Move to Jagran APP

और बिगड़ी जर्जर सड़कों की सूरत

By Edited By: Published: Thu, 03 Nov 2011 05:54 PM (IST)Updated: Thu, 03 Nov 2011 05:54 PM (IST)
और बिगड़ी जर्जर सड़कों की सूरत

बाढ़ का असर : सुस्त निर्माण

loksabha election banner

से ग्रामीणों में नाराजगी

------------

केवटी (दरभंगा), निज प्रतिनिधि : केवटी प्रखंड में आज भी सड़क की परिकल्पना साकार नहीं होने से लोग हलकान हैं। ऊपर से बाढ़ ने इन सड़कों की हालत और खराब कर दी है। सूबे की सरकार ने प्राथमिकता देते हुये सड़कों की दशा सुधारने को एलान किया था। कई जगहों पर निर्माण-मरम्मत का कार्य शुरू हुआ पर धीमी रफ्तार की वजह से प्रखंड के कई इलाकों में आज भी आवागमन बड़ी समस्या है। वहीं जहां कार्य हुआ भी वहां बाढ़ ने सबकुछ धो डाला। कई जगहों पर तो मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो सका है। सरकार सड़क मरम्मत निर्माण के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर चुकी है। टूटी तथा जर्जर सड़कें प्रखंड की पहचान बनी हुई है। पर इसकी दशा सुधारने की दिशा में कोई ठोस पहल पहल नहीं हुई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की दर्जनों सड़के जर्जर अवस्था में है और अपनी वजूद खोने के कगार पर है। जानकारी के अनुसार प्रखंड के असराहा-हाजीपुर, ननौरा दानी, छतवन-हाजीपुर, ननौरा-दानी, छतवन-हाजीपुर, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया रैयाम शाखा से रजौड़ा, अपन चौक फुलकाही भाया कमलपुर होते हुये बाबू सलीमपुर, सादिकपुर असराहा सीमा से बग्धा रामदयाल चौक, बग्घा-बाजीदपुर, त्रिमुहान-भतौरा दो सीमना, मध्य विद्यालय लाघा-भवगती स्थान लाघा, बाबू सलीमपुर भाया स्वास्थ्य उपकेंद्र सादिकपुर होते हुये औसी-रैयाम पथ को जोड़ने वाली सड़क, रजौड़ा डीह-रजौड़ा चौधरी टोल दुर्गा स्थल मंदिर मार्ग दड़िमा-अनुसचित जाति जन जाति टोल रनवे-दड़िमा कोपगढ-भरतपुर दड़िमा-पैगंबरपुर आदि जगहों की सड़कों की स्थिति जर्जर रहने से लोगों को काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से खिरमा-जलवारा मार्ग में निर्मित सड़कों पर वर्ष 2007 में आयी भीषण बाढ़ के दौरान सड़क के किनारे जानलेवा कटे सड़कों की मरम्मत आज तक नहीं हो सकी है। वही असराहा-खिरमा मार्ग पर 07 में ही आयी बाढ़ के दौरान खिरमा एसएफसी गोदाम के निकट कटे हुये सड़कों की मरम्मत आज तक नहीें हो सकी है। वहीं असराहा-खिरमा मार्ग पर 07 में ही आयी बाढ़ के दौरान खिरमा एसएफसी गोदाम के निकट कटे हुये सड़कों की भी मरम्मत नहीं हो सकी। हालांकि कटे हुये सड़कों में ईट व गिट्टी आदि डालकर उक्त कटे हुये सड़कों को भर दिया गया जो फिर से पूर्ववत स्थिति में है। इधर उक्त सड़कों की बदहाली पर प्रदेश महिला कांग्रेस

की नेता अनवर जहां खानम ने नाराजगी जाहिर करते हुये अविलंब निर्माण करने का अनुरोध करते हुये आंदोलन की चेतावनी दी है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.