बक्सर : नगर के नया बाजार मठिया मोड़ के समीप दो बाइकों पर सवार छह अज्ञात अपराध कर्मियों ने स्थानीय गोपाल नगर चकिया निवासी एक युवक को ताबड़तोड़ दो गोलियां मारकर भाग निकले।. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय जख्मी विश्वजीत यादव अपने पिता इंद्रदेव यादव उर्फ फागु यादव के साथ मोड़ पर खड़ा होकर बातें कर रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार युवक वहां आए और गोली मारते हुए चौसा की ओर भाग निकले।.
आनन फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां जख्मी की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने तत्काल वाराणसी रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी नीरज कुमार सिंह, एसडीपीओ गोरख राम समेत नगर थाना तथा मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंच गई तथा मामले की जांच में जुट गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी विश्वजीत सिंह(25 वर्ष), पिता - इंद्रजीत सिंह उर्फ फागू यादव अपने घर से निकल कर मोड़ पर खड़े होकर बात कर रहे थे। उनके पास बाइक भी थी जिससे वो किसी काम से सदर अस्पताल जाने वाले थे। तभी आई.टी.आई. मैदान की तरफ से आ रहे दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी। युवक की पीठ में 2 गोलियां लगी थी जिससे उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल रेफर कर दिया गया। अमरजीत हत्याकांड से तार जुड़ने की संभावना
इस संबंध में सदर डीएसपी गोरख राम ने घटना की पुष्टि करते बताया कि पूर्व के विवाद में अपराधियों ने युवक को गोली मारी है। उन्होंने बताया कि दो साल पूर्व मठिया मोड़ के समीप ही 26 जनवरी की सुबह अमरजीत यादव की अपराधियों ने चारों तरफ से घेर कर गोलियों से भून डाला था। उक्त हत्या के आरोप में जख्मी विश्वजीत के छोटे भाई का भी नाम जुड़ा था, जिसे बाद में पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और वो फिलहाल जेल में बंद हैं। पुलिस मान रही है कि उसी घटना के बदला स्वरूप में आज युवक को गोली मारी गई है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मौके पर पहुंचे एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि, घटना के विभिन्न पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे