बक्सर : मंगलवार की दोपहर नगर थाना के मठिया मोड़ पर युवक पर चलाई गई गोली के बाद जख्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया था। इस बीच बक्सर पुलिस द्वारा वाराणसी जाकर जख्मी युवक का फर्द बयान दर्ज कर लिया गया है। जिसमें उसने कुल आठ लोगों को नामजद करते हुए घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इसकी जानकारी देते मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गोली से जख्मी युवक को वाराणसी रेफर किए जाने के बाद जैसे ही उसे होश आया पुलिस द्वारा उसका फर्द बयान रिकार्ड कर लिया गया है। जिसमें उसने पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर मठिया मोर्ड निवासी हरेंद्र यादव, धनोज यादव, मनोज यादव, मुकेश यादव, बदन यादव समेत आठ लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। जख्मी का बयान दर्ज करने के साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। बताते चलें कि मंगलवार की दोपहर मठिया मोड़ पर अपने पिता इंद्रदेव यादव के साथ मौजूद विश्वजीत यादव को बाइक सवार छह अपराधियों ने अचानक घेर कर ताबड़तोड़ दो गोलियां मार दी थी। गोली लगते ही अपराधी जहां चौसा की ओर भाग निकले वहीं जख्मी विश्वजीत को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने पीठ में दो गोलियां फंसी होने की जानकारी देते हुए तत्काल वाराणसी रेफर कर दिया। इस बीच जख्मी युवक का फर्द बयान आने के बाद अब मामला पूरी तरह स्पष्ट हो चुका है कि गत वर्ष 26 जनवरी 2019 को मठिया मोड़ पर हुए अमरजीत हत्या से ही इस गोलीबारी के तार जुड़े हैं। तब पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर घर से गणतंत्र दिवस समारोह देखने किला मैदान जा रहे अमरजीत यादव को चारों तरफ से घेरकर गोलियों से भून डाला गया था। उसे सात गोलियां लगी थी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। उक्त घटना के आरोप में गोली से जख्मी विश्वजीत यादव के भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जिसके बदला स्वरूप में इस घटना को अंजाम दिया गया है। मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी में लगी है। हालांकि, अभी तक किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। बताते चलें कि वर्षों से जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिए चले आ रहे विवाद में अब तक दोनों पक्ष से कई लोगों की हत्या हो चुकी है।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे