Move to Jagran APP

याद किए गए सुभाष चंद्र बोस

आजाद हिन्द फौज के संस्थापक ने सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर विभिन्न संस्थाओं द्वारा जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों में भी जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य आयोजन स्थानीय नेताजी मोड़ स्थित प्रतिमा स्थल पर हुआ।

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Jan 2021 10:41 PM (IST)Updated: Sat, 23 Jan 2021 10:41 PM (IST)
याद किए गए सुभाष चंद्र बोस
याद किए गए सुभाष चंद्र बोस

भोजपुर । आजाद हिन्द फौज के संस्थापक ने सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर विभिन्न संस्थाओं द्वारा जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों में भी जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य आयोजन स्थानीय नेताजी मोड़ स्थित प्रतिमा स्थल पर हुआ। जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम से ही स्वत: देशप्रेम की भावना जागृत हो जाती है। वे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर स्थानीय नेता जी मोड़ स्थित प्रतिमा स्थल पर जिला प्रशासन एवं नवोदय संघ संस्था द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित राजकीय समारोह में बोल रहे थे। कोरोना काल के कारण संक्षिप्त समारोह में शामिल पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने नेता जी को सच्चा देशभक्त बताया। अध्यक्षता डॉ. सतीश कुमार सिन्हा तथा स्वागत, संचालन व धन्यवाद ज्ञापन नवोदय संघ के सचिव डी. राजन ने किया। अन्य शामिल लोगों में माले विधायक मनोज मंजिल, अपर समाहर्ता कुमार मंगलम, अनुमंडलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, डीटीओ चितरंजन प्रसाद, प्रो. बलिराज ठाकुर, राणा प्रताप सिंह, डॉ. मृत्युंजय वर्मा, प्रो. रणविजय कुमार प्रमुख थे। वहीं नेहरु युवा केन्द्र कार्यालय में नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रुप में मनाया गया। जिला युवा अधिकारी निकिता सिंह ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में रैली समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल अन्य प्रमुख लोगों में सरिता शर्मा, एस. कुमार, मो. उमर, शशांक शेखर श्रीवास्तव, कुमार प्रतीक, कुमार मंगलम थे।

loksabha election banner

भारतीय जनसंघ की जिला इकाई द्वारा स्थानीय फ्रेंड्स कॉलोनी में आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य डॉ. भारत भूषण पाण्डेय ने कहा कि नेता जी देशभक्ति और इसके लिए संघर्ष की बचपन से ही मिसाल रख दी थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जयंती समारोह को पराक्रम दिवस के रुप में मनाने की घोषणा का स्वागत किया। स्वागत विश्वनाथ दूबे, संचालन कुमार सौरभ और धन्यवाद ज्ञापन सत्येन्द्र नारायण सिंह ने किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई द्वारा सुभाष चंद्र बोस जयंती पर विचार विवि परिसर में एक गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें परिषद् के विश्वविद्यालय के प्रमुख डॉ. रणविजय कुमार ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस ने स्वतंत्रता संग्राम में जितना संघर्ष किया, उतना इतिहास में जगह नहीं मिल पाया। अन्य वक्ताओं में एनएसएस के समन्वयक डॉ. राजीव कुमार, डॉ. अमरेंद्र कुमार आदि थे। अध्यक्षता नगर सह मंत्री चंदन कुमार व संचालन ऋतुराज चौधरी ने किया। इस मौके पर प्रदेश सहमंत्री अमित सिंह, जिला संयोजक भुवन पांडेय, राजन कुमार, सागर दिग्विजय आदि उपस्थित थे।

--------

पराक्रम दिवस के रूप में मनी सुभाषचंद्र बोस की जयंती जागरण टीम, पीरो/जगदीशपुर/ चरपोखी : सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती प्रखंडों में पराक्रम दिवस के रूप मनाई गई। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पीरो नगर इकाई द्वारा हबटेक कंप्यूटर सेंटर के कैंपस में आयोजित कार्यक्रम अध्यक्षता नगर मंत्री हिमांशु रंजन ने की। इस मौके पर मौजूद लोगों ने सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर अभाविप के नगर उपाध्यक्ष वरूण कुमार ने सुभाषचंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी का जीवन आज भी युवाओं के लिए प्रेरक है। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य छोटु सिंह, आकाश कुमार, आनन्द राय, अभय कुमार, विवेक उपाध्याय, प्रिन्स कुमार, अनिश कुमार सिंह, सोनू कुमार, नारायण राय, सुमित राज आदि मौजूद थे।

वहीं जगदीशपुर में नेताजी की जयंती को आइसा व इंकलाबी नौजवान सभा ने किसान-नौजवान एकजुटता दिवस के रूप में मनाया। कार्यकर्ताओं ने कोतवाली से मार्च निकालकर नगर भ्रमण करते हुए बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। फिर किला मैदान में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। किसान-नौजवान एकजुटता मार्च का नेतृत्व माले प्रखंड सचिव विजय ओझा, इंनौस जिला संयोजक शिवप्रकाश रंजन, आइसा प्रखंड सचिव कमलेश यादव, अध्यक्ष शाहनवाज खान, इंनौस नेता राजू राम और इंसाफ मंच के नेता कादिर अली ने किया।

चरपोखरी में स्थानीय अमोरजा बाजार स्थित यूएस कोचिग सेंटर में आयोजित समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय गीत से की गई। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल लोगों में एनवाईके के अमृतेश आनंद, प्रकाश क्लब के अध्यक्ष अजीत कुमार बड़े, प्रबिद कुमार, मंगल यादव, राहुल कुमार, विक्की पटेल एवं रवि कुमार आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.