क्रिकेट विवाद गोली कांड में सात के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी
जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिगांव गांव स्थित खेल मैदान पर क्रिकेट खेलने को लेकर उपजे विवाद में घटित मारपीट व फायरिग के मामले में प्राथमिकी दर्ज हो गई है।

आरा: जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिगांव गांव स्थित खेल मैदान पर क्रिकेट खेलने को लेकर उपजे विवाद में घटित मारपीट व फायरिग के मामले में प्राथमिकी दर्ज हो गई है। घायल राहुल कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में सात नामजद समेत पांच-छह अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वैसे , पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है। इसे लेकर अंदर ही अंदर दो गुटों के बीच तनाव गहराया गया है। फायरिग में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव निवासी उपेंद्र सिंह के 23 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार, रामबाबू सिंह के 29 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार को गोली लगी है। दोनों रिश्ते में चचेरे भाई लगते है। दूसरी ओर मारपीट में कौरा गांव निवासी संजय सिंह के 18 वर्षीय पुत्र एवं उनके दोस्त साहिल कुमार भी चोटें आई है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप हैं कि शांतिनगर निवासी विशाल यादव, प्रवीण यादव उर्फ मंटू, अरविद यादव, विकास यादव, विवेक यादव, भुटेली यादव एवं अजय यादव समेत पांच-छह अज्ञात लोग हरिगांव बाजार पर आ धमके थे। गाली-गलौज कर धमकाने गले। विशाल यादव व अरविद यादव पिस्टल व कट्टा लिए थे। जिससे फायरिग करने लगे। भुटेली यादव हाथ में तलवार लिए थे, जिससे हमला करने का आरोप है। प्राथमिकी में सभी को आरोपित किया गया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। जगदीशपुर इंस्पेक्टर संजीव कुमार के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी को प्रयास जारी है। मालूम हो कि रविवार को कौंरा गांव के युवक हरिगांव बाजार स्थित मैदान पर घाघा की टीम से मैच खेलने गए हुए थे तभी पूर्व के विवाद को लेकर हमला कर दिया गया था। जिसमें दो को गोली लगी थी।
Edited By Jagran