बक्सर : प्रखंड के तियरा बाजार प्रांगण में जमीन की मांग को लेकर भूमिहीन मजदूरों की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता भीम राम ने की। बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन देने की घोषणा की गई थी। लेकिन, आज तक कहीं जमीन नहीं दी गई है।
बैठक को संबोधित करते हुए छोटेलाल कहार ने कहा कि इसको लेकर कई बार अंचल कार्यालय में आवेदन भी दिया गया। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। पंचायत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान भी शिविर में भी आवेदन दिया गया। लेकिन, वह भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अब सरकार ने भूमिहीनों को कब्जा किए सरकारी जमीन से बेदखल करने का फरमान जारी कर दिया है। इस संबंध में अनुसूचित जाति/जन जाति प्रकोष्ठ के जिला जदयू अध्यक्ष भीम राम ने बताया कि गांव के बाहर एक सरकारी पोखरा है। जिसका रकबा 7.45 एकड़ है। इस पोखरे के कुछ भाग पर लगभग 60 भूमिहीन परिवारों द्वारा वर्षो से कब्जा है। लोग घर बनाकर रह रहे हैं। इधर, केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजना जल-जीवन, हरियाली योजना के तहत सभी पुराने पोखरों की सफाई और नए पोखरों की खोदाई कार्य किया जाना है। इसको लेकर सीओ अवधेश प्रसाद द्वारा इन लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है कि वे इस पोखरे की जमीन को खाली कर दें। इसी के आलोक में यह बैठक की गई। आखिर इतने भूमिहीन लोग कहां जाएंगे। बैठक में उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि सरकार हमें उचित मुआवजा राशि दे, अन्यथा घर बनाने के लिए जमीन दें। तभी इस जमीन को खाली किया जाएगा। बैठक में रामानंद राजभर, अमरूदीन अंसारी, मोहन चौहान, दयाशंकर यादव, मेराज दर्जी, बिहारी राम, असगर रंगसाज, मुन्ना दर्जी, जैनुल दर्जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।