Move to Jagran APP

153 मवि को किया गया उच्च विद्यालय में अपग्रेड

दरभंगा । सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से जिले के 153 मध्य विद्य

By JagranEdited By: Published: Tue, 25 Aug 2020 12:05 AM (IST)Updated: Tue, 25 Aug 2020 12:05 AM (IST)
153 मवि को किया गया उच्च विद्यालय में अपग्रेड
153 मवि को किया गया उच्च विद्यालय में अपग्रेड

दरभंगा । सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से जिले के 153 मध्य विद्यालयों को अपग्रेड कर उच्च विद्यालय में तब्दील किया। इन 153 विद्यालयों का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से किया। इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें सभी प्रखंडों के विद्यालय शामिल है। विदित हो कि सरकार का लक्ष्य है कि सभी पंचायत में उच्च विद्यालय हो। बच्चों को अपनी पंचायत में 10वीं तक पढ़ने का मौका मिल सके। इसी के तहत जिन पंचायत में विद्यालय नहीं है उन पंचायतों में उच्च विद्यालय बनाने के मुहिम के तहत जिले में 153 पंचायत में 153 मध्य विद्यालयों को अपग्रेड कर उच्च विद्यालय बनाया गया है।

loksabha election banner

----------------

केवटी के 13 मवि उच्च विद्यालय में हुआ अपग्रेड केवटी : बीडीओ मो. महताब अंसारी, मास्टर प्रशिक्षक प्रशांत कुमार झा ने बताया कि केवटी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिधियार उर्दू , मवि पैगंबरपुर, मवि बनसारा, मवि फुलकाही, मवि नयागांव, मवि जलवारा बालक, मवि जेठियाही, मवि लहवार उर्दू, मवि मंगरथू, मवि बरिऔल बोर्ड, मवि कदमटोली व मवि लदारी को उच्च विद्यालय में अपग्रेड किया गया है। अपग्रेड सभी विद्यालयों में नौवीं कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।

---------------

मनीगाछी : विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में फीता काट कर विद्यालयों का उद्घाटन किया। उत्क्रमित होने वाले विद्यालयों में राजे पश्चिम, बाजितपुर, उजान, नरोत्तमपुर, पैठानकबई रामनगर धुस्सी, गंज, चनौर व देवीपुर मध्य विद्यालय शामिल है।

---------------

छह विद्यालय को किया गया अपग्रेड :

तारडीह : सोमवार को प्रखंड के छह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों को अपग्रेड करते हुए उच्च विद्यालय में परिवर्तित किया गया। जिला पार्षद सदस्य माधव झा ने बताया कि तारडीह के छह विद्यालयों को अपग्रेड किया गया। कार्यक्रम में लोगो को स्मार्ट क्लास के बारे में बताया गया।

----------------

बहेड़ी : बिठौली पंचायत के बिठौली गांव के मध्य विद्यालय पर सोमवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय का उद्घाटन डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो व जिला शिक्षा पदाधिकारी महेश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। मौके पर क्षेत्रीय विधायक अमरनाथ गामी, क्षेत्रीय शिक्षा उप निर्देशक सतेंद्रर झा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार देव कन्हैया, जिला मध्याह्न भोजन पंकज कुमार, बीईओ रामचंद्र यादव, बीडीओ भगवान झा, प्रधानाध्यापक राजेश नारायण झा व अन्य थे।

----------------

जाले : जाले विधानसभा में 19 पंचायतों में मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में तब्दील किया गया।

जाले के विधायक जीवेश कुमार ने मध्य विद्यालय घोघराहा सहसपुर में मौजूद होकर विधानसभा के सभी विद्यालयों का शुभारंभ किया। जिले की 153 पंचायतों में नौवीं व 10वीं की पढ़ाई शुरू हो गई है।

------------------

सिंहवाड़ा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माधोपूर बस्तवाड़ा पंचायत के माधोपूर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय को अपग्रेड कर सोमवार को ऑनलाइन उद्घाटन किया है। स्कूल में अब जूम एप के माध्यम से नौवीं कक्षा तक पठन पाठन का कार्य का शुभारंभ किया गया है। मौके पर प्रधानाचार्य रविद्र महतो, नवीन कुमार, रामाशंकर गौतम, मनोज कुमार, मनोहर सहनी, मुकेश कुमार, रूपा कुमारी, संतोष कुमार सिंह, सहित अन्य मौजूद थे।

--------------------

बहादुरपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेमजीवर पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय प्रेमजीवर को अपग्रेड कर सोमवार को ऑनलाइन उद्घाटन किया। स्कूल में अब जूम एप के माध्यम से नौवीं कक्षा तक पठन पाठन का कार्य का शुभारंभ किया गया है। मौके पर प्रधानाचार्य गणेश उप मुखिया सुनीता देवी, मंजू देवी, शिक्षक ललित नारायण पासवान, राजीव कुमार, सोनी फासिया, जोहरा समरीन, विश्वमोहन लाल कर्ण, सूफिया जमाल आदि मौजूद थे।

----------------

बेनीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के 13 मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से सीएम नीतीश कुमारन ने किया। विधायक सुनील चौधरी हाबीभौआड गांव में मध्य विद्यालय का हाईस्कूल में उत्क्रमित किए जाने के अवसर पर मौजूद थे। विधायक ने कहा कि जरिसो, पोहद्दी, मकरमपुर, कंथूडीह, माधोपुर, शिवराम, हावीभौआड़, अमैठी, तरौनी, बघौनी, पबड़ा, बहेड़ी व बैरमपुर मध्य विद्यालय उच्च विद्यालय में उत्क्रमित हुए हैं। मौके पर प्रखंड प्रमुख मनोज मिश्रा, सत्यनारायण झा, इंदु सिंहा, सुनीता कुमारी, चौधरी गोविद राय, श्रवण झा व अन्य थे।

-----------------

बच्चियों की पढ़ाई के अनुपात में आएगी बढ़ोत्तरी : ललिता झा

दरभंगा : जिले के बच्चे और युवा पढ़ेंगे तब जिला फिर से अपने प्राचीन गौरव को हासिल करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लक्ष्य है सब पढ़ें, आगे बढ़ें। अध्ययनरत छात्र-छात्राएं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाकर युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए। जदयू महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सह जिप उपाध्यक्ष ललिता झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सराहनीय कदम की तारीफ करते हुए कहीं। कहा कि सभी पंचायतों में उच्च विद्यालयों का निर्माण हो जाने से बच्चियों की पढ़ाई के अनुपात में बढ़ोत्तरी होगी। विद्यालय दूर हो जाने के कारण बच्चियों की पढ़ाई छूट जाती थी, जो अब नहीं होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.