Move to Jagran APP

सड़क हादसों में युवक समेत तीन की मौत

भोजपुर जिले के अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक

By JagranEdited By: Published: Wed, 16 Jun 2021 11:28 PM (IST)Updated: Wed, 16 Jun 2021 11:28 PM (IST)
सड़क हादसों में युवक समेत तीन की मौत
सड़क हादसों में युवक समेत तीन की मौत

भोजपुर : जिले के अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक युवक और दो बुजुर्ग शामिल है। पहला हादसा पीरो, दूसरा पवना और तीसरा हादसा कोईलवर में घटित हुआ। जिसके बाद कोहराम मच गया। दो शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को सदर अस्पताल, आरा में कराया गया।

loksabha election banner

---- आटो - बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल

आरा / पीरो: भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर बचरी पुल के समीप बुधवार को आटो एवं बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग जख्मी हो गए। तीन अन्य घायलों में एक की हालत को चिताजनक देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया। दो का इलाज सदर अस्पताल के कराया जा रहा है। मृतक 30 वर्षीय मिटू सिंह रोहतास जिला के कच्छवां थाना क्षेत्र के भरकुड़िया गांव निवासी रामआशीष का पुत्र था। हादसे में रोहतास जिला के कच्छवां थाना क्षेत्र के भरकुड़िया गांव के निवासी दहाड़ी साह के 32 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार, नोखा थाना क्षेत्र के नोखा गांव निवासी शमसुल अंसारी के 35 वर्षीय पुत्र मो. नसीम एवं पीरो थाना क्षेत्र के पीरो गांव निवासी व आटो चालक वसीम अंसारी का 48 वर्षीय पुत्र मुमताज अंसारी को चोटें आई हैं। बताया जाता है कि दीपक कुमार साह अपने दोस्त मिटू सिंह के साथ अपने गांव भरकुड़िया से बाइक पर सवार होकर चरपोखरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर किसी रिश्तेदार के यहां आ रहा था। दूसरी ओर आटो चालक मुमताज अंसारी रिजर्व सवारी मो. नसीम को लेकर रोहतास जा रहा था। इस बीच बचरी पुल के समीप आटो और बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे चारों जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था कि मिटू सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पीरो निवासी व आटो चालक मुमताज अंसारी का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। जबकि दो लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। मृतक मिटू सिंह अपने तीन भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। मृतक के परिवार में मां मीना देवी, पत्नी ममता देवी, एक पुत्र गुलशन एवं एक पुत्री रोशन है। मृतक की मां मीना देवी, पत्नी ममता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

---------

सड़क दुर्घटना में जख्मी वृद्ध की इलाज के क्रम में मौत

संवाद सूत्र ,कोइलवर: डोरीगंज- कोईलवर लिक हाइवे पर सड़क पार करने के दौरान सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी बुजुर्ग की बुधवार की सुबह इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। बता दें कि मंगलवार की सुबह कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी 60 वर्षीय गुरुचरण सिंह सड़क पार कर अपने घर जा रहे थे, तभी बबुरा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें रौंद दिया था। दुर्घटना देख आसपास के लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े थे, तब तक पिकअप चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया था। स्थानीय लोगों व परिवार वालों द्वारा आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोइलवर लाया गया था। जहां ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सकों ने बुरी तरह जख्मी बुजुर्ग को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया।हालांकि, उनके परिजन उन्हें लेकर उसी दिन पटना चले गए थे। पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। बुधवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।

दो बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, चार घायल जागरण संवाददाता, आरा: भोजपुर जिले के पवना थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-सहार पथ पर भगवानपुर गांव के समीप दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इलाज के दौरान अगिआंव पीएचसी में उन्होंने दम तोड़ दिया। चार लोग जख्मी हो गए। घायलों में दूसरे बाइक पर सवार तीन लोगो को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दो की हालत को चिताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। मृतक 66 वर्षीय राजेन्द्र राम पवना थाना क्षेत्र के काकनडीहरा गांव के निवासी थे। हादसे में उनके साथ बाइक पर रहे उसी गांव के निवासी अमरजीत राम के पुत्र रंजीत कुमार एवं दूसरे बाइक पर सवार अजीमाबाद थाना क्षेत्र के ताराचक गांव निवासी रामबली राम व पुत्र चंद्रसेन राम एवं मनोज कुमार राम को चोटें आई हैं। इधर मृतक के बड़े पुत्र अरविद कुमार ने बताया कि मंगलवार दोपहर गांव के ही रंजीत कुमार के साथ बाइक से नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव अपनी पुत्री राजकुमारी देवी के ससुराल उसकी विदाई कराने गए थे। लेकिन ससुराल वालों ने उसकी विदाई नहीं की। जिसके बाद वह बाइक से वापस घर लौट रहे थे। मृतक के परिवार में पत्नी राजकुमारी देवी, तीन पुत्र अरविद, प्रमोद अशोक व पांच पुत्री आशा देवी, अस्तुरण देवी, इंदु देवी, बिदु कुमारी एवं किरण कुमारी है।इसमें आशा देवी, अस्तुरण देवी एवं इंदु देवी की शादी हो चुकी है। मृतक की पत्नी राजकुमारी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.