Move to Jagran APP

भोजपुर में लूट-डकैती नहीं हो रहा कम, नए साल में भी ढा रहे सितम

भोजपुर जिले में बेखौफ अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 06 Jan 2021 11:22 PM (IST)Updated: Wed, 06 Jan 2021 11:22 PM (IST)
भोजपुर में लूट-डकैती नहीं हो रहा 
कम, नए साल में भी ढा रहे सितम
भोजपुर में लूट-डकैती नहीं हो रहा कम, नए साल में भी ढा रहे सितम

आरा । भोजपुर जिले में बेखौफ अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। आलम यह है कि सड़क से घर तक बेखौफ बदमाशों का साया मंडरा रहा है। लूटपाट के दौरान अपराधी गोली मारने में भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। पुलिस किसी एक घटना की गुत्थी सुलझा भी नहीं पा रही कि अपराधी किसी दूसरी और तीसरी घटना को अंजाम देकर चुनौती दे रहे हैं। पिछले साल 2020 में भी बेखौफ अपराधियों ने कई सीएसपी संचालकों और व्यवसायियों को टारगेट बनाया है। आंकड़े भी बयां कर रहे हैं कि एक साल के दौरान अपराधियों ने लूटपाट और डकैती की 68 घटनाओं को अंजाम दिया है। इसमें लूटपाट की 60 और डकैती की आठ घटनाएं शामिल है। अगर साल 2019 की घटनाओं पर गौर करें तो पता चलता है कि अपराधियों ने लूट की 49 व डकैती की सात घटनाओं को अंजाम दिया था। अगर दोनों साल की घटनाओं को केन्द्र में रखकर विश्लेषण करें तो पता चला है कि घटनाओं के ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है। चालू वर्ष 2021 में भी अपराधियों का खौफ कम नहीं हुआ है। नए साल की शुरुआत में ही लूटपाट के दौरान बाइक सवार को गोली मारकर शासन-प्रशासन को सकते में डाल दिया है।

loksabha election banner

-----

जनवरी महीने में घटित हुई थी सर्वाधिक लूट की घटनाएं

पिछले साल 2020 में भोजपुर जिले में जनवरी, अगस्त व अक्टूबर महीने में सर्वाधिक लूट की घटनाएं घटित हुई थीं। जबकि, अप्रैल महीने में लूट व डकैती शून्य रही थी।

वर्ष 2020 के आंकड़े

माह - लूट - डकैती

जनवरी-14, 01

फरवरी - 04 -00

मार्च - 06- 02

अप्रैल -00-00

मई -04, -00

जून -04 -00

जुलाई- 04- 02

अगस्त- 07- 01

सितंबर-05-00

अक्टूबर- 07-01

नवंबर- 05-00

दिसंबर- 04-01

----------

आठ साल के दौरान लूट की 296 वारदातें, सर्वाधिक 2020 में प्रतिवेदित

भोजपुर जिले में विगत आठ साल के आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि लूटपाट की करीब 296 घटनाएं प्रतिवेदित हुई हैं। इसमें सर्वाधिक लूट की घटनाएं साल 2020 में घटित हुई हैं। पिछले आठ साल का रिकार्ड टूट गया है। पिछले साल 2020 में लूट का आंकड़ा 60 तक पहुंच गया था। जबकि, साल 2019 में लूटपाट की 49 घटनाएं घटित हुई थीं। अगर आठ साल के ग्राफ पर नजर दौड़ाएं तो साल 2014 में सबसे कम लूट की घटनाएं घटित हुई थीं। आंकड़ा सिर्फ 25 ही रहा था। ----------

लूटपाट के दौरान गोली मारने से भी गुरेज नहीं कर रहे अपराधी

जिले में सक्रिय अपराधी लूटपाट के दौरान गोली मारने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। नए साल में भी लूटपाट के दौरान बाइक सवार को गोली मारकर पुलिस को चुनौती दी है। तीन जनवरी को ही गजराजगंज ओपी के पकड़ियाबर गांव के समीप अपराधियों ने पटना जिला निवासी बाइक सवार दीपक कुमार सिंह को गोली मार दी थी। नकदी, पर्स व मोबाइल छीन लिया था। इसी तरह 24 दिसंबर 2020 को संदेश के अखगांव गांव के समीप अपराधियों ने लूटपाट के दौरान सीतामढ़ी के ट्रक चालक को गोली मार दी थी। हालांकि, पुलिस रंगदारी का मामला बता रही है। दो बदमाशों को गिरफ्तार भी किया गया है। हालांकि, गजरागंज के केस में पुलिस के हाथ खाली है। उससे पहले चार दिसंबर 2020 को शाहपुर के भरौली-महाराजा गांव के समीप अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी को गोली मारकर 25 हजार रुपये नकद समेत दस लाख रुपये मूल्य के जेवरात लूट लिए थे। इस कांड में अभी तक पुलिस की उपलब्धि शून्य है।

---------

लूटपाट की घटनाओं का ग्राफ

साल कांड

2013 33

2014 25

2015 32

2016 31

2017 32

2018 34

2019 49

2020 60


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.