जाम कर यातायात को किया ठप

विभिन्न संगठनों के आह्वान पर बुधवार को भारत बंद का जिले में मिलाजुला असर रहा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 30 Jan 2020 12:11 AM (IST)Updated: Thu, 30 Jan 2020 06:13 AM (IST)
बंद समर्थकों ने कई जगहों पर जाम कर यातायात को किया ठप
बंद समर्थकों ने कई जगहों पर जाम कर यातायात को किया ठप

दरभंगा। विभिन्न संगठनों के आह्वान पर बुधवार को भारत बंद का जिले में मिलाजुला असर रहा। हालांकि, मुस्लिम बाहुल्य इलाके में बंद का व्यापक असर दिखा। शहर के उर्दू मोहल्ले में कई जगहों पर बंद समर्थकों ने बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया। सभी सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। सरकार के विरुद्ध जमकर नारे लगाए और शपथ ली कि जब तक सरकार कानून को वापस नहीं लेती तब तक लड़ाई जारी रहेगी। बंद को सफल बनाने के लिए जगह-जगह एक पक्ष के लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं, जबकि अन्य दुकानें रोज की तरह खुली रहीं। पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव, शनिचरी देवी, रशिदा खातुन, दीपक झा, सैय्यद तनवीर अहमद, प्रो. जाहिद रेजा, डॉ. इमामुल हक, कुसेशवर महतो, सुनील पासवान, जनक पासवान, खुशरूल हसन, मो. कलाम, जमशेद आलम, अलकमा, मिन्नत साहब, राजकुमार महतो, राम बाबू महतो, आरके दत्ता हेमंत कुमार यादव, हाजी मन्नान आदि लोगों ने अपने संबोधन में सीएए, एनआरसी और एनपीआर कानून को वापस लेने की मांग की।

loksabha election banner

--------------

केवटी : सीएए, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ वामदलों व बहुजन क्रांति मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को भारत बंद का केवटी प्रखंड में कुछ खास असर नहीं दिखा। सुबह से ही बंद को लेकर वामदलों व हम भारत के लोग के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए थे। जनजीवन सामान्य था। लेकिन, कई जगहों पर बंद समर्थकों ने सड़कों को जामकर यातायात को ठप कर दिया। वामदल व हम भारत के लोग के कार्यकर्ता भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य धर्मेश यादव, अरुण यादव, पूर्व उपप्रमुख सुवंश यादव, सरपंच प्रतिनिधि कामोद नारायण साह, छात्र नेता मो. अबुल खैर, मो. अरमान, मो. साजीद आदि भारत बंद में शामिल थे। इधर, रैयाम-मुरिया मार्ग को छतवन आजाद चौक के पास बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर यातायात को ठप कर दिया।

--------------

हनुमाननगर : सीएए, एनआरसी व एनआरपी के विरोध का शिलशिला अबतक जारी है। बंद समर्थकों ने केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की। मौके पर शोएब, हामिद हुसैन, मैसरा साबरी, इनामुल हक, सियाशरण पासवान, देवेंद्र कमती, चंदेश्वर पासवान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

----------------

सिंहवाड़ा : एनआरसी व सीएए के खिलाफ भारत बंद के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल समर्थकों ने मंगलवार को अतरबेल-जाले पथ को भरवाड़ा रजा चौक के पास जाम कर दिया। मौके पर शबाना खातून, प्रवेज आलम, मो. मुश्ताक, प्रवीण यादव, चंदेशवर यादव, मीर अरमान सहित अन्य मौजूद थे।

----------------

कमतौल : सीएए, एनपीआर व एनआरसी के खिलाफ भारत बंद का असर क्षेत्र के पथ यातायात पर पड़ा दिखा। लेकिन, क्षेत्र की ज्यादातर दुकानें खुली रही। भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने घंटों सड़क जाम रखा।

----------------

जाले : वामपंथी पार्टियों के आह्वान पर भारत बंद का आंशिक असर देखा गया। बंद के दौरान अतरवेल-जाले घोघराहा राजकीय उच्चपथ 97 के दोघड़ा चौक जाले के खरका मोर व शंकर चौक पर एक विशेष समुदाय के लोगों ने सड़कों पर टायर जला कर सड़क पर बैठ यातायात को बाधित कर दिया। बंद का अगुवाई दोघड़ा में पूर्व मुखिया नूर आलम, गाधी चौक भकपा नेता सुधीर साह, आमिर एकवाल, महतो चौक सादिक आरजू, खरकामोर पर मुफ्ती आमिर मझहरी, शंकर चौक पर मिर्जा नाशिर बेग करते देखे गए।

--------------

दरभंगा सदर : सीएए, एनपीआर, एनआरसी, बेरोजगारी और मंहगाई के खिलाफ वामपंथी पार्टियों के भारत बंद के समर्थन में लोआम, छतवन, मुरिया, अमदीहा, फतुआ आदि के आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों एनएच-57 जिवछघाट, मुरिया को जामकर नारेबाजी की। बंद के दौरान लोआम, जिवछघाट, मुरिया, छतवन, अमदिहा, फतुआ, आदि गांव के ग्रामीण हजारों की संख्या में शामिल थे।

----------------

बेनीपुर : भारत बंद के दौरान बुधवार को सैकड़ों लोगों ने धरौड़ा-शकरी मार्ग में नवटोलिया बालुचौक के पास सीसीए, एनआरसी व एनपीआरपी के विरोध में आक्रोशपूर्ण प्रदर्सन करते हुए मधुबनी जिले के बिस्फी के विधायक फैयाज अहमद व मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल मालिक व मो. गुलाब के नेतृत्व में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए घंटों सड़क जाम किया।

----------------

अलीनगर : बहुजन क्रांति मोर्चा के आह्वान पर सीएए के विरोध में बुधवार को अलीनगर मुख्य चौक को सुबह से ही जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते देखे गए। सड़क जाम का नेतृत्व मो. अब्बास शाह, मो. अलाउद्दीन अंसारी व सरपंच मृत्युजंय मृणाल आदि कर रहे थे।

-------------------

कुशेश्वरस्थान : सीएए व एनसीआर के विरोध में वाम दलों व कुछ मुस्लिम संगठनों के आह्वान पर बुधवार को बिहार बंद का प्रखंड में कोई खास असर नहीं पड़ा। मौके पर सीपीआइ अंचल मंत्री ब्रजभूषण सिंह, रघुनाथ झा, असर्फी दास, इंद्र कांत ठाकुर, सुल्तान रहमानी, ललितेश्वर पासवान सहित अनेक लोग शामिल थे।

----------

घनश्यामपुर : भारत बंद का घनश्यामपुर में कोई असर नहीं दिखाई दिया। दुकानें अन्य दिनों की तरह खुली रही। वाहनों का आवागमन जारी रहा।

------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.