Move to Jagran APP

एनआरसी के खिलाफ माले ने निकाला मार्च

भाकपा (माले) के राष्ट्रीय आह्वान पर मानवाधिकार दिवस के मौके पर शिक्षा के अधिकार और नागरिकता के अधिकार विषय पर नगर में एक मार्च निकाला गया। यह मार्च जगदीशपुर कोतवाली स्थित माले कार्यालय से निकलकर मुख्य बाजार होते हुए वीर कुंवर सिंह किला गेट के समीप पहुंच कर सभा मे तब्दील हो गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 10 Dec 2019 06:44 PM (IST)Updated: Wed, 11 Dec 2019 06:11 AM (IST)
एनआरसी के खिलाफ माले ने निकाला मार्च
एनआरसी के खिलाफ माले ने निकाला मार्च

आरा। भाकपा (माले) के राष्ट्रीय आह्वान पर मानवाधिकार दिवस के मौके पर शिक्षा के अधिकार और नागरिकता के अधिकार विषय पर नगर में एक मार्च निकाला गया। यह मार्च जगदीशपुर कोतवाली स्थित माले कार्यालय से निकलकर मुख्य बाजार होते हुए वीर कुंवर सिंह किला गेट के समीप पहुंच कर सभा मे तब्दील हो गया।

loksabha election banner

माले राज्य कमेटी सदस्य अजीत कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार एनआरसी और सीएबी  के नाम पर राजनीति का एक नया नौटंकी शुरू कर रही है । इनका सीएबी देश को तोड़ने वाला अधिनियम है । इस कानून के माध्यम से सरकार देश की जनता का ध्यान आर्थिक संकट से इतर खींचना चाहती है। युवा नेता कमलेश यादव,कादिर अली और शाहनवाज खान ने कहा कि आज देश के अंदर रोजगार का भारी संकट चल रहा है । सरकार देश के तमाम सरकारी संस्थानों को बेच रही है जिससे रोजगार का भारी संकट बढ़ गया है।   वहीं दूसरी तरफ उच्च शिक्षा  में भारी फीस वृद्धि ने गरीब और कमजोर तबके के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से बेदखल कर देने का रास्ता प्रसस्त कर दिया है।  आज जब देश भर के छात्र - युवा अपने शिक्षा और रोजगार को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं तब सरकार जनता का ध्यान मोड़ने के लिए एनआरसी और सीएबी ला रही है। किसान नेता विनोद कुशवाहा  ने कहा कि देश में किसानों का उत्पादन का सही मूल्य नही मिल पा रहा है।  बिचौलियों ने बाजार पर अवैध कब्जा जमा लिया है जिसकी वजह से महंगाई आसमान छू रही है। प्याज का दाम 100 रुपए किलो से ज्यादा हो जाना इस बात का प्रमाण है  सरकार महंगाई की ओर से जनता का ध्यान खींचने के लिए इन काले कानूनों में उलझाना चाहती है।  मार्च में माले के प्रखंड सचिव विजय ओझा ,वीरेंद्र राम ,राजू राम ,श्रीभगवान यादव ,अभिषेक कुमार ,खालिद सिद्दीकी,धनजीत कुमार ,बृजमोहन राम सहित अन्य माले  कार्यकर्ता शामिल थे।

पीरो संसू के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ भाकपा माले कार्यकताओं ने रोड मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शित किया । भाकपा माले के अंचल सचिव संजय कुमार, किसान नेता सह पूर्व विधायक चन्द्रदीप सिंह, इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य उपाध्यक्ष मनीर आलम,खेमस के सचिव दिनेश्वर राम, व ऐपवा सचिव सीता देवी के संयुक्त नेतृत्व में निकाला गया विरोध मार्च पार्टी कार्यालय से शुरू होकर लोहिया चौक पहुंचा जहां कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । वरिष्ठ नेता दुधनाथ पासवान की अध्यक्षता में जनसभा हुई।

वक्ताओं ने कहा कि एनआरसी कानून देश के नागरिकों के हित में नहीं है । यहां आयोजित जनसभा व विरोध मार्च में माले सचिव संजय कुमार, पूर्व विधायक चन्द्रदीप सिंह, जिला कमेटी सदस्य मनीर आलम, दूधनाथ राम,दिनेश्वर राम, अरूण सिंह, दुदुन सिंह, गोपीचंद राम ,किसान नेता बटेश्वर सिंह यादव, किसुन साव, शिवकुमार राम, इनरदेव यादव, सीता देवी, हरेराम यादव, जवाहर यादव, सनी पासवान, अशोक राम,अविनाश सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, कृष्णा सिंह, चन्देश्वर सिंह, हीरालाल मास्टर, काशीनाथ राम, ललन पासवान, ह्रदया नन्द पासवान, वीरेन्द्र यादव, राम बच्चन सिंह, विनोद कुमार निराला ,राम दयाल सिंह, श्रवण पासवान आदि शामिल थे ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.